HPU B. Ed. Entrance Exam 2020 (Answer Key)

Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 2020 (Answer Key)

October 29, 2020

81. 10 रुपये पर 3 पैसे प्रति माह की दर से 4 माह के लिए लगने वाला साधारण ब्याज प्रतिमाह है
(A) 1.08 रुपये
(B) 1.00 रुपये
(C) 1.10 रुपये
(D) 1.20 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. 20 जून, 1837 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरुवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. ए : बी = 2 : 3 और बी : सी = 4 : 3 है तो ए : बी : सी का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 8 : 12 : 9
(B) 3 : 7 : 10
(C) 2 : 7 : 3
(D) 8 : 12 : 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. यदि 84 x 13 = 8, 37 x 13 = 6, 26 x 11 = 6, तो 56 x 22 = ?
(A) 36
(B) 39
(C) 7
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. एक दुकानदार को 400 मीटर कपड़ा 18,000 रुपये में बेचने पर 5 रुपये प्रति मीटर का नुकसान होता है उसका वास्तविक क्रय मूल्य प्रति मीटर ज्ञात करें।
(A) 27 रुपये
(B) 35 रुपये
(C) 50 रुपये
(D) 63 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. सन् 1988 के पश्चात् किस वर्ष का कलेंडर 1988 के समान है?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1993
(D) 1994

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. 7,000 रुपये पर 50/3% प्रति वर्ष की दर से 9 माह के लिए लगने वाला साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।
(A) 750 रुपये
(B) 800 रुपये
(C) 875 रुपये
(D) 925 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. अजय की शादी 9 वर्ष पहले हुई थी। आज उसकी उम्र उसकी शादी के समय की उम्र की 13 गुना है। उसकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 31 वर्ष
(B) 33 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 36 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (*)

89. 3 : 4 का वर्गानुपात है
(A) 1 : 2
(B) 9 : 16
(C) 2 : 1
(D) 3 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. 4950/6 + 112 x 1.75 = ? x 2
(A) 510.5
(B) 505.2
(C) 515.5
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Knowledge of National Commissions/ Committees on Education

91. और व्यस्क शिक्षा कार्यक्रम (NAEP) कब शुरू किया गया था।
(A) 1964
(B) 1972
(C) 1978
(D) 1986

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. ताराचंद समिति ने सिफारिशें दी
(A) छात्रों की अशांति
(B) धार्मिक और नैतिक शिक्षा
(C) शिक्षा का व्यवसायीकरण
(D) माध्यमिक शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. समावेशी शिक्षा से आशय है
(A) विकलांग छात्रों का विशेष शिक्षण
(B) सर्वशिक्षा अभियान
(C) विकलांग एवं सामान्य छात्रों को समान शैक्षिक अवसर
(D) विशिष्ट विद्यालयों में विशेष शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. भारतीय संविधान के ______ में शैक्षिक अवसर का समानीकरण प्रदान किया गया है।
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 25
(C) अनुच्छेद 37
(D) अनुच्छेद 45.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. मूक से आशय है
(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स
(B) मैसिव ऑनलाइन आब्जेक्टिव कोर्स
(C) मैसिव ऑनलाइन औपन कोर्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. शिक्षा समिति की संशोधित राष्ट्रीय नीति के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) राम मूर्ति
(B) मनमोहन सिंह
(C) जनार्धन रेड्डी
(D) मुरली मनोहर जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. एन.पी.ई. दस्तावेज में निम्नलिखित शामिल हैं
(A) तीन भाग
(B) सात भाग
(C) बारह भाग
(D) बीस भाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. दस डिस्पेच के अनुसार अनुदेशन का माध्यम होना चाहिए
(A) कैवल अंग्रेजी
(B) केवल संस्कृत
(C) केवल स्थानीय भाषा
(D) अंग्रेजी और स्थानीय भाषा दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. ऐनी बेसेन्ट ने कई शहरों में विद्यालय खोलने के लिए प्रेरित किया
(A) 19वीं शताब्दी के अंत में
(B) 20वीं शताब्दी के अंत में
(C) 19वीं शताब्दी के प्रारम्भ में
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. सांख्य सिद्धान्त को शिक्षा के रूप में जाना जाता है
(A) ब्राह्मण परिणामवाद
(B) प्रकृति परिणामवाद
(C) ऊपर के दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop