कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड (Paper Code) – B3 Part – 1 अनिवार्य विषय (Compulsory Paper – Aptitude Test)
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 02:00 P.M. – 03:30 P.M.
Click Here To Download Official Answer Key
Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper
- Paper Code – B1 भाषा परीक्षण – हिंदी भाषा (Language Test – English Language)
- Paper Code – B2 सामान्य ज्ञान एवं तार्किक बुद्धि परिक्षण (General Knowledge and Reasoning Test)
- Paper Code – B3 Part – 2 वैकल्पिक विषय – कला वर्ग (Optional Paper – Art Group)
Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
Part – 1 Compulsory Paper – Aptitude Test
1. जब आपके बच्चे सफल होते हैं तो आप कैसा महसूस करते हैं ?
(A) ईष्र्या
(B) स्व-सन्तुष्टि
(C) खुशी
(D) दोषी
Click to show/hide
2. शिक्षण का पहला और मुख्य उद्देश्य है :
(A) शिक्षार्थियों के वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु कौशलों का विकास करना
(B) केवल ज्ञान प्रदान करना
(C) कक्षा में व्याख्यान देना
(D) शिक्षार्थियों से व्यक्तिगत सम्बन्ध रखना
Click to show/hide
3. विद्यालयों में अनुशासनहीनता के लिए उत्तरदायी कारक है :
(A) दोषपूर्ण शिक्षण विधियाँ
(B) अध्यापकों में नेतृत्व की कमी
(C) मूल्यों की कमी
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
4. यदि आप प्रधानाचार्य हैं और विद्यालय में कोई शिक्षक समय पर नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ?
(A) उसको सबके सामने डांटेंगे
(B) उसको कार्यक्रम के बाद मिलने को कहेंगे
(C) उसके उत्तरदायित्व को बतायेंगे
(D) रिपोर्ट उच्च अधिकारियों से करेंगे
Click to show/hide
5. व्याख्यान अधिक प्रभावशाली तरीके से दिया जायेगा अगर शिक्षक :
(A) तैयार किये हुए नोट्स को पढ़ता है।
(B) पहले से अच्छे नोट्स की तैयारी करता।
(C) विद्यार्थियों को चर्चा व विमर्श में व्यस्त रखता है।
(D) प्रभावशाली तरीके से विद्यार्थियों को शिक्षण-अधिगम में व्यस्त रखता है ।
Click to show/hide
6. निम्नलिखित में से क्या शिक्षक के लिए महत्वपूर्ण है ?
(A) कक्षा अनुशासन
(B) शिक्षण के लिए विषयवस्तु
(C) पढ़ने के लिए विद्यार्थियों की तत्परता
(D) शिक्षण का समय विभाग चक्र
Click to show/hide
7. आत्मानुभूति शिक्षक को बचाने में सहायता करती है :
(A) पक्षपात से
(B) रूढ़िवादिता से
(C) अपशब्दों से
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
8. एक शिक्षक का उद्देश्य होना चाहिए :
(A) परीक्षा दबाव के लिए विद्यार्थी की सहायता करना
(B) अध्ययन में विद्यार्थी की सहायता करना
(C) विद्यार्थी को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए सहायता करना
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
9. सीखने में बड़ा बाधक है :
(A) फेल होने का डर
(B) आलोचना का डर
(C) मूर्खतापूर्ण जवाब का डर
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
10. कक्षा सम्प्रेषण होना चाहिए :
(A) शिक्षक केन्द्रित
(B) छात्र केन्द्रित
(C) सामान्य केन्द्रित
(D) पाठ्य-पुस्तक केन्द्रित
Click to show/hide
11. आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं :
(A) इसमें कम उत्तरदायित्व है
(B) यह एक समर्पित व्यवसाय है
(C) इसमें छुट्टियाँ अधिक हैं
(D) यह एक पारिवारिक व्यवसाय है।
Click to show/hide
12. शिक्षण एक प्रक्रिया के रूप में सम्मिलित करता हैं :
(A) विद्यार्थी, शिक्षक एवं विद्यालय
(B) विद्यार्थी, शिक्षक एवं प्रधानाचार्य
(C) विद्यार्थी, शिक्षक एवं पाठ्यक्रम
(D) विद्यार्थी, शिक्षक एवं समाज
Click to show/hide
13. विधायचा विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी शिक्षण की जिस विधि से सम्भव है वह है :
(A) व्याख्यान विधि
(B) वाद-विवाद विधि
(C) पाठ्य-पुस्तक विधि
(D) कहानी कथन विधि
Click to show/hide
14. ‘आप’ शिक्षण कार्य निम्नलिखित में से कहते करना पसन्द करेंगे ?
(A) अपने गाँव या कस्बे में
(B) अपने क्षेत्र में
(C) अपने प्रांत में
(D) देश के किसी भी स्थान में
Click to show/hide
15. सर्वोत्तम शैक्षिक कार्यक्रम वह है जो :
(A) बालक की आश्यकतानुसार बनाया गया
(B) बालक की योग्यतानुसार बनाया गया हो
(C) बालक की रुचि के अनुसार बनाया गया
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
16. छात्रों में स्वअध्ययन का विकास कैसे विकसित किया जा सकता है ?
(A) स्वअध्ययन के महत्व पर, व्याख्यान देना
(B) छात्रों की रुचि के अनुसार पाठ्य सामग्री देना
(C) विद्यालय में स्वअध्ययन हेतु स्थान की व्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
17. शिक्षक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे :
(A) अपने व्यक्तिगत कार्य को
(B) बच्चों को ट्यूशन कक्षाओं के लिए प्रेरित करेंगे
(C) शिक्षण-अधिगम को
(D) विद्यालय स्वच्छता को
Click to show/hide
18. कक्षा में आपकी दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है :
(A) व्यवस्थित फर्नीचर
(B) शिक्षक का कथन (बयान)
(C) शिक्षण सामग्री
(D) नवीन शिक्षण विधियाँ
Click to show/hide
19. शिक्षक के किस गुण की छात्र सर्वाधिक प्रशंसा करते हैं ?
(A) चुस्त और सुन्दरता
(B) मित्रतापूर्ण व्यवहार
(C) हाजिरजवाब
(D) अच्छे आचरण के साथ प्रभावशाली शिक्षण
Click to show/hide
20. यदि कोई छात्र कक्षा में गलत प्रश्न पूछता है। तो आप क्या करेंगे ?
(A) उस पर ध्यान नहीं देंगे
(B) उसे अधिक गृह कार्य देंगे
(C) उसे इनाम देंगे
(D) उसका कारण जानकार उपचारी विधि अपनायेंगे
Click to show/hide
Bed entrance k.u please upload english and science ans. Keys too
Please provide answers to all the questions..
Please provide answerkey of teaching aptitude
Plz pure answer daaliye