K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Part – 2 Art Group Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B3 Part – 2 वैकल्पिक विषय – कला वर्ग  (Optional Paper – Art Group)
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 02:00 P.M. – 03:30 P.M.

Click Here To Download Official Answer Key

Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
Part – 2 Optional Paper – Art Group

 

1. “Wealth of Nations” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) एडम स्मिथ
(C) मार्शल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. भारतीय अर्थव्यवस्था कही जा सकती है :
(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) स्वतन्त्र अर्थव्यवस्था
(D) केन्द्रीय नियोजित अर्थव्यवस्था

3. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) न्यूयॉर्क में
(B) जेनेवा में
(C) वाशिंगटन में
(D) रोम में

4. ‘श्रम दिवस’ प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 5 अप्रैल
(B) 8 दिसम्बर
(C) 22 अगस्त
(D) 1 मई

Read Also ...  KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 - B1 (Teaching Aptitude) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किस दिन पृथ्वी पर सभी स्थान 12 घंटे दिन तथा 12 घंटे की रात का अनुभव करते हैं ?
(A) मई 21
(B) जून 22
(C) मार्च 21
(D) दिसम्बर 22

6. संसार में सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है :
(A) कोटोपैक्सी
(B) फ्यूजीयामा
(C) क्लिया
(D) वेसुवियस

7. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन पर्त अवशोषित करती है :
(A) कॉस्मिक किरणों को
(B) इन्फ्रारेड किरणों को
(C) अल्ट्रावॉयलेट किरणों को
(D) सभी विकिरणों को

8. भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है :
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

9. भारतीय संविधान में “हम भारत के लोग” का प्रयोग कहाँ पर हुआ है ?
(A) नीति-निदेशक तत्व
(B) मौलिक अधिकार
(C) नागरिकता
(D) संविधान की प्रस्तावना

10. भारत में ‘बीबी का मकबरा’ स्थित है :
(A) हैदराबाद में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) औरंगाबाद में
(D) बीजापुर में

11. किस ग्रह को पृथ्वी का ‘जुड़वाँ ग्रह’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) शनि

12. वह महाद्वीप जिससे होकर कर्क, विषुवत एवं मकर तीनों रेखाएँ गुजरती हैं, है :
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका एवं अफ्रीका
(D) दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका एवं एशिया

13. जब नदी मैदान में प्रवेश करती है, तो वह मुड़ जाती है और बड़े मोड़ बनाकर बहती है जो कहलाता है :
(A) बाढ़ का मैदान
(B) विसर्प
(C) चापझील
(D) तटबन्ध

Read Also ...  Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 21 Aug 2021 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से आकार में कौन-सा महाद्वीप सबसे छोटा है ?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया

15. किस तिथि को सूर्य की किरणें मकर रेखा पर सीधी पड़ती हैं ?
(A) 21 जून
(B) 23 सितम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 21 मार्च

16. शैल जिसमें जीवाश्म पाये जाते हैं :
(A) आग्नेय शैल
(B) अवसादी शैल
(C) कायान्तरित शैल
(D) इनमें से कोई नहीं

17. निम्नलिखित में से कौन गर्म जलधारा नहीं है ?
(A) गल्फस्ट्रीम
(B) क्यूरोशियो धारा
(C) लेब्रोडोर धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

18. भारत की दो प्रमुख नदियाँ जो अरब सागर में गिरती हैं :
(A) नर्मदा और तापी
(B) नर्मदा और गोदावरी
(C) गोदावरी और तापी
(D) नर्मदा और कृष्णा

19. निम्नलिखित में से वायुमण्डल की कौन-सी परत रेडियो तरंगों के संचरण में मदद करती है ?
(A) मध्यमण्डल
(B) बाह्यमण्डल
(C) बहिर्मण्डल
(D) समतापमण्डल

20. भारत में स्थित अरावली पर्वत श्रृंखला उदाहरण है :
(A) ज्वालामुखी पर्वत तंत्र का
(B) भ्रंशोत्थ पर्वत तंत्र का
(C) वलित पर्वत तंत्र का
(D) इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!