Click Here To Read This Paper in English Language
181. अमीर खुसरो संगीतकार थे एवं एक
(a) सूफी सन्त
(c) इतिहासकार एवं विद्वान
(b) फारसी तथा हिन्दी लेखक
(d) ये सभी
Click to show/hide
182. बंगाल शासन के प्रथम गवर्नर-जनरल थे
(a) रोबर्ट क्लाइव
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
183. 1918 के अहमदाबाद मज़दूर हड़ताल का नेतृत्व किसने किया ?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) बालगंगाधर तिलक
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Click to show/hide
184. कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) अरुणा आसफ अली
(c) श्रीमती एनी बीसेंट
(d) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
Click to show/hide
185. ‘धर्म जनता के लिए अफीम की तरह है’ यह कथन है :
(a) जर्मी बेन्थम का
(b) टी.एच. ग्रीन का
(c) कार्ल मार्क्स का
(d) लेनिन का
Click to show/hide
186. ‘उदारवाद’ का मूल सिद्धांत है :
(a) सामाजिक न्याय
(b) राष्ट्रवाद
(c) व्यक्तिगत स्वतंत्रता
(d) समानता
Click to show/hide
187. निम्न में से कौन ‘यूनिवर्सल बेसिक इंकम’ को लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है ?
(a) कर्नाटक
(b) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
Click to show/hide
188. इंग्लैण्ड में ‘हाऊस ऑफ कॉमन’ का पहला भारतीय सदस्य कौन बना ?
(a) एस.एन. बनजी
(b) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) जी.के. गोखले
Click to show/hide
189. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के समय भारत में समानान्तर सरकार सर्वप्रथम कहाँ बनाई गई ?
(a) बलिया
(b) बर्दवान
(c) सतारा
(d) मिदनापुर
Click to show/hide
190. ‘सेतुबन्ध’ की रचना किसने की ?
(a) रूद्रसेन द्वितीय
(b) प्रवरसेन द्वितीय
(c) विंध्यशक्ति
(d) बासुदेव
Click to show/hide
191. नेपोलियन एवं पोप के मध्य हुए समझौते को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) इन्डलजेन्स
(b) टाइथ
(c) कानकोर्डट
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
192. भीमबेठका शैलाश्रय स्थल कहाँ स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Click to show/hide
193. पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है ?
(a) सारनाथ अभिलेख
(b) बेसनगर अभिलेख
(c) हाथीगुम्फा अभिलेख
(d) अयोध्या अभिलेख
Click to show/hide
194. फ्रांस में बुओं वंश की स्थापना किसने की थी ?
(a) हेनरी चतुर्थ
(b) हेनरी पंचम
(c) हेनरी सप्तम
(d) हेनरी अष्टम
Click to show/hide
195. ‘लास्ट जजमेंट’ के चित्रकार कौन थे ?
(a) राफेल
(b) माइकलएंजेलो
(c) लियोनार्डो-दा-विंसी
(d) जियतो
Click to show/hide
196. “आधुनिक काल का चाणक्य” किसे कहा जाता है ?
(a) दांते
(b) मांटेस्क्यू
(c) मैक्यावेली
(d) रूसो
Click to show/hide
197. ‘नाइब-ए-मुमलिकत’ का पद किसके शासनकाल में सृजित किया गया था ?
(a) रूकुनुद्दीन फिरोज शाह के
(b) अलाऊद्दीन मसूद शाह
(c) बहराम शाह
(d) आराम शाह
Click to show/hide
198. 2001 से 2011 के मध्य भारत के निम्नलिखित प्रदेशों में किस प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई ?
(a) नागालैण्ड
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) मणिपुर
Click to show/hide
199. संयुक्त राज्य अमेरिका निम्नलिखित राज्यों में कौन राज्य बसन्त कालीन गेहूँ की खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) उत्तरी डकोटा
(b) टेक्सास
(c) नेब्रास्का
(d) कैलिफोर्निया
Click to show/hide
200. ‘वियना काँग्रेस’ का समन्वयक कौन था ?
(a) बिस्मार्क
(b) मेटरनिख
(c) फ्रांसिस प्रथम
(d) ज़ार अलेक्जेन्डर प्रथम
Click to show/hide
Read Also : |
---|