Click Here To Read This Paper in English Language
41. ‘पेन्डेन्टी लाइट’ से तात्पर्य है :
(a) वाद के पूर्व
(b) वाद कालीन
(c) वाद के पश्चात्
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. ‘पैक्टा सन्ट सर्वान्डा’ शब्दावली सम्बन्धित है
(a) हिन्दू विधि से
(b) मुस्लिम विधि से
(c) अन्तर्राष्ट्रीय विधि से
(d) राज्यकीय विधि से
Show Answer/Hide
43. ‘उपमत होना’ से तात्पर्य है :
(a) स्वयं अपनी के रूप में अर्जित करना
(c) अवगत कराना
(b) सत्य के रूप में अभिस्वीकार करना
(d) मूक सहमति देना
Show Answer/Hide
44. “विजिलैन्टिबस एट नॉन डोर्मीइन्टिबस जूरा सब वेनियंट” से तात्पर्य है :
(a) विधि केवल सक्षम लोगों को ही अधिकार देती है।
(b) विधि सुषुप्त लोगों को संरक्षण नहीं देती है।
(c) विधि जागरूक व सुषुप्त दोनों को अधिकार देती है।
(d) विधि जागरूक की सहायता करती है न कि सुषुप्त की।
Show Answer/Hide
45. ‘नोसिटर असोसिस’ से तात्पर्य है :
(a) संविधि का पूर्ण रूप से पढ़ा जाना
(b) विधायिका का आशय
(c) साहचर्येण ज्ञायते
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. ‘एड वेलोरम’ से तात्पर्य है :
(a) मूल्यवान विज्ञापन
(b) मूल्य जुड़ी व्यवस्था
(c) अतिरिक्त मूल्य
(d) मूल्यानुसार
Show Answer/Hide
47. ‘प्रो बोनो पब्लिको’ का अर्थ है :
(a) एक व्यक्ति के मुनाफे के लिए
(b) जनहित में
(c) जहाँ जनता को रोक दिया जाता है।
(d) जहाँ एक समाज लाभ अर्जित कर सकता है।
Show Answer/Hide
48. ‘प्राइमा फेसाई” का अर्थ है :
(a) मुखड़ा प्रथम है।
(b) मुखड़ा महत्त्वपूर्ण नहीं है
(c) प्रथम दृष्ट्या
(d) व्यक्ति के अनुसार
Show Answer/Hide
49. 1780 की न्यायिक योजना का मूल लक्षण निम्नलिखित में से किसके मध्य पृथक्करण का था ?
(a) कार्यपालिका तथा न्यायपालिका कार्यों के मध्य
(b) राजस्व तथा न्यायपालिका कार्यों के मध्य
(c) विधायिका तथा न्यायपालिका कार्यों के मध्य
(d) राजस्व तथा कार्यपालिका कार्यों के मध्य
Show Answer/Hide
50. निम्नांकित में किसने ‘सरकिट कोर्ट’ प्रणाली का अन्त किया था ?
(a) लॉर्ड बैंटिंक ने
(b) लॉर्ड वेलेजली ने
(c) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(d) सर जॉन शोर ने
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में से किस केस में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इम्पे पर न्यायिक हत्या करने का आरोप लगा था ?
(a) सरूप चंद केस में
(b) पटना केस में
(c) कैसीजुरा केस में
(d) नंद कुमार केस में
Show Answer/Hide
52. ब्रिटिश नागरिकों को कम्पनी के दीवानी क्षेत्राधिकार में रखने वाला, ‘ब्लैक एक्ट’, किस वर्ष में पारित किया गया था ?
(a) वर्ष 1833 में
(b) वर्ष 1836 में
(c) वर्ष 1843 में
(d) वर्ष 1884 में
Show Answer/Hide
53. ‘पर इन्क्यूरियम’ का अर्थ है :
(a) अनवधानता के कारण
(c) व्यय उपगत करना
(b) सावधानी के कारण
(d) लाइलाज
Show Answer/Hide
54. निम्नांकित में से किस गवर्नर-जनरल के द्वारा न्यायिक काम के बोझ को अदालतों में कम करने तथा वादों को शीघ्र निपटाने के उद्देश्य से कोर्ट फीस, लगाई गई थी ?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स द्वारा
(b) लॉर्ड मिन्टो द्वारा
(c) लॉर्ड वेलेजली द्वारा
(d) जॉन शोर द्वारा
Show Answer/Hide
55. इलाहाबाद में द्वितीय सदर दीवानी अदालत तथा सदर निजामत अदालत निम्नांकित में से किस गवर्नर-जनरल के द्वारा स्थापित की गई थी ?
(a) विलियम बैन्टिंक्स द्वारा
(b) लॉर्ड वेलेजली द्वारा
(c) जॉन शोर द्वारा
(d) लॉर्ड क्लाइव द्वारा
Show Answer/Hide
56. निम्नांकित में से किस गवर्नर-जनरल ने सदर अदालतों में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति गवर्नर-जनरल की काउंसिल के सदस्यों में से करने की प्रथा को पूर्ण रूप से बंद किया था ?
(a) लॉर्ड वेलेजली द्वारा
(b) लॉर्ड कार्नवालीस द्वारा
(c) लॉर्ड मिन्टो द्वारा
(d) लॉर्ड क्लाइव द्वारा
Show Answer/Hide
57. भारतीय विधि रिपोर्ट अधिनियम प्रथम बार पारित हुआ था :
(a) वर्ष 1874 में
(b) वर्ष 1875 में
(c) वर्ष 1876 में
(d) वर्ष 1877 में
Show Answer/Hide
58. कत्यूरियों की राजधानी का पाण्डुकेश्वर ताम्रपत्र में वर्णित नाम है :
(a) करवीरपुर
(b) कार्तिकेयपुर
(c) टंकणपुर
(d) हर्षपुर
Show Answer/Hide
59. उत्तराखण्ड में राज्यस्तरीय डेयरी प्रशिक्षण संस्थान स्थित है :
(a) देहरादून में
(b) अल्मोड़ा में
(c) लालकुंआ में
(d) हरिद्वार में
Show Answer/Hide
60. सूची-I का सूची-II से मिलान करें और सुमेलित कूट में से सही उत्तर चुनें :
सूची-I (परियोजना) सूची-II (नदी)
A. खमीटा I. टोन्स
B. चीला II. यमुना
C. छिबरो III. शारदा
D. ढालीपुर IV. गंगा
. A B C D
(a) II III IV I
(b) III II I IV
(c) III IV I II
(d) I II III IV
Show Answer/Hide