Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Answer Key)

Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Official Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

41. ‘पेन्डेन्टी लाइट’ से तात्पर्य है :
(a) वाद के पूर्व
(b) वाद कालीन
(c) वाद के पश्चात्
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. ‘पैक्टा सन्ट सर्वान्डा’ शब्दावली सम्बन्धित है
(a) हिन्दू विधि से
(b) मुस्लिम विधि से
(c) अन्तर्राष्ट्रीय विधि से
(d) राज्यकीय विधि से 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. ‘उपमत होना’ से तात्पर्य है :
(a) स्वयं अपनी के रूप में अर्जित करना
(c) अवगत कराना
(b) सत्य के रूप में अभिस्वीकार करना
(d) मूक सहमति देना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. “विजिलैन्टिबस एट नॉन डोर्मीइन्टिबस जूरा सब वेनियंट” से तात्पर्य है :
(a) विधि केवल सक्षम लोगों को ही अधिकार देती है।
(b) विधि सुषुप्त लोगों को संरक्षण नहीं देती है।
(c) विधि जागरूक व सुषुप्त दोनों को अधिकार देती है।
(d) विधि जागरूक की सहायता करती है न कि सुषुप्त की।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. ‘नोसिटर असोसिस’ से तात्पर्य है :
(a) संविधि का पूर्ण रूप से पढ़ा जाना
(b) विधायिका का आशय
(c) साहचर्येण ज्ञायते
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. ‘एड वेलोरम’ से तात्पर्य है :
(a) मूल्यवान विज्ञापन
(b) मूल्य जुड़ी व्यवस्था
(c) अतिरिक्त मूल्य
(d) मूल्यानुसार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. ‘प्रो बोनो पब्लिको’ का अर्थ है :
(a) एक व्यक्ति के मुनाफे के लिए
(b) जनहित में
(c) जहाँ जनता को रोक दिया जाता है।
(d) जहाँ एक समाज लाभ अर्जित कर सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. ‘प्राइमा फेसाई” का अर्थ है :
(a) मुखड़ा प्रथम है।
(b) मुखड़ा महत्त्वपूर्ण नहीं है 
(c) प्रथम दृष्ट्या
(d) व्यक्ति के अनुसार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. 1780 की न्यायिक योजना का मूल लक्षण निम्नलिखित में से किसके मध्य पृथक्करण का था ?
(a) कार्यपालिका तथा न्यायपालिका कार्यों के मध्य
(b) राजस्व तथा न्यायपालिका कार्यों के मध्य
(c) विधायिका तथा न्यायपालिका कार्यों के मध्य
(d) राजस्व तथा कार्यपालिका कार्यों के मध्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्नांकित में किसने ‘सरकिट कोर्ट’ प्रणाली का अन्त किया था ?
(a) लॉर्ड बैंटिंक ने
(b) लॉर्ड वेलेजली ने
(c) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(d) सर जॉन शोर ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्नलिखित में से किस केस में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इम्पे पर न्यायिक हत्या करने का आरोप लगा था ?
(a) सरूप चंद केस में
(b) पटना केस में
(c) कैसीजुरा केस में
(d) नंद कुमार केस में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. ब्रिटिश नागरिकों को कम्पनी के दीवानी क्षेत्राधिकार में रखने वाला, ‘ब्लैक एक्ट’, किस वर्ष में पारित किया गया था ?
(a) वर्ष 1833 में
(b) वर्ष 1836 में
(c) वर्ष 1843 में
(d) वर्ष 1884 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. ‘पर इन्क्यूरियम’ का अर्थ है :
(a) अनवधानता के कारण
(c) व्यय उपगत करना
(b) सावधानी के कारण
(d) लाइलाज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्नांकित में से किस गवर्नर-जनरल के द्वारा न्यायिक काम के बोझ को अदालतों में कम करने तथा वादों को शीघ्र निपटाने के उद्देश्य से कोर्ट फीस, लगाई गई थी ?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स द्वारा
(b) लॉर्ड मिन्टो द्वारा
(c) लॉर्ड वेलेजली द्वारा
(d) जॉन शोर द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. इलाहाबाद में द्वितीय सदर दीवानी अदालत तथा सदर निजामत अदालत निम्नांकित में से किस गवर्नर-जनरल के द्वारा स्थापित की गई थी ?
(a) विलियम बैन्टिंक्स द्वारा
(b) लॉर्ड वेलेजली द्वारा
(c) जॉन शोर द्वारा
(d) लॉर्ड क्लाइव द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्नांकित में से किस गवर्नर-जनरल ने सदर अदालतों में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति गवर्नर-जनरल की काउंसिल के सदस्यों में से करने की प्रथा को पूर्ण रूप से बंद किया था ?
(a) लॉर्ड वेलेजली द्वारा
(b) लॉर्ड कार्नवालीस द्वारा
(c) लॉर्ड मिन्टो द्वारा
(d) लॉर्ड क्लाइव द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भारतीय विधि रिपोर्ट अधिनियम प्रथम बार पारित हुआ था :
(a) वर्ष 1874 में
(b) वर्ष 1875 में
(c) वर्ष 1876 में
(d) वर्ष 1877 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. कत्यूरियों की राजधानी का पाण्डुकेश्वर ताम्रपत्र में वर्णित नाम है :
(a) करवीरपुर
(b) कार्तिकेयपुर
(c) टंकणपुर
(d) हर्षपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. उत्तराखण्ड में राज्यस्तरीय डेयरी प्रशिक्षण संस्थान स्थित है :
(a) देहरादून में
(b) अल्मोड़ा में
(c) लालकुंआ में
(d) हरिद्वार में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. सूची-I का सूची-II से मिलान करें और सुमेलित कूट में से सही उत्तर चुनें :
सूची-I (परियोजना)     सूची-II (नदी)
A. खमीटा                       I. टोन्स
B. चीला                          II. यमुना
C. छिबरो                        III. शारदा
D. ढालीपुर                     IV. गंगा
.      A B C D
(a) II III IV I
(b) III II I IV
(c) III IV I II
(d) I II III IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!