Click Here To Read This Paper in English Language
141. परिशोधित स्पिरिट से परिशुद्ध एल्कोहॉल किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(a) प्रभाजी आसवन
(b) भाप आसवन
(c) स्थिरक्वाथी आसवन
(d) निर्वात आसवन
Show Answer/Hide
142. असंवहनी पौधों में निम्न नहीं पाई जाती :
(a) विभज्योतक कोशिकाएँ
(b) ज़ाइलम वाहिनियाँ
(c) पेरेन्काइमा कोशिकाएँ
(d) बाह्यभित्ति
Show Answer/Hide
143. निम्न रोग का परीक्षण ELISA जाँच द्वारा संभव है :
(a) एड्स
(b) पोलियो
(c) टायफॉयड
(d) कैंसर
Show Answer/Hide
144. अवायवीय श्वसन द्वारा ग्लूकोज़ के एक अणु से ए.टी.पी. के कितने अणु बनते हैं ?
(a) 38
(b) 36
(c) 12
(d) 2
Show Answer/Hide
145. विटामिन B12 का वैज्ञानिक नाम है :
(a) रेटीनॉल
(b) राइबोफ्लेविन
(c) सायनोकोबालमीन
(d) एड्रामिन
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित में से किसका उपयोग बैटरी, लेड ग्लास तथा जंग-रोधक प्राइमर पेंट के निर्माण में लाल वर्णक के रूप में होता है ?
(a) Pb3O4
(b) PbO
(c) PbCrO4
(d) Pb(OH)2
Show Answer/Hide
147. जल शोधक में किसका प्रयोग होता है ?
(a) सूक्ष्मतरंगें
(b) पराबैंगनी किरणें
(c) X-किरणें
(d) अवरक्त किरणें
Show Answer/Hide
148. जनवरी 2019 में प्रिन्ट मीडिया में खोजी पत्रकारिता के लिए ‘रामनाथ गोयंका ऐक्सीलेंस इन जर्नालिज्म एवार्ड’ किसे दिया गया था ?
(a) आनंद कुमार पटेल
(b) सुशान्त कुमार
(c) एस. विजय कुमार
(d) मृदुला चारी
Show Answer/Hide
149. वर्ष 2019 के प्रारंभ में सबसे पहले कौन सा देश पाबुक नाम के तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ ?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया में
(c) श्रीलंका
(d) थाईलैण्ड
Show Answer/Hide
150. 3 से 7 जनवरी 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान किस बीमारी की जागरूकता हेतु धनराशि इकट्ठी की गई ?
(a) एड्स
(b) फेफड़ों का कैंसर
(c) छाती (ब्रेस्ट) का कैंसर
(d) दिल का दौरा
Show Answer/Hide
151. जनवरी 2019 में हुए 76वें ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड’ में किसे चलचित्र (ड्रामा) में सर्वोत्कृष्ट अभिनय के लिए ______ अवार्ड दिया गया ?
(a) ग्लेन क्लोज
(b) लेडी गागा
(c) निकोल किडमैन
(d) रोजमण्ड पाइक
Show Answer/Hide
152. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की ?
(a) रदरफोर्ड
(b) जे.जे. थॉमसन
(c) नील बोर
(d) जेकार्ड
Show Answer/Hide
153. 2019 एएफसी एशियन कप (फुटबॉल) का आयोजन किस देश में किया गया ?
(a) जापान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) भारत
(d) ओमान
Show Answer/Hide
154. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मृणाल सेन जिनका 30 दिसम्बर, 2018 को कोलकत्ता में देहांत हुआ, आयु कितनी थी ?
(a) 89 वर्ष
(b) 91 वर्ष
(c) 93 वर्ष
(d) 95 वर्ष
Show Answer/Hide
155. इसरो के अध्यक्ष ने इसरो कर्मचारियों के नाम नए साल (2019) के संदेश में वर्ष 2019 के लिए कितने स्पेस मिशन का लक्ष्य रखा है ?
(a) 26
(b) 28
(c) 30
(d) 32
Show Answer/Hide
156. एमोस ओज जिनकी मृत्यु 28 दिसम्बर, 2018 को हुई, कौन थे ?
(a) फ्रांसीसी दार्शनिक
(b) इजराइली लेखक
(c) ब्रिटिश समाजशास्त्री
(d) जर्मन संगीतकार
Show Answer/Hide
157. बांग्लादेश में वर्तमान आम चुनावों (संसदीय) के लिए मतदान कब हुआ ?
(a) 28 दिसम्बर, 2018 को
(b) 29 दिसम्बर, 2018 को
(c) 30 दिसम्बर, 2018 को
(d) 1 जनवरी, 2019 को
Show Answer/Hide
158. एक ही आपातकालीन नंबर “112” लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
Show Answer/Hide
159. किस शहर में जनवरी 2019 में ‘वुमेन ऑफ इण्डिया आर्गेनिक फेस्टिवल’ का आयोजन हुआ था ?
(a) नई दिल्ली में
(b) बेंगलूरू में
(c) चंडीगढ़ में
(d) चेन्नई में
Show Answer/Hide
160. केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पहलाज निहलानी की जगह किसने ली ?
(a) अनुपम खेर ने
(b) गजेन्द्र चौहान ने
(c) चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने
(d) प्रसून जोशी ने
Show Answer/Hide