Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Answer Key)

Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Official Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

141. परिशोधित स्पिरिट से परिशुद्ध एल्कोहॉल किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(a) प्रभाजी आसवन
(b) भाप आसवन
(c) स्थिरक्वाथी आसवन
(d) निर्वात आसवन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. असंवहनी पौधों में निम्न नहीं पाई जाती :
(a) विभज्योतक कोशिकाएँ
(b) ज़ाइलम वाहिनियाँ
(c) पेरेन्काइमा कोशिकाएँ
(d) बाह्यभित्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. निम्न रोग का परीक्षण ELISA जाँच द्वारा संभव है :
(a) एड्स
(b) पोलियो
(c) टायफॉयड
(d) कैंसर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. अवायवीय श्वसन द्वारा ग्लूकोज़ के एक अणु से ए.टी.पी. के कितने अणु बनते हैं ?
(a) 38
(b) 36
(c) 12
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. विटामिन B12 का वैज्ञानिक नाम है :
(a) रेटीनॉल
(b) राइबोफ्लेविन
(c) सायनोकोबालमीन
(d) एड्रामिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. निम्नलिखित में से किसका उपयोग बैटरी, लेड ग्लास तथा जंग-रोधक प्राइमर पेंट के निर्माण में लाल वर्णक के रूप में होता है ?
(a) Pb3O4
(b) PbO 
(c) PbCrO4 
(d) Pb(OH)2 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. जल शोधक में किसका प्रयोग होता है ?
(a) सूक्ष्मतरंगें
(b) पराबैंगनी किरणें
(c) X-किरणें
(d) अवरक्त किरणें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. जनवरी 2019 में प्रिन्ट मीडिया में खोजी पत्रकारिता के लिए ‘रामनाथ गोयंका ऐक्सीलेंस इन जर्नालिज्म एवार्ड’ किसे दिया गया था ?
(a) आनंद कुमार पटेल
(b) सुशान्त कुमार
(c) एस. विजय कुमार
(d) मृदुला चारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. वर्ष 2019 के प्रारंभ में सबसे पहले कौन सा देश पाबुक नाम के तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ ?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया में
(c) श्रीलंका
(d) थाईलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. 3 से 7 जनवरी 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान किस बीमारी की जागरूकता हेतु धनराशि इकट्ठी की गई ?
(a) एड्स
(b) फेफड़ों का कैंसर
(c) छाती (ब्रेस्ट) का कैंसर
(d) दिल का दौरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

151. जनवरी 2019 में हुए 76वें ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड’ में किसे चलचित्र (ड्रामा) में सर्वोत्कृष्ट अभिनय के लिए ______ अवार्ड दिया गया ?
(a) ग्लेन क्लोज
(b) लेडी गागा
(c) निकोल किडमैन
(d) रोजमण्ड पाइक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

152. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की ?
(a) रदरफोर्ड
(b) जे.जे. थॉमसन
(c) नील बोर
(d) जेकार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

153. 2019 एएफसी एशियन कप (फुटबॉल) का आयोजन किस देश में किया गया ?
(a) जापान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) भारत
(d) ओमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

154. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मृणाल सेन जिनका 30 दिसम्बर, 2018 को कोलकत्ता में देहांत हुआ, आयु कितनी थी ?
(a) 89 वर्ष
(b) 91 वर्ष
(c) 93 वर्ष
(d) 95 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

155. इसरो के अध्यक्ष ने इसरो कर्मचारियों के नाम नए साल (2019) के संदेश में वर्ष 2019 के लिए कितने स्पेस मिशन का लक्ष्य रखा है ?
(a) 26
(b) 28
(c) 30
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (D)

156. एमोस ओज जिनकी मृत्यु 28 दिसम्बर, 2018 को हुई, कौन थे ?
(a) फ्रांसीसी दार्शनिक
(b) इजराइली लेखक
(c) ब्रिटिश समाजशास्त्री
(d) जर्मन संगीतकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

157. बांग्लादेश में वर्तमान आम चुनावों (संसदीय) के लिए मतदान कब हुआ ?
(a) 28 दिसम्बर, 2018 को
(b) 29 दिसम्बर, 2018 को
(c) 30 दिसम्बर, 2018 को
(d) 1 जनवरी, 2019 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

158. एक ही आपातकालीन नंबर “112” लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

159. किस शहर में जनवरी 2019 में ‘वुमेन ऑफ इण्डिया आर्गेनिक फेस्टिवल’ का आयोजन हुआ था ?
(a) नई दिल्ली में
(b) बेंगलूरू में
(c) चंडीगढ़ में
(d) चेन्नई में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

160. केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पहलाज निहलानी की जगह किसने ली ?
(a) अनुपम खेर ने
(b) गजेन्द्र चौहान ने
(c) चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने
(d) प्रसून जोशी ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!