UK High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Answer Key)

Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Official Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

61. उत्तराखण्ड की स्थापना के पश्चात् इसकी आय में तृतीयक क्षेत्र का योगदान :
(a) स्थिर है।
(b) घट रहा है।
(c) बढ़ रहा है।
(d) अस्थिर है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. निम्नलिखित में से किस एक गवर्नर-जनरल ने प्रथम बार, विधि के अनुसार शासन के सिद्धांत को लागू किया था ?
(a) लॉर्ड हेस्टिग्स ने
(b) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(c) लॉर्ड मिन्टो ने
(d) जॉन शोर ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. देहरादून में स्थापित प्रथम संस्थान है :
(a) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(b) अन्तरिक्ष उपयोग केन्द्र
(c) वन अनुसंधान संस्थान 
(d) भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्न में से कौन सा क्षेप/भ्रंश रेखा लघु हिमालय को महान हिमालय से पृथक करती है ?
(a) मुख्य सीमान्त भ्रंश/क्षेप
(b) ट्रान्स हिमाद्रि भ्रंश/क्षेप
(c) मुख्य केन्द्रीय भ्रंश/क्षेप
(d) हिमालयी अग्रक्षेप/भ्रंश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. उत्तराखण्ड के निम्न जनपदों को उनकी साक्षरता प्रतिशत (2011) के अनुसार आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए : :
(a) उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, हरिद्वार
(b) हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर 
(c) टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, हरिद्वार, उत्तरकाशी
(d) बागेश्वर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) दुधातोली शिखर – गढ़वाल जनपद
(b) भागीरथी नदी – टिहरी बाँध
(c) खतलिंग ग्लेशियर – टिहरी गढ़वाल जनपद
(d) रूपकुण्ड – बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. निम्न में से सर्वोच्च शिखर कौन सा है ? 
(a) नन्दा घुण्टी
(b) पंचाचुली
(c) नन्दाकोट
(d) हरदेवल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. 2011 की जनगणनानुसार अनुसूचित जनजाति का उच्चतम प्रतिशत दर्ज किया गया है
(a) पिथौरागढ़ में
(b) चमोली में
(c) देहरादून में
(d) ऊधमसिंहनगर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. उत्तराखण्ड से कितने राज्यसभा सदस्य चुने जाते हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. उत्तराखण्ड में विधानसभा के कितने सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं ?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) हरिदत्त भट्ट ‘शैलेश’ – लेखक
(b) कालू महरा – स्वतंत्रता सेनानी
(c) के.एस. वाल्दिया – पर्वतारोही
(d) एकता बिष्ट – क्रिकेट खिलाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. उत्तराखण्ड पंचायत राज में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों का प्रतिशत है।
(a) 33
(b) 50
(c) 40
(d) 52

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नांकित में से कौन कुणिन्द नरेशों से सम्बन्धित है ?
(a) विग्रहराज – पृथ्वीराज
(b) धनभूति – अमोघभूति
(c) कृष्णदेवराय – रामराय
(d) अशोकचल्ल – क्राचल्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. उत्तराखण्ड में भारतीय रिजर्व बैंक का उप-कार्यालय स्थापित किया गया था ?
(a) अप्रैल 2002 में
(b) मई 2004 में
(c) जून 2006 में
(d) जुलाई 2007 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) सी.बी.आर.आई. – रुड़की
(b) उच्च न्यायालय – नैनीताल
(c) फूलों की घाटी – चमोली
(d) भैरों घाटी – पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्न में से सुमेलित युग्म चुनें :
(a) सोमेश्वर मन्दिर ताम्रपत्र – पंवार राजवंश
(b) हाटगाँव ताम्रपत्र – चन्दवंश
(c) पाण्डुकेश्वर ताम्रपत्र – गोरखा वंश
(d) तालेश्वर ताम्रपत्र – पर्वताकार (ब्रह्मपुर) राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. उस चन्द राजा का नाम बताइए जिसने खसियाटोला डांडा में आलमनगर नामक राजधानी बसाई
(a) सोमचंद
(b) थोरचंद
(c) बालो कल्याणचंद
(d) रुद्रचंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. श्रीनगर में अपनी राजधानी किसने बनाई थी ? 
(a) मानशाह
(b) अजयपाल
(c) भानुप्रताप
(d) महिपत शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. उस नदी का नाम बताइए जिसको अपनी सीमा बनाने के लिए गढ़वाल और कुमाऊँ के राजा युद्धरत रहते थे : –
(a) काली
(b) पूर्वी रामगंगा
(c) पश्चिमी रामगंगा
(d) कोसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) किरात
(b) खश
(c) जाड
(d) संथाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!