Click Here To Read This Paper in English Language
61. उत्तराखण्ड की स्थापना के पश्चात् इसकी आय में तृतीयक क्षेत्र का योगदान :
(a) स्थिर है।
(b) घट रहा है।
(c) बढ़ रहा है।
(d) अस्थिर है।
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से किस एक गवर्नर-जनरल ने प्रथम बार, विधि के अनुसार शासन के सिद्धांत को लागू किया था ?
(a) लॉर्ड हेस्टिग्स ने
(b) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(c) लॉर्ड मिन्टो ने
(d) जॉन शोर ने
Show Answer/Hide
63. देहरादून में स्थापित प्रथम संस्थान है :
(a) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(b) अन्तरिक्ष उपयोग केन्द्र
(c) वन अनुसंधान संस्थान
(d) भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान
Show Answer/Hide
64. निम्न में से कौन सा क्षेप/भ्रंश रेखा लघु हिमालय को महान हिमालय से पृथक करती है ?
(a) मुख्य सीमान्त भ्रंश/क्षेप
(b) ट्रान्स हिमाद्रि भ्रंश/क्षेप
(c) मुख्य केन्द्रीय भ्रंश/क्षेप
(d) हिमालयी अग्रक्षेप/भ्रंश
Show Answer/Hide
65. उत्तराखण्ड के निम्न जनपदों को उनकी साक्षरता प्रतिशत (2011) के अनुसार आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए : :
(a) उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, हरिद्वार
(b) हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर
(c) टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, हरिद्वार, उत्तरकाशी
(d) बागेश्वर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल
Show Answer/Hide
66. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) दुधातोली शिखर – गढ़वाल जनपद
(b) भागीरथी नदी – टिहरी बाँध
(c) खतलिंग ग्लेशियर – टिहरी गढ़वाल जनपद
(d) रूपकुण्ड – बागेश्वर
Show Answer/Hide
67. निम्न में से सर्वोच्च शिखर कौन सा है ?
(a) नन्दा घुण्टी
(b) पंचाचुली
(c) नन्दाकोट
(d) हरदेवल
Show Answer/Hide
68. 2011 की जनगणनानुसार अनुसूचित जनजाति का उच्चतम प्रतिशत दर्ज किया गया है
(a) पिथौरागढ़ में
(b) चमोली में
(c) देहरादून में
(d) ऊधमसिंहनगर में
Show Answer/Hide
69. उत्तराखण्ड से कितने राज्यसभा सदस्य चुने जाते हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 3
Show Answer/Hide
70. उत्तराखण्ड में विधानसभा के कितने सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं ?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 1
Show Answer/Hide
71. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) हरिदत्त भट्ट ‘शैलेश’ – लेखक
(b) कालू महरा – स्वतंत्रता सेनानी
(c) के.एस. वाल्दिया – पर्वतारोही
(d) एकता बिष्ट – क्रिकेट खिलाड़ी
Show Answer/Hide
72. उत्तराखण्ड पंचायत राज में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों का प्रतिशत है।
(a) 33
(b) 50
(c) 40
(d) 52
Show Answer/Hide
73. निम्नांकित में से कौन कुणिन्द नरेशों से सम्बन्धित है ?
(a) विग्रहराज – पृथ्वीराज
(b) धनभूति – अमोघभूति
(c) कृष्णदेवराय – रामराय
(d) अशोकचल्ल – क्राचल्ल
Show Answer/Hide
74. उत्तराखण्ड में भारतीय रिजर्व बैंक का उप-कार्यालय स्थापित किया गया था ?
(a) अप्रैल 2002 में
(b) मई 2004 में
(c) जून 2006 में
(d) जुलाई 2007 में
Show Answer/Hide
75. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) सी.बी.आर.आई. – रुड़की
(b) उच्च न्यायालय – नैनीताल
(c) फूलों की घाटी – चमोली
(d) भैरों घाटी – पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
76. निम्न में से सुमेलित युग्म चुनें :
(a) सोमेश्वर मन्दिर ताम्रपत्र – पंवार राजवंश
(b) हाटगाँव ताम्रपत्र – चन्दवंश
(c) पाण्डुकेश्वर ताम्रपत्र – गोरखा वंश
(d) तालेश्वर ताम्रपत्र – पर्वताकार (ब्रह्मपुर) राज्य
Show Answer/Hide
77. उस चन्द राजा का नाम बताइए जिसने खसियाटोला डांडा में आलमनगर नामक राजधानी बसाई
(a) सोमचंद
(b) थोरचंद
(c) बालो कल्याणचंद
(d) रुद्रचंद
Show Answer/Hide
78. श्रीनगर में अपनी राजधानी किसने बनाई थी ?
(a) मानशाह
(b) अजयपाल
(c) भानुप्रताप
(d) महिपत शाह
Show Answer/Hide
79. उस नदी का नाम बताइए जिसको अपनी सीमा बनाने के लिए गढ़वाल और कुमाऊँ के राजा युद्धरत रहते थे : –
(a) काली
(b) पूर्वी रामगंगा
(c) पश्चिमी रामगंगा
(d) कोसी
Show Answer/Hide
80. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) किरात
(b) खश
(c) जाड
(d) संथाल
Show Answer/Hide