UK High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Answer Key)

Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Official Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

21. किस वर्ष में मुगल बादशाह शाह आलम के द्वारा कम्पनी को ‘बंगाल की दीवानी’ प्रदान की गई थी ?
(a) 1762 में
(b) 1763 में
(c) 1764 में 
(d) 1765 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नांकित में से कहाँ रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 के द्वारा सुप्रीम कोर्ट सृजित की गई थी ?
(a) बम्बई में
(b) मद्रास में
(c) कलकत्ता में
(d) सूरत में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. बम्बई में भूमि अधिगृहित करने वाले यूरोपीय राष्ट्रों मे पुर्तगाली सर्वप्रथम रहे थे वर्ष –
(a) 1600 में
(b) 1661 में
(c) 1534 में
(d) 1668 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्नलिखित देशों में से किस देश में ‘तक्लामाकन’ मरुस्थल स्थित है ?
(a) मंगोलिया
(b) तजाकिस्तान
(c) चीन
(d) कजाखस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्न में से किस चार्टर (राजपत्र) के अन्तर्गत भारतीय न्यायालयों से इंग्लैण्ड की प्रिवी कौंसिल में अपील करने की शुरुआत की गई थी ?
(a) 1661 के चार्टर के अन्तर्गत
(b) 1753 के चार्टर के अन्तर्गत
(c) 1726 के चार्टर के अन्तर्गत
(d) 1773 के चार्टर के अन्तर्गत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. “लैक्स लोकाई रिपोर्ट” प्रस्तुत की गई थी :
(a) प्रथम विधि आयोग द्वारा
(b) द्वितीय विधि आयोग द्वारा
(c) तृतीय विधि आयोग द्वारा
(d) चतुर्थ विधि आयोग द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. चोल्ट्री कोर्ट मामलों से सम्बन्धित था _______
(a) छोटे-मोटे वादों से
(c) बड़े दीवानी मामलों से
(b) गम्भीर अपराधों से
(d) बड़े दीवानी तथा राजस्व मामलों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. 1772 की न्यायिक योजना के अन्तर्गत स्थापित सदर निजामत अदालत में एक भारतीय जज भी शामिल होता था जिसे कहते थे :
(a) नवाबे अदालत
(b) मुफ्ती की अदालत
(c) दरोगा-ये-अदालत
(d) मौलवी-ए-अदालत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. ‘न्यायमित्र’ वह व्यक्ति है जो स्वेच्छा से अथवा निम्नलिखित में से किसी के आमंत्रण पर न्यायिक कार्यवाहियों में न्यायालय की सहायता करता है :
(a) वादी के
(b) प्रतिवादी के
(c) न्यायालय के
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. ‘रेस इप्सा लोक्यूटर’ सूत्र इंगित करता है :
(a) घटना स्वयं प्रमाण है।
(b) उत्तम प्रभाव वाला कोई मामला
(c) अभिवाक् और सबूत के अनुसार
(d) स्वामिहीन कोई सम्पत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. सूत्र ‘यूबी जस इबी रैमेडियम’ इंगित करता है :
(a) जहाँ अधिकार है, वहाँ उपचार है।
(b) जहाँ अधिकार नहीं है, वहाँ उपचार है।
(c) जहाँ अधिकार है, वहाँ उपचार नहीं भी हो सकता है।
(d) जहाँ उपचार है, वहाँ अधिकार नहीं भी हो सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘उपशमन’ का अर्थ है :
(a) बढ़ा देना
(b) कम कर देना
(c) समझौता करना
(d) दुष्प्रेरण करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. “रेनवाई” का सिद्धांत सम्बन्धित है
(a) व्यक्तिगत अन्तर्राष्ट्रीय विधि से
(b) लोक अन्तर्राष्ट्रीय विधि से .
(c) राज्यकीय विधि से
(d) हिन्दू विधि से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. ‘म्यूटैटिस म्यूटेंडिस’ से तात्पर्य है :
(a) निर्वाह रीति
(b) कार्यप्रणाली
(c) यथावश्यक परिवर्तनों सहित
(d) एक कुप्रथा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. ‘इन्टर एलिया’ से तात्पर्य है :
(a) शक्त्याधीन
(b) किसी व्यक्ति की शक्तियों के बाहर
(c) अन्य बातों के साथ-साथ
(d) स्वयं विधि द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. ‘अधिस्थगन’ से तात्पर्य है :
(a) उधार चुकाने का नैतिक कर्तव्य
(b) उधार चुकाने का विधिक कर्तव्य
(c) एक निश्चित अवधि के लिए ऋणी को भुगतान मुल्तवी रखने का विधिक अधिकार ।
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘अपकरण’ से तात्पर्य है :
(a) अवचार
(b) विधिक कार्य का अनुचित पालन
(c) अविधिक कार्य का उचित पालन
(d) विधिक कार्य का उचित पालन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘इंजूसडेम जेनेरिस’ से तात्पर्य है
(a) उसी प्रकार का
(b) भिन्न प्रकार का
(c) साहचर्य से जानना
(d) विधायिका का आशय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. ‘न्यूडम पैक्टम’ से तात्पर्य है : 
(a) प्रतिफल के साथ
(b) बिना प्रतिफल के
(c) विकृत चित्र
(d) अपराध का भागीदार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. ‘परसोना नान ग्राटा’ शब्दावली का अर्थ है :
(a) किसी देश को स्वीकार योग्य एक व्यक्ति
(b) किसी देश को अस्वीकार योग्य एक व्यक्ति
(c) एक निर्दिष्ट व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!