Click Here To Read This Paper in English Language
81. उत्तराखण्ड क्रान्तिदल की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1976 ई.
(b) 1979 ई.
(c) 1984 ई.
(d) 1989 ई.
Show Answer/Hide
82. निम्न में से कौन सा स्थान उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) मतिपुर – मण्डावर
(b) लाखामण्डल – जौनसार
(c) खलामण्डल
(d) हरिपुर
Show Answer/Hide
83. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन संसद तथा राज्य विधान पालिकाओं की विधायन शक्ति पर नियंत्रण लगाता है ?
(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 245
(c) अनुच्छेद 246
(d) ये सभी अनुच्छेद
Show Answer/Hide
84. जब राष्ट्रपति एक विधेयक को अनुच्छेद 111 के अंतर्गत पुनर्विचार हेतु वापस करते हैं तब वे निम्नलिखित में से किस निषेधाधिकार का प्रयोग करते हैं ?
(a) पूर्ण निषेधाधिकार
(b) सीमित निषेधाधिकार
(c) निलम्बित निषेधाधिकार
(d) पॉकेट निषेधाधिकार
Show Answer/Hide
85. निम्न में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) भारत का राष्ट्रपति राज्य सभा को विघटित कर सकता है।
(b) धन विधेयक केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
(c) मंत्रिपरिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी है।
(d) राज्यपाल को राष्ट्रपति हटा सकता है।
Show Answer/Hide
86. उत्तराखण्ड में अशोक का शिलालेख स्थित है
(a) ऋषिकेश में
(b) हल्द्वानी में
(c) कालसी में
(d) काशीपुर में
Show Answer/Hide
87. लोक सभा के अध्यक्ष का निम्नलिखित में से कौन सा एक कार्य है ?
(a) लोक सभा का विघटन करना।
(b) लोक सभा का स्थगन करना ।
(c) लोक सभा का सत्रावसान करना ।
(d) ये सभाShow Answer/Hide
88. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किसके अधिकारों से सम्बन्धित है ?
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
Show Answer/Hide
89. निम्न में किस देश/देशों में न्यायिक समीक्षा व्यवस्था/प्रणाली है ?
(a) केवल भारत में
(b) केवल ब्रिटेन में
(c) केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में
Show Answer/Hide
90. निम्नांकित में से कौन सा एक सरकार का अंग नहीं है ?
(a) व्यवस्थापिका
(b) कार्यपालिका
(c) न्यायपालिका
(d) निर्वाचन आयोग
Show Answer/Hide
91. भारतीय संविधान के किस संवैधानिक संशोधन ने नगरीय स्थानीय निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया ?
(a) 71वाँ संशोधन
(b) 72वाँ संशोधन
(c) 74वाँ संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से किस न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की व्यवस्था करता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय में
(b) उच्च न्यायालय में
(c) जिला एवं सत्र न्यायालय में
(d) ये सभी
Show Answer/Hide
93. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का नामांकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोक सभा अध्यक्ष
(d) राज्य सभा के सभापति
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन सा विषय संघ सूची में सम्मलित नहीं है ?
(a) रक्षा
(b) विदेशी मामले
(c) अंतर्राज्यीय व्यापार एवं वाणिज्य
(d) कानून एवं व्यवस्था
Show Answer/Hide
95. राष्ट्रपति राज्य सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत करते हैं ?
(a) 12
(b) 2
(c) 6
(d) 10
Show Answer/Hide
96. भारत की संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
(a) भारत का प्रधानमंत्री
(b) संसद का वरिष्ठतम सदस्य
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) राज्य सभा का सभापति
Show Answer/Hide
97. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति का दायित्व कौन सम्भालता है ?
(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) राज्यपाल
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत का उपराष्ट्रपति
(c) भारत का महान्यायाभिकर्ता
(d) भारत का महान्यायवादीShow Answer/Hide
99. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय नागरिकों के लिए सम्पूर्ण देश में समान नागरिक संहिता का प्राविधान किया गया हैं ?
(a) अनुच्छेद 42
(b) अनुच्छेद 43
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 45Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में कौन भारत के राज्यों की सीमा परिवर्तित करने के लिए प्राधिकार रखता है ?
(a) राज्य की सरकार
(b) भारत की संसद
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपतिShow Answer/Hide