UK High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Answer Key)

Uttarakhand High Court ARO, Typist, Translators Exam 2018 (Official Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

161. ऑस्कर-2018 के लिए भारतीय प्रविष्टि हेतु किस फिल्म को नामांकित किया गया ?
(a) बर्फी
(b) विसरनै
(c) न्यूटन
(d) अलीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

162. भारत में किस तिथि से जी एस टी लागू हुआ ?
(a) 1 जुलाई, 2017 से
(b) 8 नवम्बर, 2017 से
(c) 30 जुलाई, 2017 से
(d) 1 मार्च, 2017 से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

163. करतारपर साहिब गरुद्वारा के कॉरीडोर पश्चिमी पंजाब (पाकिस्तान) के किस जिले में स्थित है ?
(a) गुजरांवाला
(b) मियांवाली
(c) लाहौर
(d) नारोवाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

164. भारत की पहली बुलेट ट्रेन किन शहरों के बीच चलेगी ?
(a) नई दिल्ली और वाराणसी
(b) बेंगलूरू और चेन्नई
(c) अहमदाबाद और मुंबई
(d) नई दिल्ली और चंडीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

165. राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(a) 24 जनवरी को
(b) 25 जनवरी को
(c) 20 जनवरी को
(d) 29 जनवरी को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

166. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर नहीं रहे ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) बिमल जालान
(c) मोंटेक सिंह आहलुवालिया
(d) उर्जित पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

167. वर्ष 2020 ओलंपिक खेल किस शहर में आयोजित किए जाएंगे ?
(a) टोक्यो में
(b) पेरिस में
(c) लॉस एंजिल्स में
(d) लंदन में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

168. रेणुकाजी डैम मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट के लिए कितने राज्यों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) चार
(b) सात
(c) तीन
(d) छ:

Show Answer/Hide

Answer – (D)
हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व नई दिल्ली

169. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया ऑन-लाइन अभियान कौन सा है ?
(a) वर्ल्ड-वेब वुमैन
(b) वंडर-वर्ल्ड वुमैन
(c) वेब-वाइड वुमैन
(d) वेब-वंडर वुमैन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

170. भारतीय कृषि में योगदान के लिए प्रथम वर्ल्ड एग्रीकल्चर प्राइज’ किसे प्रदान किया गया ?
(a) पी. साईनाथ को
(b) एम.एस. रंधावा को
(c) एम.एस. स्वामीनाथन को
(d) जी. नम्मालवर को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

171. किसे यूनीसेफ द्वारा भारत की सबसे पहली ‘यूथ एंबेसेडर’ बनाया गया है ?
(a) हिमा दास को
(b) पी.वी. सिन्धु को
(c) सायना नेहवाल को
(d) विनेश फोगाट को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

172. “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” कब मनाया जाता है ?
(a) 28 जनवरी को
(b) 28 मार्च को
(c) 28 फरवरी को
(d) 28 अप्रैल को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

173. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड के राज्यपाल नहीं रहे ?
(a) मार्गरेट अल्वा
(b) नित्यानन्द स्वामी
(c) बी.एल. जोशी
(d) सुरजीत सिंह बरनाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

174. ग्लोबल सोलर काउंसिल का पहला भारतीय अध्यक्ष कौन बना ?
(a) नवीन कुमार
(b) कीर्ति रंजन
(c) सुरेश कुमार
(d) प्रणव आर. मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

175. मिशन “इन्द्रधनुष” किस से संबंधित है ?
(a) शहरीकरण से
(b) प्रतिरक्षण से
(c) स्वास्थ्य एवं सफाई से

(d) ग्रामीण भारत के पुनरुद्धार से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

176. भारत के किस राज्य में गंगाजल प्रोजक्ट शुरू किया गया ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

177. भारतीय पैनोरमा फिल्म उत्सव 2019 किस शहर में आयोजित किया गया ?
(a) मुम्बई में
(b) नई दिल्ली में
(c) गोवा में
(d) हैदराबाद में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

178. ‘अढ़ाई-दिन-का-झोपड़ा’ निर्माण कराया था
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

179. कुतुबुद्दीन के शासन काल में राजधानी थी :
(a) दिल्ली
(b) मुल्तान
(c) लाहौर
(d) सिंध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

180. किसके शासन काल में तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ की रचना की ?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!