Click Here To Read This Paper in English Language
101. निम्न में से किस देश के संविधान से भारत के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार लिया गया है ?
(a) आयरलैण्ड
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कनाडा
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Show Answer/Hide
102. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची संबंधित है
(a) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के सम्बन्ध के संदर्भ में प्राविधान से
(b) शपथ के प्रारूप से
(c) आधिकारिक भाषाओं से
(d) दल-बदल कानून से
Show Answer/Hide
103. कम्प्यूटर नेटवर्क में एल.ए.एन. (लैन) का तात्पर्य है :
(a) लार्ज एरिया नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c) लॉजिकल एरिया नेटवर्क
(d) लोकल आर्ट नेटवर्क
Show Answer/Hide
104. इन्टरनेट में प्रत्येक होस्ट कम्प्यूटर के पास होता है :
(a) एक समान आई.पी. एड्रेस
(b) एक यूनिक 15 अंकों की संख्या
(c) एक यूनिक आई.पी. एड्रैस
(d) एक सामान्य नाम तथा संख्या
Show Answer/Hide
105. निम्न में से कौन एक ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पैकेज नहीं है ?
(a) रेड-हैट लाइनक्स
(b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(c) एडोब पेजमेकर
(d) ओपेन ऑफिस
Show Answer/Hide
106. इण्टरनेट प्रौद्योगिकी में डी.एन.एस. का तात्पर्य है :
(a) डायनामिक नेम सिस्टम
(b) डाटा नेम सिस्टम
(c) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
(d) डोमेन नेम सिस्टम
Show Answer/Hide
107. लोक सभा की मीटिंग चलाए रखने के लिए गणपूर्ति होती है
(a) लोक सभा के कुल सदस्यों के 1/10 सदस्य
(b) लोक सभा के कुल सदस्यों के 1/5 सदस्य
(c) लोक सभा के कुल सदस्यों के 1/6 सदस्य
(d) लोक सभा के कुल सदस्यों के 1/8 सदस्य
Show Answer/Hide
108. रैम में ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना कहलाता है :
(a) स्पूलिंग
(b) बूटिंग
(c) सेविंग
(d) बफरिंग
Show Answer/Hide
109. एक उच्च गति की स्मृति युक्ति, सी.पी.यू. में प्रक्रिया के दौरान अस्थायी भण्डारण हेतु प्रयुक्त होती है, कहलाती है :
(a) एक रजिस्टर
(b) एक बस
(c) एक डाटाबस
(d) बैकसाइड बस
Show Answer/Hide
110. यू.आर.एल. से तात्पर्य है
(a) यूनिवर्सल रिकार्ड लोकेटर
(c) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर
(b) यूनिफार्म रिकार्ड लोकेटर
(d) यूनिवर्सल रिसोर्स लैंग्वेज
Show Answer/Hide
111. एम.एस.वर्ड डाक्यूमेंट में अंतिम क्रिया को परिवर्तित करने हेतु शार्टकट कुँजी क्या है ?
(a) कंट्रोल +Y
(b) कंट्रोल +U
(c) कंट्रोल + X
(d) कंट्रोल + Z
Show Answer/Hide
112. ऑफिस 2007 में एम.एस. वर्ड डाक्यूमेन्ट की फाइल का एक्सटेन्शन होता है :
(a) .ppt
(b) .docx
(c) .txt
(d) .xls
Show Answer/Hide
113. कौन सा प्रोटोकाल, विभिन्न होस्ट को ई-मेल की सुविधा प्रदान करता है ?
(a) FTP (एफ.टी.पी.)
(b) SNMP (एस.एन.एम.पी.)
(c) TELNET (टेलनेट)
(d) SMTP (एस.एम.टी.पी.)
Show Answer/Hide
114. साफ्टवेयर, जो आपको वेब पेज देखने की आज्ञा देता है, कहलाता है :
(a) एम.एस.ऑफिस
(b) इन्टरप्रेटर
(c) वेब ब्राउजर
(d) प्रचालन तंत्र
Show Answer/Hide
115. एस.क्यू.एल. से तात्पर्य है :
(a) सेलेक्टेड क्वेरी लैंग्वेज
(b) स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज
(c) स्पेशल क्वेश्चन लेशन
(d) स्ट्रक्चर्ड क्विक लैंग्वेज
Show Answer/Hide
116. निम्न में से क्या कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है ?
(a) सी.पी.यू.
(b) निवेश इकाई
(c) मॉनीटर
(d) ए.एल.यू.
Show Answer/Hide
117. एक मेगाबाइट ___________ के बराबर है।
(a) 1024 किलोबाइट
(c) 1024 टेराबाइट
(b) 1024 बाइट
(d) 1024 गीगाबाइट
Show Answer/Hide
118. किस अस्थायी भाग में टेक्स्ट एवं अन्य डाटा को भंडारित कर, बाद में किसी अन्य स्थान में चिपकाते हैं ?
(a) रोम (आर.ओ.एम.)
(b) हार्डडिस्क
(c) क्लिपबोर्ड
(d) सीडी-रोम (सीडी-आर.ओ.एम.)
Show Answer/Hide
119. एक प्रकाश वर्ष समतुल्य है :
(a) 11.103 x 1015 मीटर
(b) 9.461 x 1015 मीटर
(c) 23.642 x 1015 मीटर
(d) 18.236 x 1015 मीटर
Show Answer/Hide
120. सामान्य प्रकाश की तरंगदैर्यों का सही क्रम है :
(a) हरा > नीला > पीला
(b) पीला > नीला > हरा
(c) पीला > हरा > नीला
(d) नीला > पीला > हरा
Show Answer/Hide