101. ______ क्रांति से भारत, विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया है।
(A) हरित
(B) श्वेत
(C) लाल
(D) नीली
Show Answer/Hide
102. वर्ष 2019 में, चाय की किस कंपनी ने भारत में अभी तक सबसे महंगी चाय की पेशकश की है?
(A) टाटा टी
(B) टीबॉक्स
(C) सोसाइटी टी
(D) डन्कन्स टी
Show Answer/Hide
103. जुलाई 2019 में निम्नलिखित में से किसे यूनाइटेड किंग्डम का प्रधान मंत्री चुना गया है?
(A) जेरेमी हंट
(B) एरि शैप्रियो
(C) बोरिस जॉन्सन
(D) थेरेसा मे
Show Answer/Hide
104. निम्नलिखित में से कौन ‘टूर डी फ्रांस’ 2019 का विजेता है?
(A) जेरेंट थॉमस
(B) क्रिस फ्रूम
(C) स्टीवन क्रुइस्विक
(D) ईगन बरनेल
Show Answer/Hide
105. किस राष्ट्र ने 2019 विश्व जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं (वर्ल्ड एकैटिक चैम्पियनशिप) का आयोजन किया था?
(A) चीन
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) रूस
Show Answer/Hide
106. 2019 के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत में किस शहर की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) लखनऊ
Show Answer/Hide
107. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को कितने घटकों में विभाजित किया गया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer/Hide
108. जन्म और मृत्यु के पंजीकरण का अधिनियम, वर्ष ______ में लागू किया गया था।
(A) 1964
(B) 1969
(C) 1972
(D) 1981
Show Answer/Hide
109. कराधान कानून संशोधन अधिनियम, 2017 ने ______ से स्वच्छ ऊर्जा उपकर को प्रतिस्थापित किया है।
(A) स्वच्छ हवा उपकर
(B) पर्यावरणीय उपकर
(C) जीएसटी (GST) प्रतिपूर्ति उपकर
(D) स्थिरता प्रतिपूर्ति उपकर
Show Answer/Hide
110. 2019 के अनुसार, भारत के किस राज्य की शहरी जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
111. भारत में किस राज्य ने सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत की थी?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
112. संविधान के ______ संशोधन के ज़रिए भारत में आर्थिक आरक्षण’ पारित किया गया है।
(A) 101
(B) 102
(C) 103
(D) 104
Show Answer/Hide
113. किस वर्ष में संविधान का संशोधन सर्वप्रथम किया गया था?
(A) 1947
(B) 1951
(C) 1953
(D) 1957
Show Answer/Hide
114. निम्नलिखित में से कौन ग्राम पंचायत की सर्वप्रथम महिला सरपंच हैं?
(A) शहनाज़ खान
(B) सुषमा भदु
(C) छवि राजावत
(D) आरती देवी
Show Answer/Hide
115. ______ भारत का सर्वप्रथम डिजिटल पंचायत वार्ड है।
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Show Answer/Hide
116. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, पश्चिमी घाट का सर्वोच्य शिखर है?
(A) अनाइमुडी
(B) मीसपुलिमाला
(C) मसिनागुड़ी
(D) वागमोन
Show Answer/Hide
1117. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, लघुतर हिमालय में पर्वत की सबसे लंबी पर्वतमाला है?
(A) धौलाधार पर्वतमाला
(B) महाभारत पर्वतमाला
(C) पीर पंजाल पर्वतमाला
(D) शिवालिक पर्वतमाला
Show Answer/Hide
118. ______ , यूरेशियाई प्लेट एवं भारतीय प्लेट के टकराव पर, सिकुड़न के परिणामस्वरूप निर्मित लंबवत घाटियां हैं।
(A) रिड्जस
(B) रेंजस
(C) क्रेटर
(D) डन्स
Show Answer/Hide
119. ______, प्राचीन विशाल एकीकृत महाद्वीप (सुपर कॉन्टीनेंट) पैंजिया का दक्षिणी भाग है जिसके उत्तरी भाग में अंगारा भूमि स्थित है।
(A) यूरेशियाई प्लेट
(B) टेथिस सागर
(C) भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट
(D) गोंडवाना भूमि
Show Answer/Hide
120. प्रायद्वीपीय पहाड़ी मैदान (पठार) की एक अनोखी विशेषता, काली मिट्टी का क्षेत्र है, जिसे ______ कहते हैं।
(A) छोटानागपुर पठार
(B) दक्कन ट्रैप
(C) सिंगुर पठार
(D) रोहतास पठार
Show Answer/Hide
Ah ki answer key chahiye
AA
Please ans key ah sent me
BG ka answer key chahiye
AG ki answer key chahiye
AG ki answer key send pls
Answer key of AC set (evening shift)
Ah ki answer key set (evening shift)
Bahut achchhi website hai sir ji, aap logo ka bahut bahut dhanyawaad