उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET – Preliminary Eligibility Test) का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर, 2023 को दो पालियों में सम्पन्न कराई गई। यहाँ पर UPSSSC PET 2023 के 29 अक्टूबर, 2023 के द्वितीय पाली का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध कराया गया हैं।
UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) conducted the Preliminary Eligibility Test (PET) for the recruitment process of government jobs in Uttar Pradesh. This exam was conducted on 29th October, 2023 in two shifts. Here UPSSSC PET 2023, 29 October 2nd shift question paper along with answer key has been provided.
परीक्षा | UPSSSC PET Exam Paper 2023 |
विषय | सामान्य अध्ययन (General Knowledge) |
परीक्षा तिथि |
29 October, 2023 (Evening Shift) |
कुल प्रश्न | 100 |
पेपर सेट | NP1 |
UPSSSC PET Exam 29 Oct 2023 (2nd Shift)
(Answer Key)
1. Fill in the blank with correct preposition :
I have never looked on a face that was so devoid ________ feeling.
(A) by
(B) in
(C) at
(D) of
Click to show/hide
2. Give synonym of underlined word:
He sat there disparaging about the legal system.
(A) Praising
(B) Criticizing
(C) Lecturing
(D) Belittling
Click to show/hide
3. Give one word for :
The original inhabitants of a country.
(A) Strangers
(B) Aliens
(C) Citizen
(D) Aborigines
Click to show/hide
Read the following paragraph and answer the following questions : (Q. 4 and 5)
In the United States someone legally becomes an adult when they turn 18 years old. At 18, U.S. citizens can vote. They can also serve in the military and go fight in wars for the country. An 18-year old can also buy cigarettes and other tobacco products, but 18- year-olds cannot buy alcoholic beverages. People in the U.S. need to wait until they are 21 to be able to do that.
At the age of 18, people can legally live on their own, work, and get married. However, turning 18 doesn’t mean everyone is ready to take on adult responsibilities. At the age of 18, most people are just graduating from high school. Many will go to college. Some young people choose to go to college far from their homes and live in dormitories. Others pick a college close to home and stay with their parents to save money. Yet others will choose to live on their own. Legally, a parent does not have to provide for their child when the child’ turns 18.
4. Which is correct from the followings with reference to U.S. ?
(A) Children must leave their parents even after 18,
(B) Children must live with their parents even after 18.
(C) All are incorrect.
(D) Children may live with their parents even after 18.
Click to show/hide
5. In U.S., what is the minimum age required to join military ?
(A) 18
(C) 19
(B) 16
(D) 17
Click to show/hide
6. एक घड़ी सुबह 8 बजे सेट की जाती है । घड़ी 24 घंटे में 10 मिनट आगे बढ़ जाती है । जब दूसरे दिन घड़ी दोपहर 1 बजे का समय बताती है तो वास्तविक समय क्या होगा ?
(A) 12 बजकर 47 मिनट
(B) 12 बजकर 45 मिनट
(C) 12 बजकर 46 मिनट
(D) 12 बजकर 48 मिनट
Click to show/hide
7. यदि शब्दों को डिक्शनरी के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो अंतिम से दूसरे स्थान पर क्या आएगा ?
1. Spastically
2. Spasmatic
3. Spasticity
4. Spastic
5. Spasmodical
(A) Spastically
(B) Spastic
(C) Spasmatic
(D) Spasmodical
Click to show/hide
8. कबूतरों की एक पंक्ति में, सभी उत्तर की ओर मुख किए हुए हैं, P1 बाएँ छोर से 9वें स्थान पर है और P2 दाएँ छोर से 12वें स्थान पर है । P1 और P2 के बीच तीन मोर हैं । P1 और P3, P4 से समान दूरी पर हैं । ज्ञात कीजिए कि पंक्ति में कितने कबूतर हैं ।
(A) 18
(B) 15
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) 4
Click to show/hide
9. एक कूट भाषा में, PERMUTATION को IBKFRMXMFLG लिखा जाता है । उस भाषा में PUBLICSECTOR को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) IRVEFVLBVMLK
(B) ICUFEVLBVNLK
(C) IRUEFVLBVMLK
(D) ICUFEVLBVMLJ
Click to show/hide
10. प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं। ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों या सामान्य कारण के प्रभाव हो सकते हैं। इनमें से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है । दोनों कथनों को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर विकल्प इन दोनों कथनों के बीच संबंध को सही ढंग से दर्शाता है।
कथन :
I. सरकार ने भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
II. राज्य सरकार ने अन्य राज्यों के छात्रों को राज्य के मेडिकल कॉलेजों की सीटों के लिए आवेदन करने से रोक दिया है।
(A) दोनों कथन I और II किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं ।
(B) कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है ।
(C) दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं।
(D) कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है।
Click to show/hide
11. हाल ही में, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बाल देखभाल संस्थानों की वास्तविक समय में निगरानी के निर्बाध निरीक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन सी एप्लीकेशन विकसित की है ?
(A) MCTS
(B) MAA
(C) MCH
(D) MASI
Click to show/hide
12. हाल ही में, भारत और निम्नलिखित में से किस देश के नेताओं ने जलवायु महत्त्वाकांक्षा, डीकार्बोनाइजेशन और स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग बढ़ाने और पार्टियों के यूएनएफसीसीसी सम्मेलन के 28वें सत्र से सार्थक परिणाम प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
(B) सिंगापुर
(C) जापान
(D) नेपाल
Click to show/hide
13. ________ ने एनईपी 2020 समारोह के तीसरे वर्ष के अवसर पर विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करने के साथ-साथ भारतीय सांकेतिक भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संसाधनों के सह-विकास के लिए एनआईओएस (NIOS) के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए।
(A) सीबीएसई (CBSE)
(B) आईएसएलआरटीसी (ISLRTC)
(C) एनसीईआरटी (NCERT)
(D) आईआईएससी (IISC)
Click to show/hide
14. भारत सरकार ने 2030 तक ऊर्जा मिश्रण में की हिस्सेदारी 15% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा हैं।
(A) सौर ऊर्जा
(B) प्राकृतिक गैस
(C) जल विद्युत
(D) कोयला
Click to show/hide
15. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में भारत में प्रशिक्षुता पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने के लिए NAPS (नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम) में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) लॉन्च किया है ?
(A) श्री पीयूष गोयल
(B) श्री धर्मेंद्र प्रधान
(C) श्री रमेश पोखरियाल
(D) श्री बी. बी. आर. सुब्रह्मण्यम
Click to show/hide
16. गुइलेन – बैरी सिंड्रोम के मामलों में वृद्धि के कारण निम्नलिखित में से किस देश ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की ?
(A) इजराइल
(B) म्यांमार
(C) जिम्बाब्वे
(D) पेरू
Click to show/hide
17. भारत के निम्नलिखित में से किस रेलवे स्टेशन को यूनेस्को का एशिया पैसिफिक सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार मिला है ?
(A) काचीगुडा रेलवे स्टेशन, तेलंगाना
(B) हावड़ा रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
(C) बायकुला रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र
(D) गुंतकल रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश
Click to show/hide
18. सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में स्थित लोकप्रिय पहाड़ी किले का नाम बताएँ जिसे “दी ईगल्स नेस्ट” के नाम से जाना जाता है ।
(A) कासा किला
(B) शिवनेरी किला
(C) रंगाना किला
(D) तोरणा किला
Click to show/hide
19. हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्केला हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है जो भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में UDAN योजना के तहत एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा है ?
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मणिपुर
(D) छत्तीसगढ़
Click to show/hide
20. संयुक्त राज्य अमेरिका के निम्नलिखित में से किस राज्य ने अक्टूबर महीने को “हिंदू विरासत माह” घोषित किया है ?
(A) फ्लोरिडा
(B) सैन फ्रांसिस्को
(C) ओहायो
(D) जॉर्जिया
Click to show/hide