उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 31 मई 2015 को आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 2015 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam Paper 2015 with Answer Key Available Here.
Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 31 May, 2015 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 80
UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2015
भाग — I: हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता
1. ‘योगदान’ में कौंन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव
Click To Show Answer/Hide
2. ‘उच्छवास’ का सही संधि-विच्छेद है।
(a) उच् + श्वास
(b) उच् + छवास
(c) उत् + श्वास
(d) उत् + छवास
Click To Show Answer/Hide
3. जो हर समय अपना मतलब साधता हो, उसे क्या कहा जाता है?
(a) परमार्थी
(b) स्वार्थी
(c) स्वारथी
(d) मतलबी
Click To Show Answer/Hide
4. ‘बहिर्मुखी’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) बहिर्
(b) बहिर
(c) बहिस
(d) बहि
Click To Show Answer/Hide
5. निम्न में से कौन-सा वाक्य मिश्रवाक्य नहीं है?
(a) एक विज्ञान गोष्ठी हुई जिसमें अनेक वक्ता बोले।
(b) वह परिश्रमी ही नहीं वरन् ईमानदार भी है।
(c) मैने एक पुस्तक खरीदी जो नई है।
(d) यह वही बच्चा है जिसे बैल ने मारा।
Click To Show Answer/Hide
6. “साहित्य जनता की चित्तवृत्तियों का संचित प्रतिबिंब है।” यह उक्ति किसकी है?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) महावीर प्रसाद
(c) नगेन्द्र
(d) रामचन्द्र शुक्ल
7. ‘मर्यादा’ किस युग की प्रसिद्ध पंत्रिंका थी?.
(a) भारतेन्दु युग
(b) छायावाद युग
(c) द्विवेदी युग
(d) छायावादोत्तर युग
Click To Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित करें।
a. भक्ति ही ज्ञानहि नहिं कछु भेदा 1. अज्ञेय
b. हम राज्य लिए मरते हैं 2. बिहारी
c. ये उपमान मैले हो गए हैं 3. मैथिलीशरण गुप्त
d. बतरस लालच लाल की 4. तुलसीदास
. a b c d
(a) 1 3 2 4
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 1 2
(d) 4 1 2 3
Click To Show Answer/Hide
निर्देशः (प्रश्न संख्या 9 तथा 10) निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द चुने।
9. कृतज्ञ
(a) कृतघ्न
(b) अभ्यस्त
(c) सम्पादित
(d) कर्तव्य
Click To Show Answer/Hide
10. संकीर्ण
(a) उत्कीर्ण
(b) उदार
(c) विकीर्ण
(d) अनुदार
Click To Show Answer/Hide
निर्देशः (प्रश्न संख्या 11 तथा 12) निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द चुनें।
11. मृगधर
(a) सिंह
(b) चंद्रमा
(c) शिव
(d) मयूर
Click To Show Answer/Hide
12. पराग
(a) भारती
(b) फूल
(c) सुगंध
(d) सुकुमार
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 13 से 15) : नीचे दिए गए शब्द के लिए | अर्थव्यंजक चार-चार विकल्प दिए गए है। सर्वाधिक उपयुक्त अर्थव्यंजक विकल्प चुनकर लिखें।
13. गयन्द
(a) बड़ा घोड़ा
(b) जंगली भैंसा .
(c) गैंडा
(d) बड़ा हाथी
Click To Show Answer/Hide
14. मूढ़चेता
(a) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
(b) आलसी
(c) मूर्ख
(d) दूसरों को मूर्ख बनाने वाला
Click To Show Answer/Hide
15. प्रायोगिक
(a) जिसका प्रयोग कई वस्तुओं के योग से किया जाए
(b) जिसका पहले प्रयोग किया जा चुका हो
(c) जिसका प्रयोग भविष्य में हो
(d) जिसका नित्य प्रयोग किया जाए
16, “खिली हुई हवा आई फिरकी सी आई, चल गई?-पंक्ति में अलंकार है।
(a) उपमा
(b) अनुप्रास
(c) संभावना
(d) उत्प्रेक्षा
Click To Show Answer/Hide
17. ‘पापी मनुज भी आज मुख से, राम नाम निकालते” इसं काव्य-पंक्ति में अलंकार है।
(a) विरोधाभास
(b) दृष्टान्त
(c) विभावना
(d) उदाहरण
Click To Show Answer/Hide
18. शान्त रस का स्थायीभाव है
(a) निर्वेद
(b) रति
(c) श्रृंगार
(d) ग्लानि
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 19 से 22): निम्नलिखित वाक्यों में उनके प्रथम तथा अन्तिम अंश संख्या 1 और 6 के अन्तर्गत दिए गए है। बीच वाले चार अंश (य), (र), (ल), (व) के अन्तर्गत बिना क्रम हैं। चारों अंशों को उचित क्रमानुसार व्यवस्थित कर उचित विकल्प चुनें।
19.
1. कुल मिलाकर आत्मरक्षा
(य) की रपट तथा पुलिस अधिकारियों की
(र) बातों से यही निष्कर्ष सामने आता है कि
(ल) छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सुरक्षा के तरीकों में
(व) के मामले में महिला आयोग
6. निपुण किया जाता है।
(a) ल य र व
(b) र ल व य
(c) व य र ल
(d) य र ल व
Click To Show Answer/Hide
20.
1. तब चेचक के समानांतर
(य) एक और बीमारी थी-गौशीतला,
(र) इसका शिकार हो जाता है और उसके
(ल) आम धारणा थी कि बीमार गाय का दूध पीने वाला
(व) प्रायः यह रोग गाय के थनों में होता है,
6. हाथों में छोटे घाव व फुसियाँ हो जाती है।
(a) य र ल व
(b) य व ल र
(c) य ल र व
(d) य र व ल
21.
1. देश में संतुलित क्षेत्रीय विकास
(य) केन्द्र सरकार द्वारा उन उद्यमों में,
(र) योजनागत और योजनेतर संसाधनों द्वारा
(ल) सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों के जरिए
(व) की प्रगति का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण
6. सीधे निवेश किया जाना है
(a) व ल य र
(b) य ल र व
(c) व ल र य
(d) र व य ल
Click To Show Answer/Hide
22.
1. राज्यों को विभिन्न योजनाओं के लिए
(य) जो संसाधन दिए जाते है
(र) योजना आयोग के माध्यम से
(ल) देश के विभिन्न भागों का
(व), उनका उद्देश्य
6. संतुलित क्षेत्रीय विकास करना है।
(a) व य ल र
(b) र य व ल
(c) य ल व र
(d) ल व य र
Click To Show Answer/Hide