101. भारत की संचित निधि का संरक्षक कौन है ?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) वित्त आयोग
Show Answer/Hide
102. अनुमान समिति का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 5 वर्ष
Show Answer/Hide
103. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपाधियों के उन्मूलन से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद-16
(b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-18
(d) अनुच्छेद-19
Show Answer/Hide
104. भारतीय संविधान के निम्न में कौन से अनुच्छेदों को ‘स्वर्ण त्रिभुज’ कहा जाता है ?
(a) 11, 12, 13
(b) 16, 17, 18
(c) 14, 19, 21
(d) 18, 19, 20
Show Answer/Hide
105. निम्न में से कौन सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(a) डॉस
(b) यूनिक्स
(c) विंडोज-10
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
106. निम्न में से कौन सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?
(a) कम्पाइलर
(b) गूगल
(c) एमएस-ऑफिस
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
107. वह सॉफ्टवेयर जो आपको वेबपेज दिखाता है, उसे कहते हैं :
(a) एमएस-ऑफिस
(b) वेब ब्राउजर
(c) जावा
(d) विन्डोज
Show Answer/Hide
108. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति पर लगाये जाने वाले महाभियोग प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद-59
(b) अनुच्छेद-60
(c) अनुच्छेद-61
(d) उपरोक्त सभी अनुच्छेद
Show Answer/Hide
109. जब कोई कम्प्यूटर नेटवर्क से जुड़ता है, तो वह प्राप्त करता है :
(a) आई.पी. एड्रेस
(b) वेब एड्रेस
(c) मैक एड्रेस
(d) कम्प्यूटर एड्रेस
Show Answer/Hide
110. डिवाइस जो डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में बदलता है वह ______ है
(a) एक पैकेट
(b) एक मॉडम
(c) एक इम्यूलेटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
111. निम्न में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषाएँ हैं ?
1. जावा
2. एमएस-वर्ड
3. एमएस-ऑफिस
4. सी++
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 4
(d) 4 तथा 3
Show Answer/Hide
112. एक गीगा बाइट निम्न में से किसके बराबर है ?
(a) 1024 बाइट
(b) 1024 किलो बाइट
(c) 1024 मेगा बाइट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. निम्न में से कौन सी कम्प्यूटर स्मृति नॉन-वोलाटाइल है ?
(a) रोम (ROM)
(b) रैम (RAM)
(c) कैश
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
114. निम्न में से कौन कम्प्यूटर सिस्टम में प्रेजेन्टेशन बनाने हेतु प्रयोग होता है ?
(a) एमएस-वर्ड
(b) एमएस-एक्सल
(c) एमएस-पावर-पॉइन्ट
(d) एमएस-एक्सेस
Show Answer/Hide
115. निम्न में से कौन कम्प्यूटर सिस्टम के दिमाग के रूप में जाना जाता है ?
(a) कन्ट्रोल यूनिट (नियंत्रण इकाई)
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) अर्थमेटिक लैंग्वेज यूनिट
(d) कैश मेमोरी यूनिट
Show Answer/Hide
116. निम्न में से कौन सी भाषा स्टैटिक वेबपेज बनाने के लिए प्रयुक्त होती है ?
(a) फोटोशॉप
(b) सी++
(c) एच.टी.एम.एल.
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
117. इनमें से कौन पाँच तल वाले कम्पलीट बाइनरी ट्री के नोड की संख्या है ?
(a) 15
(b) 25
(c) 75
(d) 63
Show Answer/Hide
118. निम्न में से कौन दसरे कम्प्यूटर सिस्टम में अनधिकृत प्रवेश के लिए जाना जाता है ?
(a) हैकिंग
(b) इन्क्रिप्शन
(c) डिक्रिप्शन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
119. निम्न में से कौन सर्च इन्जन हैं ?
1. गूगल
2. फेसबुक
3. एमएस-ऑफिस
4. बिंग
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 4
(d) 3 तथा 4
Show Answer/Hide
120. निम्न में से कौन कम्प्यूटर की पैरिफेरल डिवाइसे हैं?
1. प्लोटर
2. कंट्रोल यूनिट
3. स्कैनर
4. ए.एल.यू.
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 3 तथा 4
Show Answer/Hide
Question 119 is incorrect
Sahi hai
Q121. Ans should be B Register
Question 59 incorrect
नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.
ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.
Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।