UKPSC RO/ ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Official Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारम्भिक परीक्षा-2021 (UKPSC RO/ARO (Account) Exam -2021) का आयोजन दिनांक 01 अगस्त 2021 को किया गया था। उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारम्भिक परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC RO/ARO (Review Officer (Samiksha Adhikari)/Assistant Review Officer (Sahayak Samiksha Adhikari)) (Account) Exam – 2021. UKPSC RO/ARO (Account) Exam Paper held on 01 August, 2021. UKPSC RO/ARO (Account) Exam Paper 2021 with Answer Key Available here. 

Exam – UKPSC RO/ARO (Account) Exam – 2021
Organiser –
UKPSC
Paper Set – D

Total Question – 150
Date – 01 August 2021

Uttarakhand RO / ARO (Account) Exam 2021
(Official Answer Key)

भाग – I

1. मुगल एवं चन्द वंश के सम्बन्धों के बारे में किस पुस्तक में वर्णन मिलता है ?
(a) जहाँगीरनामा
(b) बाबरनामा
(c) अकबरनामा
(d) नुस्खा-ए-दिलकुशा

2. निम्न में से कौन एक सुमेलित नहीं है ?
.     नाम       –   कार्यक्षेत्र
(a) बिशनी देवी – स्वतंत्रता सेनानी
(b) दीपा देवी – सामाजिक कार्यकर्ता
(c) गौरा देवी – पर्यावरण हितैशी
(d) तुलसी देवी – राजनीतिक कर्मी

3. निम्नलिखित में से किसने गोरखों से कुमाऊँ की सत्ता प्राप्त की?
(a) हैनरी रैमसे
(b) ई.गार्डनर
(c) ट्रेल
(d) लुशिंग्टन

4. निम्नलिखित में कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
वन्यजीव विहार – जनपद
(a) गोविन्द – उत्तरकाशी
(b) अस्कोट – पिथौरागढ़
(c) बिनसर – अल्मोड़ा
(d) सोना – चमोली

Read Also ...  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ARO, Typist, Translators Exam Paper 2014 (AnswerKey)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)
(पौड़ी गढ़वाल)

5. ‘अल्मोड़ा अखबार’ का प्रकाशन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था ?
(a) 1870
(b) 1871
(c) 1878
(d) 1879

6. भारतीय सैन्य अकादमी किस वर्ष देहरादून में स्थापित की गयी ?
(a) 1919
(b) 1925
(c) 1932
(d) 1948

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)
10 December 1932

7. उत्तराखण्ड के चम्पावत जनपद में निम्न में से कौन सी झील अवस्थित है?
(a) श्यामलाताल
(b) तड़ागताल
(c) चोराबाड़ी ताल
(d) डोडीताल

8. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी “वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना” सम्बन्धित है –
(a) पर्यटन से
(b) चिकित्सा से
(c) प्राथमिक शिक्षा से
(d) प्रति प्रवास से

9. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी के उद्गम क्षेत्र में सर्वाधिक हिमानियाँ अवस्थित है ?
(a) यमुना
(b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा
(d) पिण्डर

10. कत्यूरी वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) सोमचन्द
(b) वासुदेव
(c) थोरचन्द
(d) जयदेव

11. ‘टिहरी राज्य प्रजामण्डल’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1935
(b) 1937
(c) 1939
(d) 1941

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)
23 जनवरी, 1939 को देहरादून में

12. लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स की छावनी किस वर्ष स्थापित की गयी?
(a) 1858
(b) 1869
(c) 1877
(d) 1887

13. गढ़वाल क्षेत्र के किस स्थान पर सन् 1843 में चाय की फैक्ट्री लगाई गयी?
(a) हवलबाग
(b) लोहबा
(c) गडोली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Read Also ...  उत्तराखंड नायब तहसीलदार परीक्षा Pre Exam 2010

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ब्रिटिश गढ़वाल में जिला प्रशासन किसके अधीन था ?
(a) जिलाधीश
(b) कलेक्टर
(c) कमिश्नर
(d) डिप्टी कमिश्नर

15. निम्न में से कौन सा उत्तराखण्ड का कृषि उपकरण नहीं है ?
(a) कुटला
(b) हल
(c) माया
(d) करबोजा

16. किस वर्ष कुमायूँ परिषद् की स्थापना की गई थी ?
(a) 1908
(b) 1912
(c) 1916
(d) 1920

17. राजा प्रद्युम्न शाह द्वारा ब्रिटिश सहायता से गोरखाओं को किस वर्ष युद्ध में हराया गया था ?
(a) सन् 1803
(b) सन् 1815
(c) सन् 1822
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

18. “बिखौती मेला” उत्तराखण्ड में किस हिन्दी माह में मनाया जाता है ?
(a) बैसाख
(b) आषाढ़
(c) मार्गशीर्ष
(d) फाल्गुन

19. उत्तराखण्ड में उच्च शिखरीय पादप शोध-संस्थान निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है ?
(a) श्रीनगर
(b) पौड़ी
(c) तुंगनाथ
(d) हल्द्वानी

20. प्राचीन समय में उत्तराखण्ड के असिंचित भूमि को कहा जाता था –
(a) इजर
(b) तलाऊं
(c) उपराऊ
(d) इनमें से कोई नहीं

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!