UKPSC Advocate General's ROARO Exam Paper 27 March 2022 (Answer Key)

UKPSC Advocate General’s RO/ARO Exam Paper 27 March 2022 (Official Answer Key)

121. निम्न में से कौन सी स्मृति का सबसे कम एक्सेस समय होता है ?
(a) कैश
(b) रजिस्टर
(c) मैग्नेटिक डिस्क
(d) मुख्य स्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. निम्न में से कौन सा आधारभूत कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का नहीं है ?
(a) स्मृति (मेमोरी) प्रबन्धन
(b) इनपुट/आउटपुट प्रबन्धन
(c) प्रक्रिया प्रबन्धन
(d) वायरस से सुरक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. निम्न में से कौन सबसे तेज संचरण माध्यम है ?
(a) यूटीपी तार
(b) फाइबर ऑप्टिक तार
(c) को-ऐक्सियल तार
(d) इथरनेट तार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर प्रोसेसर से नहीं है ?
(a) डूअल कोर
(b) आई सेवन
(c) सेलरॉन
(d) एन्ड्रॉयड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. निम्न में से कौन मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ?
1. एमएस डॉस
2. यूनिक्स
3. जेनिक्स
4. विन्डोज एनटी
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 4
(c) 1 तथा 3
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. पेट्रोल की गुणवत्ता निर्भर करती है
(a) सीटेन संख्या पर
(b) स्वर्ण संख्या पर
(c) आवोगाद्रो संख्या पर
(d) ऑक्टेन संख्या पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. फलों में पायी जाने वाली शर्करा है
(a) ग्लूकोज
(b) सुक्रोज
(c) फ्रक्टोज
(d) गैलेक्टोज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. हमारे रक्त के हीमोग्लोबिन में कौन सा तत्त्व संरचनात्मक भाग है ?
(a) ताँबा
(b) कैल्शियम
(c) आयरन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. हीरा और ग्रेफाइट हैं ।
(a) समावयवी
(b) समस्थानिक
(c) बहुलक
(d) अपरूपी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. विद्युत का विद्युतरोधी है
(a) ताँबा
(b) रेशम
(c) मानव शरीर
(d) एल्युमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. दो सजातीय चुम्बकीय ध्रुव ______ करते हैं।
(a) एक-दूसरे का प्रतिकर्षण
(b) एक-दूसरे का आकर्षण
(c) पहले एक-दूसरे का आकर्षण फिर प्रतिकर्षण
(d) न तो आकर्षण और न ही प्रतिकर्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. निम्नलिखित में से कौन सी एक आदर्श गैस है ?
(a) नियॉन
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) अमोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. पेनिसिलिन है
(a) विटामिन
(b) हॉर्मोन
(c) प्रतिजैविक
(d) दर्दनाशक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. मानव शरीर में रक्त के छनने की प्रक्रिया से, मूत्र का निर्माण कहाँ (किस अंग में) होता है ?
(a) पैंक्रियास (अग्न्याशय)
(b) मूत्राशय
(c) वृक्क (किडनी)
(d) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. चाय का ‘लाल-किट्ट’ रोग है
(a) कवक रोग
(b) शैवाल रोग
(c) जीवाणु रोग
(d) विषाणु रोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. निम्नलिखित में से कौन सा मच्छर जनित रोग नहीं है ?
(a) फाइलेरिया
(b) स्लीपिंग सिकनेस (निद्रा रोग)
(c) मलेरिया
(d) डेंग बखार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. टेलीफोन के आविष्कारक कौन थे ?
(a) अलेकजेन्डर फ्लेमिंग
(c) जे.जे.आर. मैक्लियोड
(b) फ्रेडरिक बैन्टिंग
(d) अलेकजेन्डर ग्राहम बेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. आँख की रेटिना में उपस्थित संवेदनशील कोशिका कहलाती है :
(a) रॉड्स एवं कोन्स
(b) कोन्स व कॉर्टेक्स
(c) रॉड्स
(d) कोन्स व फोविया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. निम्नलिखित में से किसकी कमी से रतौंधी होती है ?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. प्रकाश (प्रदीप्ति) मापने की मानक अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SIU) क्या है ?
(a) ओम
(b) केल्विन
(c) लक्स
(d) ऐम्पियर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7 Comments

    • नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.

  1. ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
    iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.

    • Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
      एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!