121. निम्न में से कौन सी स्मृति का सबसे कम एक्सेस समय होता है ?
(a) कैश
(b) रजिस्टर
(c) मैग्नेटिक डिस्क
(d) मुख्य स्मृति
Show Answer/Hide
122. निम्न में से कौन सा आधारभूत कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का नहीं है ?
(a) स्मृति (मेमोरी) प्रबन्धन
(b) इनपुट/आउटपुट प्रबन्धन
(c) प्रक्रिया प्रबन्धन
(d) वायरस से सुरक्षा
Show Answer/Hide
123. निम्न में से कौन सबसे तेज संचरण माध्यम है ?
(a) यूटीपी तार
(b) फाइबर ऑप्टिक तार
(c) को-ऐक्सियल तार
(d) इथरनेट तार
Show Answer/Hide
124. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर प्रोसेसर से नहीं है ?
(a) डूअल कोर
(b) आई सेवन
(c) सेलरॉन
(d) एन्ड्रॉयड
Show Answer/Hide
125. निम्न में से कौन मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ?
1. एमएस डॉस
2. यूनिक्स
3. जेनिक्स
4. विन्डोज एनटी
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 4
(c) 1 तथा 3
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
126. पेट्रोल की गुणवत्ता निर्भर करती है
(a) सीटेन संख्या पर
(b) स्वर्ण संख्या पर
(c) आवोगाद्रो संख्या पर
(d) ऑक्टेन संख्या पर
Show Answer/Hide
127. फलों में पायी जाने वाली शर्करा है
(a) ग्लूकोज
(b) सुक्रोज
(c) फ्रक्टोज
(d) गैलेक्टोज
Show Answer/Hide
128. हमारे रक्त के हीमोग्लोबिन में कौन सा तत्त्व संरचनात्मक भाग है ?
(a) ताँबा
(b) कैल्शियम
(c) आयरन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
129. हीरा और ग्रेफाइट हैं ।
(a) समावयवी
(b) समस्थानिक
(c) बहुलक
(d) अपरूपी
Show Answer/Hide
130. विद्युत का विद्युतरोधी है
(a) ताँबा
(b) रेशम
(c) मानव शरीर
(d) एल्युमिनियम
Show Answer/Hide
131. दो सजातीय चुम्बकीय ध्रुव ______ करते हैं।
(a) एक-दूसरे का प्रतिकर्षण
(b) एक-दूसरे का आकर्षण
(c) पहले एक-दूसरे का आकर्षण फिर प्रतिकर्षण
(d) न तो आकर्षण और न ही प्रतिकर्षण
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से कौन सी एक आदर्श गैस है ?
(a) नियॉन
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) अमोनिया
Show Answer/Hide
133. पेनिसिलिन है
(a) विटामिन
(b) हॉर्मोन
(c) प्रतिजैविक
(d) दर्दनाशक
Show Answer/Hide
134. मानव शरीर में रक्त के छनने की प्रक्रिया से, मूत्र का निर्माण कहाँ (किस अंग में) होता है ?
(a) पैंक्रियास (अग्न्याशय)
(b) मूत्राशय
(c) वृक्क (किडनी)
(d) यकृत
Show Answer/Hide
135. चाय का ‘लाल-किट्ट’ रोग है
(a) कवक रोग
(b) शैवाल रोग
(c) जीवाणु रोग
(d) विषाणु रोग
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन सा मच्छर जनित रोग नहीं है ?
(a) फाइलेरिया
(b) स्लीपिंग सिकनेस (निद्रा रोग)
(c) मलेरिया
(d) डेंग बखार
Show Answer/Hide
137. टेलीफोन के आविष्कारक कौन थे ?
(a) अलेकजेन्डर फ्लेमिंग
(c) जे.जे.आर. मैक्लियोड
(b) फ्रेडरिक बैन्टिंग
(d) अलेकजेन्डर ग्राहम बेल
Show Answer/Hide
138. आँख की रेटिना में उपस्थित संवेदनशील कोशिका कहलाती है :
(a) रॉड्स एवं कोन्स
(b) कोन्स व कॉर्टेक्स
(c) रॉड्स
(d) कोन्स व फोविया
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में से किसकी कमी से रतौंधी होती है ?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K
Show Answer/Hide
140. प्रकाश (प्रदीप्ति) मापने की मानक अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SIU) क्या है ?
(a) ओम
(b) केल्विन
(c) लक्स
(d) ऐम्पियर
Show Answer/Hide
Question 119 is incorrect
Sahi hai
Q121. Ans should be B Register
Question 59 incorrect
नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.
ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.
Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।