UKPSC Advocate General's ROARO Exam Paper 27 March 2022 (Answer Key)

UKPSC Advocate General’s RO/ARO Exam Paper 27 March 2022 (Official Answer Key)

81. उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) एच.डी. देवगौड़ा
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) चन्द्रशेखर
(d) राजीव गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जनपद से ‘बीज बचाओ आन्दोलन’ की शुरुआत हुई थी ?
(a) अल्मोड़ा
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) पिथौरागढ़
(d) टिहरी-गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. किसने कहा कि, “भारतीय संविधान वकीलों के लिए स्वर्ग है”?
(a) आईवर जेनिंग्स
(b) हैरोल्ड लास्की
(c) जी. ऑस्टिन
(d) डी.डी. बसु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. संविधान सभा की ‘मौलिक अधिकार उपसमिति’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) के.एम. मुन्शी
(b) सरदार पटेल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जे.बी. कृपलानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों को संविधान में शामिल करने का सुझाव किसने दिया था ?
(a) बी.एन. राव
(b) के.एम. मुन्शी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) बी.आर. अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(a) एस.पी. सेन वर्मा
(b) सुकुमार सेन
(c) आर.के. त्रिवेदी
(d) टी.एन. शेषन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. कुमायूँ में चन्द वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(a) कल्याण चन्द
(b) सोम चन्द
(c) अपूर्व चन्द
(d) वीर चन्द

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. समान नागरिक संहिता का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(a) अनुच्छेद-41
(b) अनुच्छेद-42
(c) अनुच्छेद-43
(d) अनुच्छेद-44

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत न्यायिक पुनरीक्षण का प्रावधान दिया गया है ?
(a) अनुच्छेद-10
(b) अनुच्छेद-11
(c) अनुच्छेद-12
(d) अनुच्छेद-13

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. ‘ग्राम सभा’ का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(a) अनुच्छेद-243(बी)
(b) अनुच्छेद-243(सी)
(c) अनुच्छेद-243(डी)
(d) अनुच्छेद-243(ई)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. प्रश्नकाल व संसद के सदन की कार्यवाही प्रारम्भ होने के बीच के समय को क्या कहते हैं ?
(a) प्रस्ताव काल
(b) शून्य काल
(c) निजी विधेयक काल
(d) विधायी काल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. सर्वोच्च न्यायालय अन्तर्राज्यीय जल-विवाद के मामलों की सुनवाई भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत करता है ?
(a) अनुच्छेद-261
(b) अनुच्छेद-262
(c) अनुच्छेद-263
(d) अनुच्छेद-264

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. लोक अदालतों को किस संवैधानिक संशोधन द्वारा वैधानिक मान्यता दी गई ?
(a) 43वें संशोधन
(b) 44वें संशोधन
(c) 45वें संशोधन
(d) 46वें संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (*)
42वें संशोधन

94. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल को राज्य मन्त्रिमंडल से उसके विनिर्णयों की सूचना प्राप्त करने का अधिकार है ?
(a) अनुच्छेद-166
(b) अनुच्छेद-167
(c) अनुच्छेद-168
(d) अनुच्छेद-169

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. अन्तर्राज्यीय परिषद् को 1990 में किस आयोग की सिफारिश पर स्थापित किया गया ?
(a) प्रथम प्रशासकीय सुधार आयोग
(b) योजना आयोग
(c) सरकारिया आयोग
(d) विधि आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्न में से कौन से अधिकार विदेशियों के लिए भारतीय संविधान में प्रदान किये गये हैं ?
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) कानून के समक्ष समानता का अधिकार
(c) जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. संविधान के अनुसार राज्य विधानमण्डल के उच्च सदन को कौन स्थापित अथवा निरस्त कर सकता है ?
(a) राज्य के राज्यपाल
(b) भारतीय राष्ट्रपति
(c) राज्य विधान सभा
(d) भारतीय संसद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. प्रधानमंत्री कार्यालय को विभाग का दर्जा किस वर्ष में दिया गया ?
(a) 1960 में
(b) 1961 में
(c) 1962 में
(d) 1963 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-280 किस विषय से सम्बन्धित है ?
(a) निर्वाचन आयोग
(b) मानव अधिकार आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) पिछड़ा वर्ग आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्न में भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची दल-बदल विरोध अधिनियम के प्रावधानों से सम्बन्धित है ?
(a) दसवीं अनुसूची
(b) आठवीं अनुसूची
(c) पाँचवीं अनुसूची
(d) द्वितीय अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7 Comments

    • नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.

  1. ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
    iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.

    • Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
      एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!