81. उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) एच.डी. देवगौड़ा
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) चन्द्रशेखर
(d) राजीव गांधी
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जनपद से ‘बीज बचाओ आन्दोलन’ की शुरुआत हुई थी ?
(a) अल्मोड़ा
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) पिथौरागढ़
(d) टिहरी-गढ़वाल
Show Answer/Hide
83. किसने कहा कि, “भारतीय संविधान वकीलों के लिए स्वर्ग है”?
(a) आईवर जेनिंग्स
(b) हैरोल्ड लास्की
(c) जी. ऑस्टिन
(d) डी.डी. बसु
Show Answer/Hide
84. संविधान सभा की ‘मौलिक अधिकार उपसमिति’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) के.एम. मुन्शी
(b) सरदार पटेल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जे.बी. कृपलानी
Show Answer/Hide
85. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों को संविधान में शामिल करने का सुझाव किसने दिया था ?
(a) बी.एन. राव
(b) के.एम. मुन्शी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) बी.आर. अम्बेडकर
Show Answer/Hide
86. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(a) एस.पी. सेन वर्मा
(b) सुकुमार सेन
(c) आर.के. त्रिवेदी
(d) टी.एन. शेषन
Show Answer/Hide
87. कुमायूँ में चन्द वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(a) कल्याण चन्द
(b) सोम चन्द
(c) अपूर्व चन्द
(d) वीर चन्द
Show Answer/Hide
88. समान नागरिक संहिता का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(a) अनुच्छेद-41
(b) अनुच्छेद-42
(c) अनुच्छेद-43
(d) अनुच्छेद-44
Show Answer/Hide
89. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत न्यायिक पुनरीक्षण का प्रावधान दिया गया है ?
(a) अनुच्छेद-10
(b) अनुच्छेद-11
(c) अनुच्छेद-12
(d) अनुच्छेद-13
Show Answer/Hide
90. ‘ग्राम सभा’ का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(a) अनुच्छेद-243(बी)
(b) अनुच्छेद-243(सी)
(c) अनुच्छेद-243(डी)
(d) अनुच्छेद-243(ई)
Show Answer/Hide
91. प्रश्नकाल व संसद के सदन की कार्यवाही प्रारम्भ होने के बीच के समय को क्या कहते हैं ?
(a) प्रस्ताव काल
(b) शून्य काल
(c) निजी विधेयक काल
(d) विधायी काल
Show Answer/Hide
92. सर्वोच्च न्यायालय अन्तर्राज्यीय जल-विवाद के मामलों की सुनवाई भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत करता है ?
(a) अनुच्छेद-261
(b) अनुच्छेद-262
(c) अनुच्छेद-263
(d) अनुच्छेद-264
Show Answer/Hide
93. लोक अदालतों को किस संवैधानिक संशोधन द्वारा वैधानिक मान्यता दी गई ?
(a) 43वें संशोधन
(b) 44वें संशोधन
(c) 45वें संशोधन
(d) 46वें संशोधन
Show Answer/Hide
42वें संशोधन
94. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल को राज्य मन्त्रिमंडल से उसके विनिर्णयों की सूचना प्राप्त करने का अधिकार है ?
(a) अनुच्छेद-166
(b) अनुच्छेद-167
(c) अनुच्छेद-168
(d) अनुच्छेद-169
Show Answer/Hide
95. अन्तर्राज्यीय परिषद् को 1990 में किस आयोग की सिफारिश पर स्थापित किया गया ?
(a) प्रथम प्रशासकीय सुधार आयोग
(b) योजना आयोग
(c) सरकारिया आयोग
(d) विधि आयोग
Show Answer/Hide
96. निम्न में से कौन से अधिकार विदेशियों के लिए भारतीय संविधान में प्रदान किये गये हैं ?
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) कानून के समक्ष समानता का अधिकार
(c) जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
97. संविधान के अनुसार राज्य विधानमण्डल के उच्च सदन को कौन स्थापित अथवा निरस्त कर सकता है ?
(a) राज्य के राज्यपाल
(b) भारतीय राष्ट्रपति
(c) राज्य विधान सभा
(d) भारतीय संसद
Show Answer/Hide
98. प्रधानमंत्री कार्यालय को विभाग का दर्जा किस वर्ष में दिया गया ?
(a) 1960 में
(b) 1961 में
(c) 1962 में
(d) 1963 में
Show Answer/Hide
99. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-280 किस विषय से सम्बन्धित है ?
(a) निर्वाचन आयोग
(b) मानव अधिकार आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) पिछड़ा वर्ग आयोग
Show Answer/Hide
100. निम्न में भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची दल-बदल विरोध अधिनियम के प्रावधानों से सम्बन्धित है ?
(a) दसवीं अनुसूची
(b) आठवीं अनुसूची
(c) पाँचवीं अनुसूची
(d) द्वितीय अनुसूची
Show Answer/Hide
Question 119 is incorrect
Sahi hai
Q121. Ans should be B Register
Question 59 incorrect
नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.
ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.
Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।