UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (History)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। इतिहास (History) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – इतिहास (History)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019

Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – History

 

1. मोहनजोदड़ो जिले में स्थित है।
(a) मॉन्टगोमरी
(b) लाहौर
(c) लरकाना
(d) लायलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. वैदिक साहित्य का प्राचीनतम ग्रंथ कौन सा है ?
(a) ऋग्वेद
(b) उपनिषद
(c) सूत्र
(d) महाकाव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ऋग्वैदिक काल का सर्वशक्तिमान देवता था
(a) अग्नि
(b) सोम
(c) इन्द्र
(d) वरुण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. राजत्व की दैवी उत्पत्ति का सिद्धान्त प्रथम बार पाया जाता है।
(a) ऋग्वैदिक साहित्य में
(b) उत्तर वैदिक साहित्य में
(c) जैन साहित्य में
(d) बौद्ध साहित्य में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. हिरण्य कर था।
(a) सेवा कर
(b) बिक्री कर
(c) कृषि कर
(d) धार्मिक कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. वराहमिहिर ने प्रसिद्ध ग्रंथ लिखा
(a) अर्थशास्त्र
(b) मृच्छकटिकम
(c) शुक्रनीतिसार
(d) वृहतसंहिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. क्षत्रप किसके अधीन प्रान्तीय क्षत्रप थे ?
(a) कुषाण
(b) शक
(c) इन्डो-ग्रीक
(d) पल्लव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. अशोक के शासनकाल में धर्म व नैतिकता का अधिकारी कौन था ?
(a) महामात्र
(b) धर्म महामात्र
(c) राजुक
(d) पुलिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘कादम्बरी’ किसने लिखी ?
(a) हर्षवर्धन
(b) कालिदास
(c) बाणभट्ट
(d) शीलभद्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जैन धर्म का प्रथम तीर्थंकर कौन था ?
(a) महावीर स्वामी
(b) अरिष्टनेमि
(c) ऋषभदेव
(d) पार्श्वनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. तीसरी बौद्ध महासभा किसके सभापतित्व में हुई थी ?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) मोगल्लिपुत्त तिष्य
(d) अश्वघोष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ‘मुद्राराक्षस’ किसने लिखी ?
(a) कालिदास
(b) विशाखदत्त
(c) कौटिल्य
(d) पतंजलि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. कलिंग राजा खारवेल की मेघवाहन वंशावली किस राजवंश से सम्बन्धित थी ?
(a) चेदि
(b) सेन
(c) कदम्ब
(d) एहोम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘प्रयाग प्रशस्ति के अनुसार गुप्त शासक समुद्रगुप्त के सीमावर्ती राजाओं के साथ किस प्रकार के सम्बन्ध थे ?
(a) सर्व कर दान
(b) आज्ञाकरण
(c) प्राणामागमन
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. कनिष्क के समय का महान विद्वान कौन था ?
(a) नागार्जुन
(b) अश्वघोष
(c) वसुमित्र
(d) चरक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘राजतरंगिनी’ इतिहास का स्रोत है।
(a) गुजरात का
(b) पंजाब और बंगाल का
(c) काश्मीर का
(d) महाराष्ट्र का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. गुप्तकाल में ‘विष्टि’ शब्द प्रयुक्त होता था।
(a) भूमि अनुदान के लिए
(c) कृषि मजदूर के लिए
(b) बेगार श्रम के लिए
(d) दस्तकारों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. मैत्रक वंशी शासकों द्वारा किस प्रमुख शिक्षा केन्द्र को उदारतापूर्वक सहायता एवं संरक्षण दिया गया ?
(a) काशी
(b) जगदल्ल
(c) धारा
(d) वल्लभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ‘चार अश्वमेघ यज्ञ’ एवं सम्राट की उपाधि धारण करने वाला वाकाटक शासक निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) प्रवरसेन प्रथम
(b) रुद्रसेन द्वितीय
(c) नरेन्द्र सेन
(d) पृथ्वीसेन द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘कोल्लम सम्वत’ का प्रारम्भ किस दार्शनिक के सुधारों के समय से माना जाता है ?
(a) रामानुजाचार्य
(b) कबीर
(c) वल्लभाचार्य
(d) शंकराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

  1. Rajtarangini me kashmir k itihas ka vardan h,punjab west bengal ka ni…answer wrong mark h ..see it again..

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!