61. उत्तराखण्ड में ‘सार पद्धति’ सम्बन्धित है
(a) मिश्रित कृषि से
(b) सिंचाई पद्धति से
(c) फसल-चक्र प्रणाली से
(d) बागानी कृषि से
Show Answer/Hide
62. गोरखों ने कुमायूँ पर अधिकार किया था :
(a) 1803
(b) 1894
(c) 1796
(d) 1790
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
हिमनद (हिमानी) | नदी |
A. सतोपंथ | 1. मन्दाकिनी |
B. मीलम | 2. गौरी गंगा |
C. खतलिंग | 3. अलकनन्दा |
D. चोराबाड़ी | 4. भिलंगना |
कूट :
. A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 4 3 2 1
(c) 3 2 4 1
(d) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
64. वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली प्रसिद्ध हैं – ‘पेशावर काण्ड’ के लिए । यह काण्ड किस वर्ष घटित हुआ ?
(a) 1932
(b) 1930
(c) 1919
(d) 1942
Show Answer/Hide
65. देहरादून में सर्वे ऑफ इण्डिया (भारतीय सर्वेक्षण विभाग) की स्थापना हुई थी
(a) वर्ष 1767 में
(b) वर्ष 1802 में
(c) वर्ष 1788 में
(d) वर्ष 1796 में
Show Answer/Hide
66. उत्तराखण्ड में असिंचित उपजाऊ भूमि कहलाती है :
(a) उपराऊँ अब्बल
(b) उपराऊँ दोयम
(c) तलाऊँ अब्बल
(d) तलाऊँ दोयम
Show Answer/Hide
67. उत्तराखण्ड राज्य के कितने जिलों की सीमा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से मिलती है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
68. उत्तराखण्ड में कोटद्वार-रामनगर-टनकपुर पेटी (पट्टी) में कौन सी जलवायु दशाएँ विद्यामान हैं ?
(a) ऊष्णार्द्र
(b) उपोष्ण
(c) गर्म शीतोष्ण
(d) शीतोष्ण
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से क्षेत्रफल के अनुसार उत्तराखण्ड में जनपदों का सही आरोही क्रम है :
(a) बागेश्वर-रुद्रप्रयाग-चम्पावत
(b) रुद्रप्रयाग-चम्पावत-बागेश्वर
(c) चम्पावत-बागेश्वर-रुद्रप्रयाग
(d) चम्पावत-रुद्रप्रयाग-बागेश्वर
Show Answer/Hide
70. टिहरी रियासत नरेश भवानी शाह द्वारा जंगलों के कटान का ठेका किस अधिकारी को दिया गया था ?
(a) विल्सन
(b) निकोल्सन
(c) बैटन
(d) फ्रेजर
Show Answer/Hide
71. कत्यूरी शासकों (नरेशों) की राजधानी थी
(a) ब्रह्मपुर में
(b) जागेश्वर में
(c) कार्तिकेयपुर में
(d) गोबिषाण में
Show Answer/Hide
72. टिहरी रियासत (राज्य) का भारतीय संघ में विलय का वर्ष है
(a) 1950
(b) 1946
(c) 1948
(d) 1949
Show Answer/Hide
73. लघु हिमालय व शिवालिक श्रेणी के मध्य स्थित भ्रंश रेखा है
(a) मुख्य केन्द्रीय भ्रंश
(b) हिमालयी अग्र भ्रंश
(c) मुख्य सीमा भ्रंश
(d) टेथीज भ्रंश
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
उद्योग | अवस्थिति |
A. सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर बोर्ड (मिल) | 1. लालकुवाँ |
B. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लि. | 2. रानीपुर |
C. हिन्दुस्तान मशीन टूल्स | 3. रानीबाग |
D. भारत इलेक्ट्रोनिक्स लि. | 4. कोटद्वार |
कूट:
. A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 4 1 2
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
75. गढ़वाल में पंवार (परमार) वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) सोम पाल
(b) अजय पाल
(c) कनक पाल
(d) जगत पाल
Show Answer/Hide
76. वर्ष 2011 की भारतीय जनगणनानुसार उत्तराखण्ड राज्य का जनसंख्या घनत्व था
(a) 189
(b) 181
(c) 173
(d) 194
Show Answer/Hide
77. अल्मोड़ा जनपद में झिरोली प्रसिद्ध है ?
(a) ताँबा खनन के लिए
(b) मैग्नेसाइट खनन के लिए
(c) शैलखड़ी (जिप्सम) खनन के लिए
(d) ग्रेफाइट खनन के लिए
Show Answer/Hide
78. उत्तराखण्ड की सर्वाधिक प्राचीन ज्ञात जाति (नस्ल) है
(a) किरात
(b) तङ्गण
(c) भोटिया
(d) कोल
Show Answer/Hide
79. उत्तराखण्ड विधान सभा के लिए मनोनीत सदस्य सम्बन्धित होता है
(a) ईसाई समुदाय से
(b) मुस्लिम समुदाय से
(c) ऐंग्लो-इण्डियन समुदाय से
(d) जनजातीय समुदाय से
Show Answer/Hide
80. उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक लोक सभा में कब रखा गया ?
(a) 1 अगस्त, 2000
(b) 5 अगस्त, 2000
(c) 16 अगस्त, 2000
(d) 30 अगस्त, 2000
Show Answer/Hide
Question 119 is incorrect
Sahi hai
Q121. Ans should be B Register
Question 59 incorrect
नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.
ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.
Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।