21. सापुतारा पर्वतीय पर्यटन स्थल स्थित है
(a) झारखण्ड में
(b) महाराष्ट्र में
(c) गुजरात में
(d) मध्य प्रदेश में
Show Answer/Hide
सापुतारा भारतीय राज्य गुजरात में एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
22. बाँदीपुर बाघ-संरक्षित क्षेत्र स्थित है
(a) जम्मू और कश्मीर में
(b) कर्नाटक में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उत्तर प्रदेश में
Show Answer/Hide
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है। यह प्रोजेक्ट टाइगर के तहत सन् 1974 में एक टाइगर रिज़र्व के रूप में स्थापित किया गया था।
23. सांभर झील स्थित है
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
भारत के राजस्थान राज्य में जयपुर नगर के समीप स्थित यह लवण जल (खारे पानी) की झील है।
24. किस चार्टर को वह जीवाणु कहा जाता है, जिससे पश्चातवर्ती सभी एंग्लो-इन्डियन संहिताएँ विकसित हुई ?
(a) चार्टर ऑफ 1600 को
(b) चार्टर ऑफ 1609 को
(c) चार्टर ऑफ 1639 को
(d) चार्टर ऑफ 1666 को
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से किस वर्ष में मद्रास एजेंसी को प्रेसीडेंसी का दर्जा दिया गया था ?
(a) 1639 में
(b) 1665 में
(c) 1686 में
(d) 1687 में
Show Answer/Hide
26. भारत में प्रथम मेयर न्यायालय की स्थापना वर्ष 1687 में हुई थी
(a) कलकत्ता में
(b) मद्रास में
(c) बम्बई में
(d) पटना में
Show Answer/Hide
27. निम्न में से किस कानून का प्रावधान था कि भारतीयों को ईस्ट इन्डिया कम्पनी के अन्तर्गत नौकरियों से प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए ?
(a) पिट का भारत अधिनियम, 1784 का
(b) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1733 का
(c) चार्टर एक्ट, 1833 का
(d) भारत अधिनियम, 1858 का
Show Answer/Hide
28. भारत के लिए केन्द्र तथा प्रान्तों के मध्य विधायी शक्तियों को विभाजित करने वाला संघीय ढाँचा सर्वप्रथम इसके द्वारा अंगीकृत किया गया था :
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1915
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारत की स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
Show Answer/Hide
29. पृथक निर्वाचक मण्डलों की व्यवस्था को भारत में प्रथम बार लागू किया गया था
(a) वर्ष 1813 के अधिनियम के द्वारा
(b) वर्ष 1835 के अधिनियम के द्वारा
(c) वर्ष 1885 के अधिनियम के द्वारा
(d) वर्ष 1909 के अधिनियम के द्वारा
Show Answer/Hide
30. वर्ष 1945 की वावेल योजना का घोषित उद्देश्य था :
(a) भारत को अधिक्षेत्र (डोमिनियन) का दर्जा देना
(b) भारत को एक संघीय ढाँचा प्रदान करना
(c) भारत के सभी प्रमुख समुदायों को प्रतिनिधित्व देना
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. 1 अगस्त, 1672 की घोषणा ने पूर्णतया खत्म कर दिया था
(a) इंग्लिश विधियों को
(c) मुस्लिम विधियों को
(d) पुर्तगीज़ विधियों को
(b) हिन्दू विधियों को
Show Answer/Hide
32. भारत सरकार अधिनियम, 1935 प्रमुखतः आधारित था :
(a) नेहरू समिति की रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं पर
(b) साइमन कमीशन की अनुशंसाओं पर
(c) तीन गोलमेज़ सम्मेलनों के विचार-विमर्श पर
(d) उपरोक्त (b) तथा (c) दोनों
Show Answer/Hide
33 लॉर्ड कार्नवालिस की किस न्यायिक योजना के अन्तर्गत कोर्ट ऑफ सर्किट स्थापित की गयी थी ?
(a) न्यायिक योजना 1787 से
(b) न्यायिक योजना 1790 से
(c) न्यायिक योजना 1793 से
(d) न्यायिक योजना 1794 से
Show Answer/Hide
34. भारत का प्रथम विधि आयोग गठित हुआ था चार्टर के द्वारा
(a) 1726 के
(b) 1813 के
(c) 1833 के
(d) 1853 के
Show Answer/Hide
35. आरंभ में, भारत में स्थापित किये गये उच्च न्यायालय स्थित थे
(a) मद्रास, कलकत्ता एवं इलाहाबाद में
(b) बम्बई, मद्रास एवं पटना में
(c) मद्रास, बम्बई एवं कलकत्ता में
(d) बम्बई, मद्रास एवं दिल्ली में
Show Answer/Hide
36. भारतीय प्रथम विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(a) सी.एच. कैमरान
(b) टी.बी. मैकाले
(c) जी.डब्ल्यू. ऐण्डरसन
(d) एफ. मिल्लेट
Show Answer/Hide
37. भारत का द्वितीय विधि आयोग किस अधिनियम के तहत नियुक्त किया गया था ?
(a) अधिनियम, 1833 के द्वारा
(b) अधिनियम, 1838 के द्वारा
(c) अधिनियम, 1840 के द्वारा
(d) अधिनियम, 1853 के द्वारा
Show Answer/Hide
38. स्वतंत्र भारत के संविधान का निर्माण करने हेतु संविधान निर्मात्री सभा गठित हुई थी
(a) 1945 में
(b) 1947 में
(c) 1949 में
(d) 1946 में
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से किस कमीशन ने प्रान्तों में दोहरी शासन पद्धति को समाप्त करने के लिए सिफारिश की थी ?
(a) क्रिप्स आयोग ने
(b) साइमन आयोग ने
(c) कैबिनेट आयोग ने
(d) नेहरू रिपोर्ट ने
Show Answer/Hide
40. “ऑडी आलटरेम पारटेम” लैटिन वाक्यांश का क्या अर्थ है ?
(a) अपने वाद में कोई स्वयं न्यायाधीश नहीं होगा ।
(b) दूसरे पक्ष को भी सुनो।
(c) अधिकार कर्तव्यों के साथ सन्निहित हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Question 119 is incorrect
Sahi hai
Q121. Ans should be B Register
Question 59 incorrect
नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.
ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.
Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।