UKPCS Assistant Conservator of Forest (Pre) Exam - 2019 (Answer Key)

UKPCS ACF (Pre) Exam – 2019 in Hindi (Official Answer Key)

Click Here to Read This Paper in English Language 

141. दो शब्द “संदिग्ध : निर्विवाद” में एक निश्चित सम्बन्ध है । शब्दों का वह जोड़ा चुनिये जिसमें उसी प्रकार का सम्बन्ध हो।
(a) निन्दात्मक : निन्दा
(b) कष्टदायक : उत्पीड़न
(c) कुशाग्रबुद्धि : जिद्दी
(d) लोभी : दानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. किसी सड़क पर 1000 मकान हैं । मकानों पर 1 से 1000 तक नम्बर लिखने के लिये एक व्यक्ति से संविदा की गयी । उसे कुल कितने शून्यों की आवश्यकता होगी ?
(a) 180
(b) 182
(c) 190
(d) 192

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. 15 व्यक्तियों के एक समूह में 7 फ्रेंच, 8 इंग्लिश पढ़ने वाले हैं जबकि 3 इन दोनों में कुछ भी नहीं पढ़ते । कितने व्यक्ति फ्रेंच तथा इंग्लिश दोनों को पढ़ते हैं ?
(a) o
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. किसी कार्य को A अकेला 6 दिन में तथा B अकेला 8 दिन में कर सकता है । A तथा B दोनों ने ₹ 3,200 में कार्य पूरा करने का जिम्मा लिया । C की सहायता से दोनों ने कार्य 3 दिनों में पूरा कर दिया । C को कितनी राशि देय बनती है ?
(a) ₹ 375
(b) ₹ 400
(c) ₹ 600
(d) ₹ 800

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. 5 किलो अपमिश्रित चावलों में 2% पत्थर हैं तथा शेष चावल हैं । पत्थरों की आधी मात्रा हटा दी जाती है । अब इन अपमिश्रित चावलों में पत्थरों का प्रतिशत लगभग होगा
(a) .99
(b) 1
(c) 1.1
(d) 1.01

Show Answer/Hide

Answer – (D)

146. 600 किमी की उड़ान में एक विमान की गति खराब मौसम के कारण धीमी करनी पड़ी। इसकी औसत गति यात्रा के दौरान 200 किमी प्रति घंटा घटायी गयी तथा उड़ान का समय 30 मिनट बढ़ाया गया । उड़ान का कुल समय
(a) 1 घंटा
(b) 1 ½ घंटा
(c) 2 घंटा
(d) 2 ½ घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. 13 संख्याओं का औसत 68 है । इसकी प्रथम 7 संख्याओं का औसत 63 तथा अन्तिम 7 संख्याओं का औसत 70 है । सातवीं संख्या ज्ञात कीजिये ।
(a) 45
(b) 47
(c) 49
(d) 52

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. यदि छपे हुये चिह्न ‘+’ तथा ‘-’ और संख्यायें 4 तथा 8 को परस्पर बदल दिया जाता है तो निम्न विकल्पों में से कौन सही है ?
(a) 4 – 8 + 12 = 0
(b) 4 + 8 + 12 = 16
(c) 8 – 4 + 12 = 8
(d) 8 + 4 – 12 = 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. गायों के एक झुण्ड की एक चौथाई किसी जंगल में है । कुल संख्या के वर्गमूल का दुगना पहाड़ों पर तथा शेष 15 नदी के किनारे हैं । झुण्ड में गायों की संख्या है :
(a) 6
(b) 36
(c) 63
(d) 100

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. किसी वाणिज्य सम्मेलन की समाप्ति पर 10 व्यक्तियों ने एक दूसरे से केवल एक बार हाथ मिलाये । वहाँ कुल कितने हाथ मिलाये गये ?
(a) 20
(b) 45
(c) 50
(d) 85

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

3 Comments

  1. क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!