UKPSC ROARO Mains GS Exam Paper - 26 Oct 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam Paper – 26 Oct 2024 (Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा उत्तराखंड  समीक्षा अधिकारी (RO – Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO – Assistant Review Officer) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर, 2024 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Uttarakhand Public Service Commission organized the Uttarakhand RO (Review Officer) and ARO (Assistant Review Officer) Exam Paper held on 26th October 2024. This Exam Paper Uttarakhand RO/ ARO Exam Paper 2024 Question Paper with Offical Answer Key. 

Post Name  समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) 
Exam Date 
26 October, 2024 
Number of Questions   200
Paper Set 
C

UKPSC RO (Review Officer)/ARO (Assistant Review Officer) Mains Exam Paper 2024
(Answer Key)

1. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद उत्तराखण्ड में राज्य निर्वाचन आयोग के गठन प्रावधान करता है ?
(a) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 329
(c) अनुच्छेद 243 ट
(d) अनुच्छेद 367

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. उत्तराखण्ड विधानसभा के निम्नलिखित अध्यक्षों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए
1. हरबंस कपूर
2. गोविंद सिंह कुंजवाल
3. यशपाल आर्य
4. प्रेमचंद अग्रवाल
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 1, 2, 4
(4) 4, 1, 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. उत्तराखण्ड में पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण कब प्रदान किया गया ?
(a) फरवरी 2007
(b) मार्च 2008
(c) अप्रैल 2009
(d) मई 2010

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. उत्तराखण्ड के प्रथम लोकायुक्त कौन थे ?
(a) न्यायमूर्ति एम. एम. घिल्डियाल
(b) न्यायमूर्ति अशोक देसाई
(c) न्यायमूर्ति एस. एच. ए. रजा
(d) न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. पहाड़ी क्षेत्रों में पलायन की समस्या के हर पहलू की जाँच के लिए उत्तराखण्ड की सरकार ने कब ग्रामीण विकास और विस्थापन आयोग की स्थापना की ?
(a) जुलाई 2017
(b) अगस्त 2017
(c) सितम्बर 2017
(d) अक्टूबर 2017

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम कब बना ?
(a) 2011
(b) 2012
(c) 2013
(d) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए निम्नलिखित में से कौन सी सीटें आरक्षित हैं ?
(a) चकराता एवं नानकमत्ता
(b) पुरोला एवं मुनस्यारी
(c) घनसाली एवं विकासनगर
(d) मुनस्यारी और विकासनगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. उत्तराखण्ड मानवाधिकार अस्तित्व में कब आया ?
(a) 13 मई, 2013
(b) 13 जून, 2013
(c) 13 जुलाई, 2013
(d) 13 अगस्त, 2013

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. वर्ष 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट से उत्तराखण्ड के कौन से पूर्व मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए ?
(a) रमेश पोखरियाल
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(d) भुवन चंद्र खंडूरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से क्या उत्तराखण्ड सरकार की ई-गवर्नेन्स की पहल के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है ?
(a) संस्कार पोर्टल
(b) गतिशक्ति पोर्टल
(c) दर्पण पोर्टल
(d) उन्नति पोर्टल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सुधार करने के लिए ‘नरसिम्हन कमेटी’ की स्थापना की गई ?
(a) औद्योगिक क्षेत्र में सुधार
(b) बैंकिंग क्षेत्र में सुधार
(c) कृषि क्षेत्र में सुधार
(d) कराधान में सुधार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ‘NSE IFSC-SGX कनेक्ट’ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच पूँजी बाज़ार के क्षेत्र में सीमा पार के सहयोग से संबंधित है ?
(a) भारत और जापान
(b) भारत और दक्षिण कोरिया
(c) भारत और सिंगापुर
(d) भारत और चीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘जब योजना आयोग की स्थापना की गई तो निम्नलिखित में से कौन सा योजना आयोग का उद्देश्य नहीं था ?
(a) पूर्ण रोज़गार की प्राप्ति
(b) आय और धन की असमानताओं को कम करना
(c) उत्पादन को अधिकतम तक बढ़ाना
(d) केन्द्र और राज्य के बीच वित्तीय संबंध स्थापित करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. प्रदेश के दुर्गम स्थलों में वनीकरण करने तथा भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौन सी योजना उत्तराखण्ड में शुरू की गई थी ?
(a) हमारा पेड़ हमारा धन योजना
(b) हमारा स्कूल हमारा वृक्ष
(c) भू-क्षरण की रोकथाम
(d) इको टॉस्क फोर्स द्वारा वनीकरण कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘हर खेत को पानी’ योजना के लिए सही नहीं है ?
(a) स्वयं स्तर पर सिंचाई में निवेश के अभिसरण प्राप्त करना ।
(b) सिंचन क्षमता का विकास करने हेतु लघु सिंचाई के माध्यम से नये भूमिगत एवं सतही जल स्रोतों का विकास करना ।
(c) जल स्रोतों का नवीनीकरण, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार करना, परम्परागत जल स्रोतों का विकास करना ।
(d) प्रक्षेत्र में जल वितरण प्रणाली का विकास करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. उत्तराखण्ड राज्य के पहले एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर की स्थापना कहाँ की जी रही है ?
(a) खैरासँण
(c) बाड़ाहोती
(b) गवाणी
(d) नौथा गाँव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) बगडनदी – नाले के निक्षेपण से बना स्थान
(b) उखड – असिंचित क्षेत्र
(c) सेरा – ऐसा खेत जहाँ धूप नहीं पहुँचती
(d) राजघाटी/राजाबाटो – आम रास्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में कितनी क्षमता वाले सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना उत्तराखण्ड में की जा सकती है ?
(a) 25 किलोवाट
(b) 50 किलोबाट
(c) 100 किलोवाट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(a) उत्तराखण्ड में जैविक उत्पाद परिषद की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी।
(b) उत्तराखण्ड जैविक अभिप्रमाणन अभिकरण वर्ष 2015 में स्थापित हुआ ।
(c) मझखाली (रानीखेत) के उत्कृष्टता केन्द्र को जैविक प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के रूप में उच्चीकृत कर दिया गया है ।
(d) जैव-विविधता संरक्षण के उद्देश्य से देहरादून स्थित यूनेस्को वन्यजीव संस्थान में विश्व का प्रथम विश्व प्राकृतिक धरोहर केन्द्र स्थापित किया गया है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. मिलेट वर्ष के अंतर्गत मई 2023 से अगस्त 2023 तक, उत्तराखण्ड राज्य के निम्नलिखित किस जिले में प्रति राशन कार्ड एक कि.ग्रा. मंडुवा (रागी) निःशुल्क वितरित किया गया ?
(a) नैनीताल
(b) उधमसिंह नगर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!