UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Economics)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। अर्थशास्त्र (Economics) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – अर्थशास्त्र (Economics)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019

Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – Economics

 

1. उत्पादन फलन का सीधा सम्बन्ध है।
(a) यातायात
(b) बैंकिंग
(c) कीमतें
(d) उत्पादन के साधन

2. जब औसत उत्पादन अधिकतम होता है तब
(a) सीमान्त उत्पाद बढ़ता है।
(b) कुल उत्पाद गिरता है।
(c) औसत उत्पाद सीमान्त उत्पाद के बराबर होता है।
(d) सीमान्त उत्पाद ऋणात्मक होता है।

3. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम दर्शाता है :
(a) स्थिर प्रतिफल
(b) घटता प्रतिफल
(c) बढ़ता प्रतिफल
(d) उपर्युक्त सभी

4. निम्नलिखित में कौन सी पूर्ति की लोच को मापने की विधि नहीं है ?
(a) प्रतिशत विधि
(b) कुल व्यय विधि
(c) बिन्दु विधि
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. विकुचित मांग वक्र का सम्बन्ध है।
(a) एकाधिकार
(b) समझौता अल्पाधिकार
(c) गैर-समझौता अल्पाधिकार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Read Also ...  UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper - 2018 (Psychology)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त पूर्ण-प्रतियोगिता से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) फर्मों की अधिक संख्या
(b) कीमत पर फर्म का नियन्त्रण
(c) समरूप-वस्तु
(d) पूर्णतया लोचदार माँग

7. दीर्घकाल में पूर्ण-प्रतियोगिता होगी
(a) MR = MC
(b) AR = MR
(c) LAC = कीमत
(d) उपरोक्त सभी

8. एकाधिकार में माँग की आड़ी लोच
(a) इकाई से अधिक होती है।
(b) इकाई से कम होती है।
(c) शून्य होती है।
(d) अनन्त होती है।

9. एकाधिकार के अन्तर्गत कौन सा कथन सत्य है ?
(a) AR > MR
(b) AR = MR
(c) AR < MR
(d) AR = MR = 01

10. एक फर्म सूचित करती है कि श्रम का सीमान्त उत्पाद 5 है तथा श्रम की पूँजी के लिये सीमान्त प्रतिस्थापन की तकनीकी दर 2 है । पूँजी का सीमान्त उत्पाद होगा
(a) 0.4
(b) 1.0
(c) 2.5
(d) 3.0

11. औसत स्थिर लागत वक्र (AFC) उत्पादन अक्ष को क्यों नही स्पर्श करता है ?
(a) क्योंकि AFC ऋणात्मक नहीं हो सकता।
(b) क्योंकि AFC शून्य नहीं हो सकता ।
(c) क्योंकि AFC एक से कम नहीं हो सकता ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. पूर्ण-प्रतियोगिता के अन्तर्गत यदि माँग की लोच इकाई से अधिक है तो सीमान्त आगम (MR) होगा
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) गणना नहीं की जा सकती।

Read Also ...  UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper - 2018 (Sociology)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. एक विशद्ध एकाधिकारी उत्पाद की साम्य अवस्था को प्राप्त करता है जबकि
(a) कीमत = सीमान्त लागत
(b) सीमान्त आगम = सीमान्त लागत
(c) कीमत न्यूनतम होती है
(d) कीमत उच्चतम होती है।

14. कीमत विभेदीकरण की शर्ते क्या हैं ?
(i) पूर्ति पर नियन्त्रण
(ii) बाजारों का पृथक्कीकरण
(iii) उपभोक्ताओं का विशेष व्यवहार
(iv) कानूनी स्वीकृति
(a) (i), (ii) एवं (iv)
(b) (i), (iii) एवं (iv)
(c) (ii), (iii) एवं (iv)
(d) (i), (ii), (iii) एवं (iv)

15. मौद्रिक लागत में सम्मिलित होता है।
(a) सामान्य लाभ
(b) अव्यक्त लागतें
(c) व्यक्त लागते
(d) उपरोक्त सभी

16. “द्वयाधिकार के कूनें मॉडल” के अन्तर्गत प्रत्येक द्वयाधिकारी द्वारा सन्तुलन की स्थिति में उत्पादन किया जायेगा
(a) कुल उत्पादन का आधा भाग
(b) कुल उत्पादन का एक-चौथाई भाग
(c) कुल उत्पादन का एक छठा भाग
(d) कुल उत्पादन का एक-तिहाई भाग

17. अवसर लागत वक्र यह मान कर चलता है कि
(a) श्रम ही केवल उत्पादन का साधन है।
(b) श्रम की प्रयुक्त मात्रा से ही किसी वस्तु की कीमत अथवा लागत मालूम की जाती है।
(c) श्रम समरूप है।
(d) उपरोक्त कोई नहीं ।

18. उपभोक्ता सन्तुलन के लिए द्वितीय क्रम (second order) की शर्त है।
(a) उपभोक्ता का एक दिया हुआ उदासीनता वक्र मानचित्र है।
(b) उपभोक्ता के पास एक निश्चित धनराशि है।
(c) एक दी हुई बजट रेखा एक उदासीनता वक्र को स्पर्श करनी चाहिये ।
(d) स्पर्शिता के बिन्दु पर उदासीनता वक्र मूल बिन्दु के प्रति उन्नोत्तदर होना चाहिये ।

Read Also ...  UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper - 2018 (Agriculture)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन सा एक देश के अपने उत्पादन सम्भवना वक्र पर उत्पादन हेतु आवश्यक नहीं है ?
(a) श्रम का पूर्ण रोजगार
(b) सभी उत्पादकों द्वारा अद्यतन तकनीकी का प्रयोग
(c) स्थिर कीमतें
(d) सभी उत्पादक, उत्पादन कुशलता रखते हैं।

20. साधारण चक्रीय प्रवाह मॉडल में
(a) घरेलू संसाधनों के आपूर्तिकर्ता हैं।
(b) व्यवसाय अन्तिम वस्तुओं के आपूर्तिकर्ता हैं।
(c) घरेलू अन्तिम वस्तुओं के माँगकर्ता हैं।
(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!