UKSSSC Group C Answer Key

UKSSSC Livestock Extension Officer Exam Paper – 11 Feb 2024 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन शाखा), अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम), निरीक्षक (रेशम) की परीक्षा का आयोजन दिनांक 11 फरवरी, 2024 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand UKSSSC Livestock Extension Officer, Assistant Training Officer (Chemical Branch), Supervisor/Exhibitor (Silk), Inspector (Silk) Exam Paper held on 11 February, 2024. This Exam Paper (UKSSSC LEO) 2024 Question Paper with official Answer Key. 

Post Name – पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन शाखा), अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम), निरीक्षक (रेशम) परीक्षा 2024
Exam Date – 
11 February, 2024 
Total Number of Questions –  100
Paper Set – 
B
Download Official Answer Key (UKSSSC LEO) Exam 2024

UKSSSC Livestock Extension Officer (LEO) Exam 2024
(Official Answer Key)

1. उस सही विकल्प का चयन कीजिए जिससे स्वेमरडेम की ग्रंथियाँ सम्बंधित होती हैं।
(A) सुषुम्ना तंत्रिकाएँ
(B) नर जननाँग
(C) अंत: स्रावी ग्रंथियाँ
(D) कपाल तंत्रिकाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. भारत में पीट मॉस का वानस्पतिक नाम है
(A) स्फैग्नम
(B) एन्ड्रिया
(C) पॉलीट्राइकम
(D) फ्यूनेरिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. मेथिल प्रतिस्थापित एमीनो और अमोनिया का जलीय विलयन में क्षारकता का सही घटता क्रम क्या होगा ?
(A) (CH3)3N > (CH3)2NH > CH3NH2 > NH3 
(B) (CH3)2NH > (CH3)3N > CH3NH2 > NH3 
(C) NH> (CH3)2NH > (CH3)3N > CH3NH2 
(D) (CH3)2NH > CH3NH2 > (CH3)3N > NH3 

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन आक्रामक विदेशी प्रजाति नहीं है ?
(A) पार्थेनियम
(B) लैन्टाना
(C) एकारनिया
(D) सायनोडौन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. अभिक्रिया UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)में, H2 O का संयुग्मी क्षार क्या है ?
(A) NH3(g)
(B) H+
(C) OH(aq)
(D) NH+4(aq)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. आकस्मिक रूप से एक छोटी समष्टि से एक युग्म विकल्पी के नष्ट / ह्रास हो जाने के सम्भावना सबसे अधिक होती है । इस तथ्य से, निम्न में से कौन सम्बन्धित है ?
(A) गमन
(B) जीन प्रवाह
(C) आनुवंशिक बहाव
(D) उत्परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन – सा एन्जाईम माल्टोस के जल अपघटन द्वारा ग्लूकोस बनने की प्रक्रिया को उत्प्रेरित करता है ?
(A) ऑक्सिडोरिडक्टेस
(B) ग्लुकोसिडेस
(C) माल्टेस
(D) इनवरटेस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. प्रोटोकार्डेट के लिए कौन-सा कथन सही हैं ?
1. पूर्णत: सामुद्रिक होते हैं ।
2. कशेरुकी जिनमें क्रेनियम नहीं होता ।
3. कशेरुकी जिनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती ।
4. पैट्रामाइजोनिटा प्रोटोकार्डेट का उदाहरण है ।
(A) 1 और 4 सही हैं
(B) 3 और 4 सही हैं
(C) 1, 2, 3 सही हैं
(D) 2 और 3 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. नीचे दिये गये चित्र में किस संख्या से अंकित भाग गाल्गी काय व माइटोकान्ड्रिया के व्युत्पन्न हैं ?
UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)
(A) 2 और 3
(B) 3 और 4
(C) 1 और 2
(D) 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. परमाणु के उपकोशों में इलेक्ट्रॉन भरने का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) 4s < 4p < 4d < 4f
(B) 4s < 3d < 4p < 5s
(C) 4s < 5s < 3s < 6s
(D) 4s < 4p < 4d < 5p

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. कालम A में दिये गये शब्दों को कालम B में दिये गये अर्थों से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

कालम A  कालम B
a. अनुवांशिकता  i. आकार एवं बनावट में समान गुणसूत्र
b. आटोसोम  ii. जीन का प्रतिकृति
c. अप्रभावी जीन रूप  iii. लक्षणों के अनुवांशिकता के नियम का अध्ययन
d. युग्म विकल्पी  iv. एक जीन जो प्रदर्शित होता है जब वह समयुग्मज़ी होगा
e. समरूपी गुणसूत्र  v. सेक्स क्रोमोसोम जोडे के अतिरिक्त क्रोमोसोम

कूट :
.    a b c d e
(A) i, iii, ii, iv, v
(B) iii, v, iv, ii, i
(C) iv, iii, v, i, ii
(D) ii, i, iii, iv, v

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्न वनों में से किसे “धरती ग्रह के फेफड़े” कहा जाता है ?
(A) अमेजन वर्षा वन
(B) टैगा वन
(C) टुन्ड्रा वन
(D) उत्तर-पूर्वी भारत के वर्षा वन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्न में से कौन-सा समीकरण सही नहीं है ?
(A) ΔH = ΔU – PΔV
(B) ΔU = q + W
(C) ΔSsys + ΔSsurr ≥0
(D) ΔG = ΔH – TΔS

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. विलुप्त और सर्वप्रथम जबड़े वाली मछलियों को वर्गीकृत किया जाता हैं
(A) प्लैकोडर्मी
(B) डिपनोई
(C) आस्टिक्थाइज
(D) कान्ड्रिक्थाइज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. कार्बिलएमीन अभिक्रिया का उपयोग किस कार्बनिक यौगिक के परीक्षण में होता है ?
(A) द्वितीयक एमीन
(B) प्राथमिक एल्कोहॉल
(C) प्राथमिक एमीन
(D) द्वितीयक एल्कोहॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्न में से भैंस की नस्ल कौन-सी है ?
(A) जर्सी
(B) कन्क्रेज
(C) सूरती
(D) हरियाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. “प्रकाश वैद्युत प्रभाव” की व्याख्या के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A) मैक्स प्लांक
(B) एच. हर्ट्ज
(C) नील्स बोर
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्न में कौन – सी संरचना एन्थ्रासीन की है ?
UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. कंटिले अथवा चिपचिपे परागकण एवं बड़े, आकर्ष रंगीन पुष्प सम्बन्धित है
(A) हाइड्रोफिली से
(B) एन्टोमोफिली से
(C) आर्निथोफिली से
(D) एनिमोफिली से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्न एमीन का IUPAC नाम क्या होगा ?
UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)
(A) N – ब्युटाइल, N – एथिल – एथेनएमीन
(B) N – एथिल, N – ब्युटाइल एथेन – 1 एमीन
(C) N, N – डाइएथिलब्यूटेन – 1- एमीन
(D) N, N – डाइएथिल, ब्युटाइलएमीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Pashudhan Prasaar Adhikaaree Exam Paper – 07 January 2024 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी की परीक्षा का आयोजन दिनांक 07 जनवरी, 2024 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand UKSSSC Pashudhan Prasaar Adhikaaree Exam Paper held on 07 January, 2024. This Exam Paper (UKSSSC Pashudhan Prasaar Adhikaaree) 2023 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – पशुधन प्रसार अधिकारी परीक्षा 2023
Exam Date – 
07 January, 2024 
Total Number of Questions –  100
Paper Set – 
B
Download Official Answer Key (कृषि/पशुपालन/उद्यान समेकित) Exam 2023

UKSSSC Pashudhan Prasaar Adhikaaree (पशुधन प्रसार अधिकारी) Exam 2023
(Official Answer Key)

1. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तराखण्ड के ‘चारधाम’ का हिस्सा नहीं है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) रुद्रनाथ
(d) गंगोत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें भारत के नागरिकों के लिए ‘समान नागरिक संहिता’ का प्रावधान किया गया है ?
(a) अनुच्छेद – 102
(b) अनुच्छेद -100
(c) अनुच्छेद – 44
(d) अनुच्छेद – 46

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है ?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) तेलुगू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किस ‘संवैधानिक संशोधन एक्ट’ ने ‘ग्राम सभा’ को एक संवैधानिक दर्जा प्रदान किया ?
(a) 73वाँ संवैधानिक संशोधन एक्ट
(c) 77वाँ संवैधानिक संशोधन एक्ट
(b) 74वाँ संवैधानिक संशोधन एक्ट
(d) 93वाँ संवैधानिक संशोधन एक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. उन अवशिष्ट विषयों पर, जिनका केन्द्रीय / राज्य / समवर्ती सूचियों में उल्लेख न हो, निम्न में से कौन विधि निर्माण कर सकता है ?
(a) केवल लोकसभा
(b) केवल राज्यसभा
(c) केवल संसद
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘गणतंत्र’ का क्या अर्थ होता है ?
(a) जहाँ राज्य का प्रमुख वंशानुगत होता है ।
(b) जहाँ राज्य का प्रमुख निर्वाचित होता है ।
(c) जहाँ राज्य का प्रमुख नामांकित होता है ।
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण की त्रिस्तरीय योजना की अनुशंसा करने वाली समिति का क्या नाम है ?
(a) महादेवन समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) कोठारी समिति
(d) बलवंतराय मेहता समिति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. भारत में भाषायी आधार पर सृजित पहला राज्य कौन सा था ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) उरालिस – नीलगिरि पहाड़ियाँ
(b) कादोर्स – कोच्ची
(c) बदगिस – सतपुड़ा पहाड़ियाँ
(d) पुल्लायन्स – पालनी पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में सबसे बड़ी खारे पानी की झील है ?
(a) चिल्का
(b) डल
(c) वूलर
(d) लाकटेक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. भारत के किस राज्य में थार मरुस्थल स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत में मानवनिर्मित सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
(a) हीराकुड संरक्षित झील
(b) डल झील
(c) चिल्का झील
(d) गोविन्द बल्लभ पन्त सागर (झील)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘राष्ट्रीय बीज निगम’ (एन.एस.सी.) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1968 ई.
(b) 1961 ई.
(c) 1963 ई.
(d) 1965 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. निम्नलिखित में से कौन एक युद्ध-वाद्य है ?
(a) मोछंग
(b) नगाड़ा
(c) सारंगी
(d) अलगोजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘सलेम स्टील प्लाण्ट’ किस राज्य में बनाया गया है
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी एक ‘नामिक हिमानी’ से निकलती है ?
(a) गोरी नदी
(b) पश्चिमी रामगंगा नदी
(c) पूर्वी रामगंगा नदी
(d) काली नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. दूधातोली पर्वतश्रेणी निम्नलिखित में से किन नदियों को पृथक करती है ?
(a) रामगंगा और सरयू नदी
(b) पिण्डर और नयार नदी
(c) गोरी गंगा और भिलंगना नदी
(d) पिण्डर और पश्चिमी रामगंगा नदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. वीएल 204 निम्नलिखित में से किस एक फसल की उन्नत की गई प्रजाति है ?
(a) गेहूँ
(b) राजमा
(c) मडुआ
(d) चावल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. किस जिले में ‘नचिकेता ताल’ स्थित है ?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति उत्तराखण्ड की नहीं है ?
(a) बुक्सा
(b) थारू
(c) नागा
(d) जौनसारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC VDO / VPDO Exam Paper – 31 Dec 2023 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर, 2023 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand UKSSSC Graduation Level Exam Paper held on 31 December, 2023. This Exam Paper (UKSSSC VDO/VPDO) 2023 Question Paper with Official Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023
Exam Date – 
31 December, 2023 
Total Number of Questions –  100
Paper Set – 
C
Download UKSSSC Graduation Level Exam Official Answer Key

UKSSSC VDO / VPDO Exam Paper in English Language – 31 Dec 2023 (Answer Key) 

UKSSSC Graduation Level Exam 2023
(Official Answer Key)

1. रेडियो की भाषा का स्वरूप होता है –
(A) दृश्य रूप
(B) दृश्य-श्रव्य रूप
(C) मूक- अश्रव्य रूप
(D) श्रव्य रूप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए ।

सूची-I  सूची -II
क. समसामयिक घटना पर आधारित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित लेख 1. धारावाहिक
ख. किसी विशिष्ट समाचार पर विशेष विचारात्मक टिप्पणी
2. संपादकीय
ग. व्यावहारिक बातों एवं घटनाओं की मनोरंजक प्रस्तुति  3. आलेख
घ. किसी लम्बी सामग्री को निर्धारित समय पर क्रमशः प्रसारित करना 
4. फीचर

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 3, ख – 2, ग – 4, घ – 1
(B) क – 2, ख 3, ग – 1, घ – 4
(C) क – 1, ख- 4, ग – 3, घ – 2
(D) क – 4, ख – 1, ग – 2, घ – 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. गढ़वाली शब्द ‘उडवार’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-से तथ्य उपयुक्त है ?
1. यह गढ़वाल की जजमानी प्रथा है ।
2. इसका सम्बन्ध प्रत्येक फसल के अनाज से है ।
3. इसमें किसी से अनाज उधार माँगकर उसके बदले अनाज दिया जाता है ।
4. पुरोहित, लोहार, रूड़िया और ढोलवादक को कार्य के बदले अन्न दिया जाता है ।
(A) केवल 3 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1, 2, 4 सही हैं
(D) सभी गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से सही युग्म छाँटिए ।
(A) अंतस्थ व्यंजन – ल
(B) ऊष्म व्यंजन – च
(C) आगत व्यंजन – ट
(D) संयुक्त व्यंजन – क

Show Answer/Hide

Answer – (A)
अंतस्थ व्यंजन – य, र, ल और व।
ऊष्म व्यंजन – श, ष, स और ह
आगत व्यंजन – ड़ और ढ़
संयुक्त व्यंजन क्ष, त्र, ज्ञ और श्र

5. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए ।

सूची-I  सूची -II
क. दावत  1. संकर शब्द
ख. थैला  2. योगरूढ़ शब्द
ग. पंकज 
3. देशज शब्द
घ. तहसीलदार  4. आगत शब्द

निम्नलिखित उत्तरों में से सही विकल्प चुनिए ।
.    क ख ग घ
(A) 4 3 2 1
(B) 4 2 3 1
(C) 2 3 1 4
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित शब्द युग्मों में से कौन-सा शब्द युग्म विलोम नहीं है ?
(A) पक्ष-विपक्ष
(B) आस-पास
(C) थोड़ा-बहुत
(D) नम्र-धृष्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘आँखन है आंसु ऊनी, घुनन है जै के ऊनी’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) आँख से आँसू आते हैं, घुटनों से जो क्या आते हैं ?
(B) आँसू घुटनों से नहीं आते ।
(C) आत्मीय जनों को सहानुभूति होती है, दूसरों को नहीं ।
(D) दूसरों का दुःख देखकर आँसू आ जाते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) छिटाण का अर्थ है – बूँदा बाँदी होने की स्थिति
(B) बर्ख का अर्थ है – वृष्टि
(C) झड़ का अर्थ है – लगातार कई दिनों तक होने वाली वृष्टि
(D) छिटाण का अर्थ है – अतिवृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. भतुआ, भटा, सेमी क्या हैं ?
(A) स्थान
(B) वनस्पतियाँ
(C) वस्तु
(D) बर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. हे खग मृग हे मधुकर श्रेनी ।
तुम देखी सीता मृग नैनी ॥
– इस पद्यांश में किस अलंकार की योजना है ?
(A) मानवीकरण
(B) उपमा
(C) उत्प्रेक्षा
(D) रूपक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. अनु + एषण = अन्वेषण यह किस संधि के नियमानुसार होगा ?
(A) यण संधि के
(B) अयादि संधि के
(C) गुण संधि के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘जैकि ज्वे नै, वीक क्वे नै’ में ‘ज्वे’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) घरवाई
(B) जिठाण
(C) घरवाव्
(D) ईजा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘झिक्कल काम्ची उडायली’ है
(A) उत्तराखण्ड की लोककथाओं का संग्रह
(B) उत्तराखण्ड के लोकगीतों का संग्रह
(C) उत्तराखण्ड की भाषाओं का कहावत कोश
(D) उत्तराखण्ड की भाषाओं का व्यावहारिक शब्दकोश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में सर्वनाम का भेद नहीं है
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) अतिवादी सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. जौनसार में स्थानीय ज्योतिष की भाषा जिस पुस्तक में लिखी गई है, उसे कहते हैं
(A) पातरा
(B) सांचो या बगोइ
(C) जनम पौत्री
(D) पाशौ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. कुमाउनी भाषा में ‘आण्’ किसे कहते हैं ?
(A) कथा
(B) मुहावरा
(C) पहेली
(D) जागर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. सूची – I और सूची I और सूची – II को सुमेलित कीजिए ।

सूची – I  सूची -II
क. राहुल घर जा रहा है  1. प्रश्नवाचक
ख. राहुल घर जाओ  2. संदेहवाचक
ग. क्या राहुल घर जा रहा है 
3. विधिवाचक
घ. शायद, राहुल घर जा रहा है  4. आज्ञार्थक

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 1, ख – 2, ग – 3, घ – 4
(B) क – 2, ख – 1, ग – 4, घ – 3
(C) क – 4, ख – 3, ग – 2, घ – 1
(D) क – 3, ख – 4, ग – 1, घ – 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. सूची – I और सूची – II को सुमेलित कीजिए ।

सूची-I  सूची-II
क. न करने योग्य  1. अगम्य
ख. जहाँ पहुँचा न जा सके  2. अगणनीय
ग. जिसके पास कुछ न हो 
3. अकरणीय
घ. जिसकी गिनती न की जा सके 
4. अकिंचन

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 4, ख – 3, ग – 2, घ – 1
(B) क – 3, ख – 1, ग – 4, घ – 2
(C) क – 2, ख – 4, ग – 1, घ – 3
(D) क – 1, ख – 2, ग – 3, घ – 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. देवनागरी के अतिरिक्त हिंदी भाषा लिखी जाती है
(A) अरबी फारसी में
(B) पश्तो- अरबी में
(C) कैथी – महाजनी में
(D) उपरोक्त सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. परायी वस्तु के दिखावे में कष्ट होने की स्थति कौन-सी लोकोक्ति प्रकट करती है ?
(A) मांगीक खाणू, मरोड़िक रणू ।
(B) बिराणा सोनान् नाक दुखणु ।
(C) सौंण मरी सासू, भादौं ऐन आँसू ।
(D) रोण मनसा छै बल आंखा थचाक लगी ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC VDO/VPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 09 जुलाई, 2023 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Assistant Social Welfare Officer, Hostel Superintendent, Assistant Review Officer (State Election Commission), Assistant Consolidation Officer, Marten Care cum Hostel In-charge, Assistant Receptionist, Village Development Officer, Assistant Review Officer (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), Assistant Management-Industry, Village Panchayat Development Officer Exam Paper held on 09 July 2023. This Exam Paper (UKSSSC VDO/VPDO) 2023 Question Paper with Official Answer Key. 

Post Name – सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
Post Code – 
Exam Date – 05 December 2021 (Evening Shift)

520/454/29/2020/3, 122/454/29/2020/3, 526/012/29/2020/3, 485/652/29/2020/3, 296/455/29/2020/3, 550/820/29/2020/3, 190/101-113/29/2020/3, 526/024/29/2020/3, 513/406/29/2020/3, 187/201-213/29/2020/3
Total Number of Questions –  100
Paper Set – 
B

Uttarakhand VDO/VPDO Re-Exam Paper 09 July 2023
(Official Answer Key)

1. निम्न में से ‘शृंग’ शब्द का सही वर्तनी विश्लेषण है
(A) श + ऋ + ं + ग
(B) श् + ऋ + ङ् + ग् + अ
(C) श + ऋ + ं + ग् + अ
(D) श् + ऋ + ं + ग् + अ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची -II
क. मुक्तिबोध  1. बादल राग
ख. माखनलाल चतुर्वेदी  2. आँसू
ग. निराला  3. चाँद का मुँह टेढ़ा है
घ. जयशंकर प्रसाद  4. पुष्प की अभिलाषा

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
.  क ख ग घ

(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से वर्त्स्य व्यंजन है
(A) क
(B) छ
(C) ढ
(D) न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. संबोधन के रूप में ‘महोदय’ के स्थान पर ‘प्रिय श्री’ ‘आदरणीय’ और ‘माननीय’ किन पत्रों में लिखा जाता है ?
(A) शासकीय पत्रों में

(B) अर्ध शासकीय पत्रों में
(C) समाचार-पत्रों में
(D) शासनादेश में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. दिए गए शब्दों में से कौन-से शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A) अनंत
(B) उत्पीड़न
(C) आदरणीय
(D) असावधान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची -II
क. इंद्र  1. जाह्नवी
ख. कामदेव  2. मकरध्वज
ग. गंगा  3. वज्रपाणि
घ. दुर्गा  4. अपर्णा

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
.  क ख ग घ

(A) 3 2 1 4
(B) 2 3 1 4
(C) 1 4 2 3
(D) 1 4 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. शेखर जोशी की किस कहानी पर चिल्ड्रंस फिल्म सोसाइटी द्वारा फिल्म का निर्माण हुआ ?
(A) कोसी का घटवार
(B) गलता लोहा
(C) हलवाहा
(D) दाज्यू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. जौनसारी भाषा की लिपि इनमें से कौन-सी है ?
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) देवनागरी
(D) कुटिल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘खांण हुं नै गेठि, कमर लागि पेटि’ कहावत का अर्थ क्या है ?
(A) अच्छा खाना पेट भर खाना
(B) झूठी शान दिखाना
(C) खाने के लिए कमर कसना
(D) खाने के लिए दर-दर भटकना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. नि: + रोग में संधि होकर सही शब्द बनेगा
(A) निरोग
(B) निररोग
(C) नीरोग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची -II
क. मार्छा  1. उत्तरकाशी
ख. जाड़  2. चमोली
ग. सलाणी  3. टिहरी
घ. राठी  4. पौड़ी

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
. क ख ग घ

(A) 2 1 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 1 3 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. “सीय – वदन सम हिमकर नाही ।” पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) व्यतिरेक
(C) प्रतीप
(D) संदेह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘तात्तै खूं, जवि मरूं’ इस कुमाउनी लोकोक्ति का तात्पर्य है
(A) गर्म भोजन खाना
(B) खाते समय जीभ जलना
(C) जल्दी-जल्दी खाना 
(D) प्रत्येक कार्य में उतावली करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ‘सिंग पळ्योंणा’ मुहावरे का अर्थ है
(A) चलने के लिए तैयार होना
(B) मित्रता के लिए हाथ बढ़ाना
(C) लड़ाई के लिए तैयार होना
(D) प्रतिज्ञा लेना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. भारत में पहला द्वि-भाषी कम्प्यूटर, जो अंग्रेजी और हिंदी दो भाषाओं में काम कर सकता है, उसका नाम है
(A) सिद्धार्थ
(B) राहुल
(C) सुरेन्द्र
(D) इन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची -II
क. बारामंडल  1. कुमाई
ख. पिथौरागढ़  2. खसपर्जिया
ग. डीडीहाट  3. सोर्याली
घ. काली कुमाऊँ  4. सीराली

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 2, ख – 3, ग – 4, घ – 1
(B) क – 2, ग – 3, घ – 1, ख– 4
(C) क – 4, घ – 3, ग – 2, ख – 1
(D) क – 1, ग – 2, ख – 3, घ – 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है
(A) मैंने घर जाना था ।
(B) बच्चे को पौष्टिक अहार चाहिए ।
(C) अपने वचन पर स्थायी रहो ।
(D) भट्ठी में ईंधन नहीं था ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित में से बेमेल विकल्प को चिह्नित कीजिए ।
(A) पर्स, मोव, मैल, थ्वाप
(B) इज, मतारि, मस्तारि, मै
(C) कुल्याड़, रमट, बणकाट, ठेकि
(D) घ्वग, काकुनि, जुनौल, भुट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्न में से विलोम शब्द-युग्म छाँटिए ।
(A) अचार – आचार
(B) अभिज्ञ – अनभिज्ञ
(C) केशर – केसर
(D) कोष – कोश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, इन दोनों कथनों का सम्यक् परीक्षण कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन (1) : भाषा और बोली दोनों एक है ।
कथन (2) : बोली विकसित होकर भाषा बन जाती है ।
(A) कथन (1) सही, कथन (2) गलत
(B) कथन (1) और कथन (2) दोनों सही
(C) कथन (1) गलत, कथन (2) सही
(D) कथन (1) और कथन (2) दोनों गलत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Secretariat Guard (सचिवालय रक्षक) Exam 21 May 2023 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक (Secretariat Security Guard) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 21 मई, 2023 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Secretariat Security Guard Exam Paper on 21th May 2023. This Exam Paper Uttarakhand Secretariat Security Guard Exam Paper 2023 Question Paper with Official Answer Key. 

Post Name  उत्तराखंड सचिवालय रक्षक (Uttarakhand Secretariat Security Guard)
Organized by   UKSSSC
Exam Date 
21 May 2023
Total Number of Questions  100
Paper Set  B

Uttarakhand Secretariat Security Guard (सचिवालय रक्षक) Exam Paper 2023
(Official Answer Key)

सामान्य हिन्दी

1. ‘जो थोड़ा जानता हो’ वाक्य के लिए एक शब्द बताइए ।
(A) अल्पज्ञ
(B) बहुज्ञ
(C) अज्ञ
(D) सर्वज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘पोथि न पातड़ि, नाम नरेंण पंडित’ कहावत का सही अर्थ है
(A) नाम के बड़े, दर्शन के छोटे।
(B) नाम में क्या रखा है ?
(C) पोथी – पन्ना ही पंडित की पहचान है ।
(D) पोथी – पन्ना कुछ नहीं, फिर भी पंडित हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. “संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी ।” – संविधान के किस अनुच्छेद में अंकित है ?
(A) अनुच्छेद- 343
(B) अनुच्छेद- 344
(C) अनुच्छेद- 345
(D) अनुच्छेद – 346

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. अध उपसर्ग से इनमें से कौन-सा शब्दरूप बनेगा ?
(A) आधार
(B) अधीर
(C) अधिकार
(D) अधजला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. “असंख्य कीर्ति रश्मियाँ विकीर्ण दिव्य दाह-सी” इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) श्लेष
(C) उपमा
(D) उत्प्रेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘ईश्वर की सहायता सबसे बड़ी होती है’ इस वाक्य के लिए लोकोक्ति है
(A) जितने मुँह उतनी बातें
(B) जाको राखे सांइयाँ, मार सकै नहिं कोय
(C) दीपक तले अँधेरा
(D) छोटा मुँह बड़ी बात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्न में से किस शब्द में ‘इत’ प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है ?
(A) सतीत्व
(B) बचत
(C) हर्षित
(D) खपत

Show Answer/Hide

Answer – (C)
हर्षित : हर्ष + इत

8. संटा किसे कहते हैं ?
(A) दुष्ट व्यक्ति को
(B) अदला-बदली को
(C) सौगुना को
(D) सन्त समागम को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से ‘गीतावली’ किसकी रचना है ?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) मीराबाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित विलोम शब्दों में कौन-सा युग्म गलत है ?
(A) अमृत – विष
(B) आय – व्यय
(C) अनुज – अनुजा
(D) उपस्थित – अनुपस्थित

Show Answer/Hide

Answer – (C)
अनुज – अग्रज

11. कुमाउनी का ‘गात’ शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. “यमाताराजभानसलगा :”। छंद-गणना के सूत्र में गणों की संख्या कितनी है ?
(A) नौ
(B) आठ
(C) दस
(D) सात

Show Answer/Hide

Answer – (B)
यमाताराजभानसलगा  सूत्र के पहले आठ वर्णों में आठ गणों के नाम हैं।

13. ‘चयन’ शब्द में संधि-विच्छेद होगा
(A) चय + अन
(B) च + यन
(C) चे + अन
(D) चे + यन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. जो पत्र एक व्यापारिक संस्था द्वारा दूसरी व्यापारिक संस्था को व्यापारिक कार्य हेतु लिखे जाते हैं – वे पत्र कहलाते हैं
(A) सरकारी या शासकीय पत्र
(B) अर्द्ध सरकारी या अर्द्ध शासकीय पत्र
(C) व्यक्तिगत या व्यावहारिक पत्र
(D) व्यावसायिक या व्यापारिक पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. ‘किरमोई पाँख जामण’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) चींटी पंख निकलने पर उड़ने लगती है ।
(B) विनाशसूचक चिह्न प्रकट होना ।
(C) उड़ने को तत्पर होना ।
(D) स्वप्न साकार होना ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से माना जाता है ?
(A) रोमन
(B) फारसी
(C) ब्राह्मी
(D) खरोष्ठी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. संरचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित में से भाववाच्य का उदाहरण नहीं है।
(A) मुझसे चला नहीं जाता ।
(B) मुझसे बैठा नहीं जाता ।
(C) आम खाया जाता है।
(D) राम से टहला नहीं जाता ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)
क्रिया के जिस रूप में न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की, बल्कि क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहाँ भाववाच्य होता है।

19. ‘फ्यूलि’ क्या है ?
(A) बरसात में उगने वाली पौध
(B) सर्दियों में पिया जाने वाला पेय
(C) बसन्त में उगने वाला पीला फूल
(D) गर्मियों में छाया देने वाला पेड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) घोडा
(B) खर
(C) हय
(D) तुरंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)
खर, गधा का पर्यायवाची है।

UKSSSC (वाहन चालक, प्रवर्तन चालक, डिस्पैच राइडर) Exam 12 June 2022 (Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत (वाहन चालक, प्रवर्तन चालक, डिस्पैच राइडर) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 जून, 2022 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Driver, Enforcement Driver, Dispatch Rider Exam Paper held on 12th June 2022. This Exam Paper (UKSSSC Driver) 2022 Question Paper with Answer Key.

पद नाम वाहन चालक, प्रवर्तन चालक, डिस्पैच राइडर
पद कोड  715/788, 152 To 159, 162, 634, 679, 399/664, 154/440
परीक्षा तिथि 12 June, 2022 (10:00 AM – 11:00 AM)
प्रश्नों की कुल संख्या 50
पेपर सेट C

UKSSSC (Driver, Enforcement Driver, Dispatch Rider) Exam Paper 2022
(Answer Key)

1. द्वाराहाट मन्दिर समूह बनवाया गया :
(A) कुणिन्द राजाओं के द्वारा

(B) कत्यूरी राजाओं के द्वारा
(C) चन्द राजाओं के द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. इंजन में कैम शाफ्ट लगी रहती है :
(A) ऊक शाफ्ट की ओर झुका
(B) क्रैंक शाफ्ट के लम्बवत
(C) क्रैंक शाफ्ट के समानांतर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

3. उत्तराखण्ड की डॉ० माधुरी बड़थ्वाल को 2022 ई० में सम्मानित किया गया :
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार से
(B) पद्म विभूषण पुरस्कार से
(C) पद्मश्री पुरस्कार से
(D) पद्म भूषण पुरस्कार से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्न में से कौन भारत में ‘ऑफ रोड कार रैली’ चालक नहीं है ?
(A) चेतन शिवराम
(B) डॉ० बिक्कू बाबू
(C) विक्कू विनायक्रम
(D) गौरव गिल

Show Answer/Hide

Answer – (*)

5. नीचे दिये गये आज्ञापक संकेत का अर्थ है :
UKSSSC (Driver, Enforcement Driver, Dispatch Rider) Exam Paper 2022 Answer Key
(A) आगे चलना या दाएं मुड़ना अनिवार्य

(B) पहले दाएं मुड़ना फिर आगे चलना अनिवार्य
(C) पहले आगे चलना फिर दाएं मुड़ना अनिवार्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

6. उत्तराखण्ड में ‘प्रजामण्डल आन्दोलन’ प्रारम्भ किया था :
(A) दौलत राम ने
(B) मोलू भरदारी ने
(C) नागेन्द्र सकलानी ने
(D) श्री देव सुमन ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘तम्बाकू निषध दिवस’ होता है
(A) 31 मई को
(B) 30 मई को
(C) 30 जून को
(D) 31 जुलाई को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित श्री सुरेन्द्र सिंह कनवासी किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?
(A) लेखन
(B) पर्यावरण
(C) नौकायन
(D) पर्वतारोहण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ऑटोमोबाइल में बैटरी का मुख्य कार्य है।
(A) विद्युत के स्टेबलाइजर के रूप में का करना
(B) इंजन के चलने के दौरान हर समय प्रणाली को विद्युत की आपूर्ति करना
(C) इंजन स्टार्ट करते समय स्टार्टर मोटर को चालू करने के लिए अत्यधिक मात्रा में विद्युत की आपूर्ति करना
(D) अल्टरनेटर को विद्युत की आपूर्ति

Show Answer/Hide

Answer – (*)

10. एक दिशा में तीन लेन वाले कैरिज-वे (परिवहन मार्ग) पर भारी वाहन किस लेन पर चलाया जाएगा?
(A) बायीं लेन में
(B) मध्य लेन में
(C) दायीं लेन में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

11. ‘कटारमल के सूर्य मन्दिर’ का निर्माण किस युग/काल में हुआ?
(A) शुग युग
(B) मौर्य काल
(C) कत्यूरी काल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. एक व्यक्ति, जिसे वाहन चलाने की वैध अनुज्ञप्ति जारी नहीं की गई है, वाहन चलाता है, को दण्डित किया जा सकता है.
(A) तीन माह तक का कारावास या पाँच हजार रूपया का जुर्माना या दोनो
(B) छ: माह तक का कारावास या एक हजार रूपया तक का जुर्माना
(C) केवल छः हजार रूपया का जुर्माना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

13. इंजन तेल में चिपचिपाहट (श्यानता) में परिवर्तन का मुख्य कारण है:
(A) ताप
(B) दूषण
(C) आर्द्रता
(D) कंपन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

14. विश्व में एच०आई०वी० संक्रमितों में भारत की स्थिति है:
(A) दूसरी
(D) तीसरी
(C) पहली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

15. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अधीन ‘ओम्नीबस’ से तात्पर्य है।
(A) कोई मोटर वाहन जो सामान ले जाने हेतु निर्मित या अनुकूलित है।
(B) चालक को छोड़कर 6 से अधिक यात्रियों को ले जाने के लिए निर्मित या अनुकूलित कोई भी मोटर वाहन
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

16. टिहरी रियासत में ‘कीर्ति नगर आन्दोलन’ हुआः
(A) सन् 1950 ई० में
(B) सन् 1948 ई० में
(C) सन् 1949 ई० में
(D) सन् 1947 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. एच०आई०वी० पॉजीटिव व्यक्तियों के लिए प्रतीक है:
(A) नीला रिबन
(B) सफेद रिबन
(C) पीला रिबन
(D) लाल रिबन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. वाहनों में, ‘भारत स्टेज मानक’ प्राथमिक रूप से दर्शाता है:
(A) वायु प्रदूषक की मात्रा इंजन द्वारा
(B) इजन की क्षमता
(C) इंजन का आर०पी०एम०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा-8(3) के अनुसार परिवहन वाहन चलाने के लिए प्रत्येक आवेदन के साथ संलग्नित होगा :
(A) पैन कार्ड
(B) ई-मेल आईडी०
(C) चिकित्सा प्रमाण पत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. उत्तराखण्ड में हस्तशिल्प व हथकरघा के विकास हेतु क्राफ्ट डिजाइन केन्द्र की उत्तराखण्ड में हस्तविक रिजाइन केन्द्र की स्थापना की गयी है :
(A) टनकपुर में
(B) हल्द्वानी में
(C) सेलाकुई में
(D) काशीपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 04 व 5 दिसम्बर, 2021 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Assistant Social Welfare Officer, Hostel Superintendent, Assistant Review Officer (State Election Commission), Assistant Consolidation Officer, Marten Care cum Hostel In-charge, Assistant Receptionist, Village Development Officer, Assistant Review Officer (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), Assistant Management-Industry, Village Panchayat Development Officer Exam Paper held on 04th and 5th December 2021. This Exam Paper (UKSSSC VDO/VPDO) 2021 Question Paper with Official Answer Key. 

Post Name – सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
Post Code – 520/454/29/2020/3, 122/454/29/2020/3, 526/012/29/2020/3, 485/652/29/2020/3, 296/455/29/2020/3, 550/820/29/2020/3, 190/101-113/29/2020/3, 526/024/29/2020/3, 513/406/29/2020/3, 187/201-213/29/2020/3
Exam Date – 05 December 2021 (Evening Shift)

Total Number of Questions – 100
Paper Set – A

Read Also.. 

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 04 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key
UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 05 Dec 2021 (Morning Shift) Official Answer Key
UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 05 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key
Click Here Download UKSSSC VDO/VPDO Official Answer Key

Uttarakhand VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021
(Evening Shift)
(Official Answer Key)

1. परिचर्या शब्द का पर्यायवाची है :
(A) तृष्णा
(B) श्रद्धा
(C) मेधावी
(D) सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से अतीन्द्रिय’ शब्द में उपसर्ग जुड़ा है:
(A) अ
(B) अति
(C) अती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘नेपथ्य में हँसी‘ काव्य संग्रह है:
(A) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का
(B) केदारनाथ अग्रवाल का
(C) कुँवर नारायण का
(D) राजेश जोशी का –

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘ऑल इण्डिया रेडियो’ दिसम्बर, 1957 ई० के बाद निम्नलिखित में से किस नए नाम से पुकारा जाने लगा?
(A) आकाशवाणी
(B) रेडियो सीलोन
(C) उर्दू सर्विस0
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. ‘रमेश पुस्तक पढ़ता है।’ इस वाक्य में उद्देश्य है :
(A) रमेश
(B) पुस्तक
(C) पुस्तक पढ़ता है
(D) पढ़ता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘निर्निमेष’ शब्द का अर्थ है:
(A) बिना पलक झपकाए
(B) पलक झपकाना
(C) आलस्य आना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘लहरें व्योम चूमती’ उठती पंक्ति में अलंकार है ?
(A) प्रतीप
(B) दृष्टांत
(C) अतिश्योक्ति
(D) सन्देह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. नाटक लेखन में संवाद से पूर्व निम्न में से किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कोलन
(B) कोष्ठक
(C) योजक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘नदी नाव संयोग’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) दीर्घ मेल
(B) लघु मेल
(C) क्षणिक मेल
(D) विस्तार मेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘पसीना’ शब्द का तत्सम रूप है : 
(A) प्रस्वन
(B) प्रसिवन
(C) प्रस्विन
(D) प्रस्विन्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित शब्दों में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) गुरु
(B) सीधा-साधा
(C) ज्योत्स्ना
(D) प्रज्वलित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. अंश का अर्थ होता है ‘भाग’ तो ‘अंस’ का अर्थ होगा:
(A) उभय
(B) आशा
(C) सहारा
(D) कंधा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘हस्ताक्षर’ शब्द है :
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) एकवचन एवं बहुवचन दोनों
(D) प्रसंग के अनुसार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. आर्य भाषा परिवार में शामिल नहीं है :
(A) वैदिक संस्कृत
(B) फारसी (पहलवी)
(C) मंडारिन (चीनी)
(D) प्राकृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘बच्चों को तेज बुखार था।’ इस वाक्य में किस क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) पूरक क्रिया का
(B) कर्म क्रिया का
(C) कर्म एवं पूरक क्रिया दोनों का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्न में से कौन-सी गद्य रचना महादेवी वर्मा द्वारा लिखित नहीं है ?
(A) अतीत के चलचित्र
(B) श्रृंखला की कड़ियाँ
(C) पथ के साथी
(D) अशोक के फूल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘आदि से अंत तक’ के लिए, एक शब्द होगा:
(A) अक्षरशः
(B) आदिअंत
(C) आद्योपांत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. स्वर सन्धि का भेद नहीं है :
(A) दीर्घ सन्धि
(B) जश्त्व सन्धि
(C) गुण सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम आदि शब्दों में जुड़कर नये शब्दों की रचना करते हैं, वह कहलाते हैं :
(A) अनीय प्रत्यय
(B) तद्धित प्रत्यय
(C) यत् प्रत्यय
(D) विन्तन प्रत्यय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ‘लोकोक्ति’ किस भाषा का शब्द है ?
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 04 व 5 दिसम्बर, 2021 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Assistant Social Welfare Officer, Hostel Superintendent, Assistant Review Officer (State Election Commission), Assistant Consolidation Officer, Marten Care cum Hostel In-charge, Assistant Receptionist, Village Development Officer, Assistant Review Officer (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), Assistant Management-Industry, Village Panchayat Development Officer Exam Paper held on 04th and 5th December 2021. This Exam Paper (UKSSSC VDO/VPDO) 2021 Question Paper with Official Answer Key. 

Post Name – सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
Post Code – 520/454/29/2020/3, 122/454/29/2020/3, 526/012/29/2020/3, 485/652/29/2020/3, 296/455/29/2020/3, 550/820/29/2020/3, 190/101-113/29/2020/3, 526/024/29/2020/3, 513/406/29/2020/3, 187/201-213/29/2020/3
Exam Date – 05 December 2021 (Morning Shift)

Total Number of Questions – 100
Paper Set – B

Read Also.. 

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 04 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key
UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 05 Dec 2021 (Morning Shift) Official Answer Key
UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 05 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key
Click Here Download UKSSSC VDO/VPDO Official Answer Key

Uttarakhand VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021
(Morning Shift)
(Official Answer Key)

1. ‘मुद्दई’ का अर्थ है :
(A) वादी
(B) सलाहकार
(C) विवादी
(D) प्रतिवादी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है :
(A) गाँठ
(B) खंडगृह
(C) कोना
(D) गोरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. उद्गम के आधार पर शब्द समूह को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 6
(B) 3
(C) 5
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. तुलसीदास ने विनयपत्रिका की रचना किस भाषा में की ?
(A) संस्कृत
(B) अवधी
(C) मैथिली
(D) ब्रज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. रूढ़ शब्द ऐसे शब्दों को कहते हैं:
(A) जिनके प्रयोग में एकरूपता बनी रहती है
(B) जिनका, अपेक्षित अर्थ की अभिव्यक्ति हेतु रूपान्तरण होता है
(C) जो दूसरे शब्दों के योग से बनते हैं
(D) जो दूसरे शब्दों के जोड़ से नहीं बनते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) दृष्टव्य
(B) द्रष्टव्य
(C) सन्यासी
(D) वांगमय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘भूरी-भूरी खाक धूल’ कविता है
(A) राजेश जोशी की
(B) सुमित्रानन्दन पंत की
(C) मंगलेश डबराल की
(D) मुक्तिबोध की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘यथेष्ट’ शब्द में सन्धि है:
(A) गुण सन्धि
(B) वृद्धि सन्धि
(C) दीर्घ सन्धि
(D) यण सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘कृदन्त’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A) विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्न में से किस कवि की कविताओं में सामंती बोध एवं पूँजीवादी छल-छद्म दोनों का प्रतिकार है ?
(A) शैलेश मटियानी
(B) राजेश जोशी
(C) मंगलेश डबराल
(D) शेखर जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्न में से ऊष्म व्यंजन नहीं है:
(A) ष
(B) म
(C) ह
(D) श

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भाषा में लोकोक्ति व मुहावरों का प्रयोग निम्नलिखित में से उनके किस गुण कारण किया जाता है ?
(A) गतिशीलता
(B) स्वाभाविकता
(C) सहजता
(D) उपर्युक्त सभी के

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘प्रस्तावना’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) प्राक्कथन
(B) वल्लभं
(C) अभ्यर्थना
(D) शर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. संक्षेपण का अर्थ है
(A) स्पष्ट अभिव्यक्ति
(B) दृष्टांत का प्रयोग
(C) भावों, विचारों को बढ़ा-चढ़ा कर लिखना
(D) अनिवार्य तथ्यों का चयन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्न में से ‘फारसी’ शब्द है :
(A) कानून
(B) मकान
(C) हज़ार
(D) आदमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. विलोम शब्दों के निर्माण में बहुलता से प्रयोग किया जाता है :
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) परसर्ग
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘कोई आ रहा है।’ इस वाक्य में सर्वनाम है:
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘काली घटा का घमंड घटा।’ इस पंक्ति में अलंकार है :
(A) उपमा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. दूत का अर्थ संदेशवाहक है तो दयूत का अर्थ होगा
(A) सुधा
(B) कुँआ
(C) जुआ
(D) भूखा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. उससे पढ़ा नहीं जाता। इस वाक्य में वाच्य है :
(A) कर्तृवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 04 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 04 व 5 दिसम्बर, 2021 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Assistant Social Welfare Officer, Hostel Superintendent, Assistant Review Officer (State Election Commission), Assistant Consolidation Officer, Marten Care cum Hostel In-charge, Assistant Receptionist, Village Development Officer, Assistant Review Officer (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), Assistant Management-Industry, Village Panchayat Development Officer Exam Paper held on 04th and 5th December 2021. This Exam Paper (UKSSSC VDO/VPDO) 2021 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
Post Code – 520/454/29/2020/3, 122/454/29/2020/3, 526/012/29/2020/3, 485/652/29/2020/3, 296/455/29/2020/3, 550/820/29/2020/3, 190/101-113/29/2020/3, 526/024/29/2020/3, 513/406/29/2020/3, 187/201-213/29/2020/3
Paper Set – C
Exam Date –
04 December 2021 (Evening Shift)

Total Number of Questions – 100

Read Also.. 

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 04 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key
UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 05 Dec 2021 (Morning Shift) Official Answer Key
UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 05 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key
Click Here Download UKSSSC VDO/VPDO Official Answer Key

Uttarakhand VDO/VPDO Exam Paper 04 Dec 2021
(Evening Shift)
(Official Answer Key)

1. ‘महौदार्य’ में सन्धि है:
(A) गुण सन्धि
(B) वृद्धि सन्धि
(C) दीर्घ सन्धि
(D) अयादि सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. वह वाक्य जिसमें एक मुख्य या स्वतंत्र उपवाक्य और एक या अधिक गौण या आश्रित उपवाक्य होते हैं, कहलाता है:
(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) विधिवाचक वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘सिफारिश’ किस भाषा का शब्द है?
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. ‘खूटी के बल बछड़ा कूदे’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) अपने बल को बढ़ाकर भय दिखाना
(B) दूसरे के बल पर कार्य करना
(C) अपने बल पर कार्य करना
(D) छल द्वारा परास्त करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘वीर पुत्र को जन्म देने वाली माँ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द कौन-सा होगा?
(A) वीरप्रसु
(B) वीरघातिनी
(C) वीरदामिनी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से हिन्दी वाक्य का अनिवार्य तत्व नहीं है:
(A) सार्थकता
(B) योग्यता
(C) पदक्रम
(D) अलंकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)
वाक्य में निम्नलिखित छ तत्व अनिवार्य है –
1. सार्थकता
2. योग्यता
3. आकांक्षा
4. निकटता
5. क्रम
6. अन्वय

7. निम्नांकित में से किस शब्द में दो-दो उपसर्ग प्रयुक्त हुए हैं?
(A) प्रयोग
(B) चिरकाल
(C) अतिक्रमण
(D) समालोचना

Show Answer/Hide

Answer – (D)
सम + आ + लोचना

8. निम्नांकित में से ‘अर्क’ पर्यायवाची शब्द है :
(A) सूर्य का
(B) सागर का
(C) चन्द्र का
(D) पर्वत का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘यह विचार मेरे मन में अचानक आया।’ इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द है:
(A) मेरे मन में
(B) विचार
(C) अचानक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘वृक्ष’ शब्द का वर्ण विन्यास है:
(A) व्+र्+इ+क्ष्+अ
(B) व्+ऋ+क्+ष्+अ
(C) व्+र्+इ+क्+ष्+अ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. टिप्पण मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) पाँच प्रकार के
(D) दो प्रकार के

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्नलिखित में से ‘पशु’ शब्द का विशेषण है :
(A) पशुता
(B) पाशविक
(C) पशुत्व
(D) पशुपति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘गोधूलि’ कहते हैं:
(A) प्रात का समय जब पशु चरने के लिए जाते है
(B) दोपहर का समय जब पशु विचरण करते है
(C) शाम का वह समय जब पशु चरकर लौटते है
(D) प्रातः एवं दोपहर के बीच का समय जब पशु विचरण करते है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. हिन्दी वर्णमाला के व्यंजन वर्णों में अल्पप्राण वर्ण है :
(A) द्वितीय, चतुर्थ तथा पंचम अक्षर
(B) प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय अक्षर
(C) प्रथम, तृतीय तथा पंचम अक्षर
(D) तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम अक्षर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्न में से शुद्ध शब्द है:
(A) UKSSSC VDO Exam Paper 4 Dec 2021 Answer Key
(B) श्रृंगार
(C) श्रंगार
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. विसर्ग का प्रयोग होता है:
(A) आगत शब्दों में
(B) देशज शब्दों में
(C) तद्भव शब्दों में
(D) तत्सम शब्दों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘यही सच है’ किसकी कृति है?
(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) प्रेमचन्द की
(C) मन्नू भण्डारी की
(D) भगवती चरण वर्मा की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘परिमति’ का आशय है:
(A) अल्प
(B) बुद्धि की व्यापकता
(C) मर्यादा
(D) सूक्ष्म

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘यह आदमी विश्वासी है।’ वाक्य में ‘यह’ शब्द है :
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाव वाचक प्रत्यय का उदाहरण है?
(A) मीठा
(B) कहार
(C) गर्मी
(D) रसीला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत (कनिष्ठ सहायक) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand DEO / Junior Assistant / Tex Collector / Preshkaar / Survey Lekhpal / Record Keeper / Ameen / Telephone Operator Exam Paper held on 31th October 2021. This Exam Paper (UKSSSC Junior Assistant) 2021 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – UKSSSC DEO / Junior Assistant / Tex Collector / Preshkaar / Survey Lekhpal / Record Keeper / Ameen / Telephone Operator
Post Code – 148/220/221/222/347/443/460/586/646/673
Exam Date – 31 October 2021 (Evening Shift)

Total Number of Questions – 100
Paper Set – A

Read Also..  

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper – 31 Oct 2021 (Morning Shift) Answer Key
UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper – 31 Oct 2021 (Morning Shift) in English Language Answer Key
UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper – 31 Oct 2021 (Evening Shift) Answer Key
UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper – 31 Oct 2021 (Evening Shift) in English Language Answer Key

Uttarakhand Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 2021
(Evening Shift)
(Official Answer Key)

1. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है :
(A) अधिशासी
(B) अधिशाषी
(C) अधिसाशी
(D) अधिषाशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. समस्त कारणों के रहते हुए भी कार्य की उत्पत्ति न हो तो अलंकार होता है :
(A) विभावना
(B) विशेषोक्ति
(C) अप्रस्तुत प्रशंसा
(D) स्वभावोक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘विपात्र’ के लेखक हैं :
(A) रघुवीर सहाय
(B) धर्मवीर भारती
(C) गिरिजा कुमार माथुर
(D) गजानन माधव मुक्तिबोध

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्न में से ‘सुरसरि’ का पर्यायवाची शब्द हैं :
(A) निकेत
(B) जाह्नवी
(C) मधवा
(D) अम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित में से ‘सन्मति’ का संधि-विच्छेद है :
(A) सम् + मति
(B) सन् + मति
(C) सद् + मति
(D) सत् + मति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘अव’ उपसर्ग लगाकर नहीं बना है ?
(A) अवगुण
(B) अवधेश
(C) अवनति
(D) अवकाश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्न में से उत्पत्ति की दृष्टि से ‘सौभाग्य’ शब्द है :
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) आगत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्न में से पत्राचार के किस प्रारूप में ‘सम्बोधन’ और ‘स्वनिर्देश’ नहीं होता है ?
(A) ज्ञापन
(B) सरकारी पत्र
(C) अर्द्ध सरकारी पत्र
(D) अनुस्मारक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘गरम’ शब्द निम्न में से किस भाषा से हिन्दी भाषा में आया है ?
(A) संस्कृत
(B) अरबी
(C) फारसी
(D) अंग्रेजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. स्पर्श संघर्षी व्यंजन है :
(A) क
(B) घ
(C) स
(D) च

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ‘कोई’ शब्द में कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ‘जो सज्जन होता है, उसका सभी लोग आदर करते हैं।’ किस प्रकार का वाक्य है?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘वह घर पहुँच गया’ – इस वाक्य में ‘पहुँच गया’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है ?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘पानी पीकर घर पूछना’ का अर्थ है :
(A) अनोखा काम करना
(B) विपरीत काम करना
(C) आराम से सोचना
(D) काम निकलने के बाद सोचना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नांकित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द है :
(A) ज्योत्स्ना
(B) गुण-दोष
(C) मुदिता
(D) संहिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना के लिए मिला ?
(A) पुनर्नवा
(B) अशोक के फूल
(C) चारुचंद्रलेख
(D) आलोक पर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘निस्सीम’ व ‘उत्पत्ति’ शब्दों के विलोम शब्दों का सही जोडा है:
(A) निस्सीम – असीम
उत्पत्ति – मृत्यु
(B) निस्सीम – सीमित
उत्पत्ति – नाश
(C) निस्सीम – ऊँचाई
उत्पत्ति – समग्र
(D) निस्सीम – बिना सीमा के
उत्पत्ति – समापन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. ‘अभिजात’ शब्द का अर्थ है :
(A) पूज्य
(B) भौंरा
(C) सूर्य
(D) कमल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. यौगिक संज्ञा कहते हैं : –
(A) जिन संज्ञाओं के भिन्न-भिन्न शब्द सार्थक हों।
(B) जिन संज्ञाओं में न्यूनतम एक शब्द सार्थक हो।
(C) जिन संज्ञाओं के भिन्न-भिन्न शब्द निरर्थक हों।
(D) जिन संज्ञाओं में एक सार्थक और एक निरर्थक शब्द हो।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘प्रश्न’ का सही वर्ण विच्छेद है
(A) प् + अ + श् + र् + न् + अ
(B) प् + अ + र् + श् + अ + न् + अ
(C) प् + र + अ + श् + न् + अ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!