UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer Exam Paper – 11 Feb 2024 (Official Answer Key)

41. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : सिल्वर कॉपर को कॉपर सल्फेट विलयन से प्रतिस्थापित करता है ।

कारण (R) : सिल्वर वैद्युतरासायनिक श्रेणी में कॉपर से नीचे है ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R),(A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R),(A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. पशुओं में टैगिंग के लिए उनके शरीर का कौन-सा भाग प्रयुक्त होता है ?
(A) जाँघ
(B) कान
(C) गर्दन
(D) (B) एवं (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. निम्नलिखित में से वसा विलेय विटामिन कौन-सा है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. “अप-टू-डेट ” किस फसल की प्रजाति है ?
(A) आलू
(B) टमाटर
(C) मिर्च
(D) भिन्डी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. इनमें से इलेक्ट्रॉन युग्मों के बीच प्रतिकर्षण का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – एकाकी युग्म
(B) आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म
(C) एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म
(D) एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म> आबंधी युग्म – आबंधी युग्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. मृदा में क्ले कणों का आकार कितना होता है ?
(A) >0.004mm
(B) 0.001 – 0.01 mm
(C) 0.002 – 0.05 mm
(D) <0.002mm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्न में कौन – सा पादप अच्छा व प्रभावी प्रकाश-संश्लेषी है ?
(A) बरगद
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) मटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. संरचना को पहचानिए एवं सही विकल्प चुनिए ।
UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)
(A) D – राइबोज़
(B) L – राइबोज़
(C) L – इडिनिन
(D) D – थायमीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : NiCl4 अनुचुम्बकीय होता है।
कारण (R) : Ni+2 के d-कक्ष में 2 अयुग्मित इलेक्ट्रॉन होते हैं ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R),(A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I
(विटामिन का नाम)
सूची -II
(कमी से होने वाले रोग)
a. A i. बेरी-बेरी
b. B ii. रात्रिअंधता
c. D iii. रिकेट्स
d. C iv. स्कर्वी

कूट :
(A) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(B) a-iii, b-it, c-i, d-iv
(C) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(D) a-iv, b−i, c-ii, d-iii

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) वर्धी कोलेटरल संवहन बंडल – गेहूँ का तना
(B) वर्धी बाइकोलेटरल संवहन बंडल – सीताफल (कद्दू) का तना
(C) उभयफ्लोयमी संवहन बंडल – टेरिस (फर्न) का तना
(D) फ्लोएम केन्द्री संवहन बंडल – युक्का (रामबांस) तना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. निम्नलिखित में से कौन-सी लीची के व्यावसायिक प्रवर्धन की विधि है ?
(A) गूटी
(B) ‘T’ बडिंग
(C) कटिंग
(D) रिंग बडिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. जी. इ. ए. सी. का तात्पर्य है
(A) जीनोम इंजिनियरिंग एक्शन कमेटी
(B) ग्राउन्ड एन्वायरान्मेन्ट एक्शन कमेटी
(C) जेनेटिक इंजिनियरिंग एप्रूवल कमेटी
(D) जेनेटिक एण्ड एन्वायरान्मेन्ट एप्रूवल कमेटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । नीचे दिये गये कूट की सहायता से उत्तर दीजिये ।
कथन (A) : मानवजाति के लिये यीस्ट का सबसे अधिक महत्व उनकी मद्यसार किण्वन के गुण के कारण है ।

कारण (R) : कवक की विभिन्न प्रजातियाँ जिनका प्रयोग मद्यसार उत्पन्न करने के लिये किया जाता है, व्यावसायिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कूट(A) व (R) का उपयोग कर उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : कॉकरोच में उत्सर्जन मेलपीजी नलिकाओं द्वारा होता है ।
कारण (R) : प्रत्येक मेलपीजी नलिका अपक्ष्माभ स्तम्भी कोशिकाओं द्वारा स्तरित होती हैं।
कूट :

(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) व सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) मिथ्या है
(D) (A) और (R) दोनों मिथ्या हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. साइक्लोहैक्सानील से साइक्लो हैक्सानोन के रूपांतर साइक्लोहैक्सानोन में प्रयुक्त होने वाले अभिकर्मक क्या है ?
(A) CrO3 और CH3COOH
(B) निर्जल CrO3
(C) PCC
(D) O3/H2O – Zn चूर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. तुलसी निम्न दिये गये विकल्पों में से किस कुल का है ?
(A) लिलिएसी
(B) लैमिएसी
(C) फैबेसी
(D) सोलेनेसी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. आबंध कोटि को ज्ञात करने का सही सूत्र क्या है ?
UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. गन्ने के पुष्पक्रम के सम्बन्ध में सही विकल्प चुनिए ।
(A) मंजरी
(B) संयुक्त असीमाक्ष
(C) शूकी
(D) कूट चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्न में से मीथेन के दहन की रासायनिक अभिक्रिया कौन-सी है ?
UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!