UKSSSC VDOVPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Answer Key)

UKSSSC VDO/VPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Official Answer Key)

61. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ?
(A) कर्नल गोयन
(B) कमिशनर टेल
(C) कमिशनर बैटन
(D) कमिशनर रैमज़े

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. गढ़वाल स्थित “मलारी” किस संस्कृति से संबंधित है ?
(A) ताम्र निधि संस्कृति
(B) महापाषाणीय शवाधान
(C) मध्यपाषाण संस्कृति
(D) चित्रित धूसर मृदभांड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. ‘कोल्टी’ से क्या आशय है ?
(A) लोक नृत्य
(B) मुखौटा नृत्य
(C) कविता
(D) विधवा या परित्यक्ता से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. महान शहीद चन्द्रशेखर आजाद अपनी युवा टीम के साथ दुगड्डा के निकट नाथुपुर में निम्न में से किसके आमंत्रण पर रुके थे ?
(A) प्रताप सिंह
(B) कुंवर सिंह
(C) भवानी सिंह
(D) नैन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : उत्तराखंड के शहरी स्थानीय निकाय में तीन प्रकार की संस्थाएँ सम्मिलित हैं ।

कारण (R) : श्रीनगर उत्तराखंड के विशुद्ध पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एकमात्र नगर निगम है ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. शाहजहाँ के दरबार से कौन दो चित्रकार “गढ़वाल दरबार” में आये थे ?
(A) हीरालाल एवं मंगतराम
(B) श्यामदास एवं हरदास
(C) मौलाराम और दशवंत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. “द पिलिग्रिम” के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) फ्रैडरिक विलसन
(B) पी. वैरन
(C) ए. गान्सर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. टिहरी नरेश नरेन्द्र शाह से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. 1920 में कृषि बैंक की स्थापना की ।
2. 1923 में राजधानी में “सार्वजनिक पुस्तकालय” की स्थापना की ।
3. राजधानी टिहरी में डाकघर खोला ।
उपरोक्त में कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 1, 2
(C) 1, 2, 3 सभी
(D) केवल 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. कथन (A) : उत्तराखण्ड के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कोटि बनाल स्थापत्य शैली का प्रयोग होता है ।
कारण (R) : कोटि बनाल शैली भूकम्प रोधी होती है ।
ऊपर दो कथन दिये गये हैं । इन दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. अराजकता के काल में किस डोटी राजा ने सर्वप्रथम कमादेश तथा केदारभूमि को विजित किया ?
(A) क्राचल्लदेव
(B) अशोक चल्ल
(C) रणबहादूर
(D) अमर सिंह, थापा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ।
a. दरबान सिंह नेगी 1. रेमन मैग्सेसे
b. गोविन्द बल्लभ पंत 2. द्रोणाचार्य पुरस्कार
c. हंसा मनराल 3. विक्टोरिया क्रॉस
d. दीप जोशी 4. भारत रत्न
.   a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन 1 : काली, कुमाऊँ की सबसे लम्बी नदी है ।
कथन 2 : जौलजीबी, काली और गोरी के संगम पर अवस्थित है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. सूची – 1 को सूची – 2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।

सूची-1  सूची – 2
a. इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेन्सिंग  1. रूड़की
b. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान  2. रानीखेत
c. सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च संस्थान  3. देहरादून
d. ड्रग कम्पोजिट रिसर्च संस्थान  4. उत्तरकाशी

कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. यमुना घाटी में स्वैच्छिक ‘चकबंदी’ का प्रणेता कौन था ?
(A) केदार सिंह रावत
(B) युद्धवीर सिंह रावत
(C) प्रहलाद सिंह रावत
(D) स्व. राजेन्द्र सिंह रावत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. ‘नकदूण’ का संबंध किससे है ?
(A) जंगली जड़ी का प्रकार
(B) लोक गीत
(C) लोक नृत्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. निम्न में से किसने महिलाओं को यह सन्देश दिया कि “रोओ मत, आगे बढ़ो” ?
(A) बिशनी देवी
(B) विजय लक्ष्मी सुमन
(C) तुलसी देवी
(D) टिंचरी माई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. रुद्रचंद, मुगल शासक अकबर का समसामयिक था ।
2. आइन-ए-अकबरी में कुमाऊँ को दिल्ली सूबा का एक हिस्सा दिखाया गया है ।
3. खतडुवा उत्सव को रुद्रचंद की विजयोत्सव के स्मृति में मनाया जाता है ।
4. रैका प्रणाली चंदों की राजस्व व्यवस्था से सम्बन्धित थी जिसको लक्ष्मणचंद ने अपनाया था ।
सही विकल्प का चयन करें ।
(A) कथन 1, 2 एवं 3 सही हैं
(B) कथन 2, 3 एवं 4 सही हैं
(C) कथन 1, 2 एवं 4 सही हैं
(D) कथन 1, 3 एवं 4 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) नंदा देवी – राष्ट्रीय पार्क
(B) झिलमिल ताल – वन्यजीव अभयारण्य
(C) नैना देवी हिमालयन पक्षी – संरक्षण रिज़र्व
(D) केदारनाथ – वन्यजीव अभयारण्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. निम्नलिखित में से कौन 1 सितम्बर 1994 को खटीमा में शहीद हुआ था / थे ?
1. भगवान सिंह सिरोला
2. भुवन सिंह
3. रवीन्द्र रावत
4. प्रताप सिंह
(A) केवल 1, 2, 3
(C) केवल 2, 3, 4
(B) केवल 1, 2, 4
(D) सभी 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. डॉ. पीताम्बर दत्त बर्थवाल हिन्दी साहित्य में डि.लिट्. की उपाधि पाने वाले प्रथम व्यक्ति हैं । उन्होंने अपना शोध प्रबन्ध किस भाषा प्रस्तुत किया ?
(A) अंग्रेज़ी
(B) हिन्दी
(C) कुमाऊँनी
(D) गढ़वाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!