61. सामान्यतया पौधों द्वारा नाइट्रोजन किस रूप में लिया जाता है ?
(A) नाइट्रेट
(B) क्लोराइड
(C) ऑक्साइड
(D) नाईट्राइट
Show Answer/Hide
62. “बेन्ट नेक” किस फूल का दैहिक विकार है ?
(A) गुलाब
(B) गेंदा
(C) चमेली
(D) गुलदाउदी
Show Answer/Hide
63. निम्न में से प्रबलतम अम्ल कौन-सा है ?
(A) HCl
(B) HI
(C) HBr
(D) HF
Show Answer/Hide
64. निम्न में से कौन – सा ल्यूइस अम्ल नहीं है ?
(A) Br+
(B) H+
(C) BCl3
(D) OH–
Show Answer/Hide
65. बहुभ्रूणता प्राय: पायी जाती है
(A) केले में
(B) टमाटर में
(C) लाइम में
(D) आलू में
Show Answer/Hide
66. कौन – सा जीवाणु छड़ी के आकार का होता है
(A) कोकस
(B) स्पाइरीलम
(C) बेसीलस
(D) विब्रिओ
Show Answer/Hide
67. मादाओं में दो अंडनलिकाएँ पृथक मूत्रजनन में खुलती हैं, इस प्रकार इनमें दो गर्भाशय तथ योनियाँ होती हैं । यह लक्षण निम्न में से कि सम्बन्धित है ?
(A) प्रोटोथीरिया
(B) मेटाथीरिया
(C) यूथीरिया
(D) प्राईमेटा
Show Answer/Hide
68. निम्न में से कौन-सी नस्ल बकरी की नहीं है
(A) गद्दी
(B) अंगोरा
(C) काराकुल
(D) एंग्लो नूबियन
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन-सा बेन्जीन की इलेक्ट्रोफिलिक प्रतिस्थापन अभिक्रिया में मेटा-निर्देशी समूह है ?
(A) -NO2
(B) -OH
(C) -CI
(D) -Br
Show Answer/Hide
70. निम्न चित्र का अध्ययन कीजिए । भिन्न महत्वपूर्ण भाग 1 – 4 द्वारा अंकित हैं । मूत्र में NH+4 तथा K+ के स्रावण से सम्बंधित सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4
Show Answer/Hide
71. K (पोटेशियम) का अन्तिम इलेक्ट्रॉन किस उपकोश (subshell) में प्रवेश करता है ?
(A) 3d
(B) 4s
(C) 3p
(D) 4p
Show Answer/Hide
72. 0.200gm में सार्थक अंकों की संख्या क्या होगी ?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2
Show Answer/Hide
73. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए ।
सूची-I | सूची -II |
a. नॉल एवं रस्का | 1. पीच येलो रोग |
b. डॉ. के. सी. मेहता | 2. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्म |
c. एफ. एफ. स्मिथ | 3. टोबेको मौजेक वाइरस |
d. बैजरनिक | 4. सीरियल रस्ट |
कूट:
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 2 4 1 3
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक गेहूँ के रतुआ रोग से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राथमिक पोषक
(B) द्वितीयक पोषक
(C) एकान्तरित पोषक
(D) संपार्श्विक पोषक
Show Answer/Hide
75. हैम्पशायर नस्ल निम्न में से किस पशु से संबंधित है ?
(A) शूकर
(C) भेड़
(B) कुक्कुट
(D) बकरी
Show Answer/Hide
76. निम्न में से कौन – सा आर्रेनिअस समीकरण है ?
Show Answer/Hide
77. साइडिरोफिलिन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
i. इसे ट्रान्सफेरिन भी कहा जाता है ।
ii. यह मेटेलोप्रोटीन है और कुल प्लास्मा प्रोटीन का 30% होता है ।
iii. इसका परमाणु भार 90000 है ।
iv. यह लौह परिवहन को बढ़ावा देता है ।
(A) i और ii सत्य हैं
(B) केवल iv सत्य है
(C) ii और iii सत्य हैं
(D) सभी कथन सत्य हैं
Show Answer/Hide
78. कॉकरोच के अग्र पंखों से सम्बन्धित सही विकल्प चुनिए ।
(A) स्टर्नम
(B) ऐलाइट्रा
(C) टर्गम
(D) सरकाई
Show Answer/Hide
79. कथन “किसी इलेक्ट्रॉन की सही स्थिति और सही वेग का निर्धारण एक साथ करना असंभव है” कि दिया ?
(A) हाइजेनबर्ग
(B) डी – ब्रोग्ली
(C) पाउली
(D) हुण्ड
Show Answer/Hide
80. जैवविविधता हॉटस्पॉट के संदर्भ में निम्न कथ से कौन-से/सा कथन सत्य हैं ?
i. इसमें विश्व के कुल संवहनीय पौधों के कम से कम > 0.5% पौधे स्थानिक होने चाहिए
ii. इसमें विश्व के कुल संवहनीय पौधों के कम से कम <0.5% पौधे स्थानिक होने चाहिए
iii. इसमें 30% अथवा उससे भी कम मूल प्राकृत वनस्पति होनी चाहिए अथवा वह संकटग्रस्त होनी चाहिए ।
iv. इसमें 30% अथवा उससे भी अधिक प्राकृतिक वनस्पति होनी चाहिए अथवा स्थानिक होनी चाहिए ।
(A) i एवं iii सही हैं
(B) i सही है
(C) ii एवं iii सही हैं
(D) iii एवं iv सही हैं
Show Answer/Hide