UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer Exam Paper – 11 Feb 2024 (Official Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन सा बोर्डो मिश्रण का घटक नहीं है?
(A) क्विक लाइम
(B) पानी
(C) कॉपर सल्फेट
(D) कॉपर नाइट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. मिट्टी के लाल-पीला होने का क्या कारण होता है ?
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) सिलिका
(C) चूना
(D) फेरिक ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. क्रेब्स साइकिल में 6 कार्बन वाला अम्ल कौन-सा है ?
(A) ऑक्सेलोएसीटिक एसिड
(B) साइट्रिक एसिड
(C) कीटोग्लूटारिक एसिड
(D) सक्सीनिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. 25°C ताप पर शुद्ध जल का आयनिक गुणनफल क्या होता है ?
(A) 14 M2
(B) 1×10-10 M2
(C) 1×10-14 M2
(D) 1×10-7 M2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. न्यूमेटोफोर का मुख्य कार्य है
(A) जल का अवशोषण
(B) नमी का अवशोषण
(C) पौधे का स्थरीकरण एवं सहारा देना
(D) श्वसन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. ऐथेनॉल को 443 K ताप पर सान्द्र H2SO4 साथ गर्म करने पर बनता है
(A) H3C – O – CH3
(B) CH2 = CH2
(C) CH3COOH
UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. निम्न में से कौन सरल, ऊष्मा परिवर्ती श्रेणी का प्रोटीन है जो अनाज के बीजों में पाया जाता है के तनु अम्ल व क्षार में घुलनशील होता है ?
(A) पेक्टिन

(B) ग्लोब्यूलिन
(C) ग्लूटेलिन
(D) हिस्टोन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. Cr+3 (aq) आयन का चुम्बकीय आघूर्ण परिकलन कीजिए ।
(A) 2.83 BM
(B) 3.87 BM
(C) 2.00 BM
(D) 1.89 BM

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. शैवाल वर्ग और उनमें संचित भोज्य पदार्थों को सुमेलित कीजिए ।
शैवाल वर्ग – संचित भोज्य पदार्थ
i. सायनोफाएसी 1. स्टार्च
ii. क्लोरोफाएसी 2. फ्लोरीडियन स्टार्च
iii. फेयोफाएसी 3. सायनोफाएसीयन स्टार्च
iv. रोडोफाएसी 4. लैमिनेरिन तथा मैनीटोल
.     i ii iii iv
(A) 3 1 4 2
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. द्वि- परमाणुक अणुओं के आण्विक कक्षकों को निम्न द्वारा नामित किया जाता है
(A) केवल σ द्वारा
(B) केवल π द्वारा
(C) केवल δ द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. दिये गये चित्र का अध्ययन करिए एवं सही विकल्प चुनिए ।
UKSSSC LEO Exam 2024 (Official Answer Key)
(A) स्थलीय चराई खाद्य श्रृंखला
(B) परजीवी खाद्य श्रृंखला
(C) अपरद खाद्य श्रृंखला
(D) जलीय खाद्य श्रृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. यूकेरियोट्स में निम्न में से कौन-सा mRNA संसाधन से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) 5′ सिरे पर कैपिंग
(B) 3′ सिरे पर कैपिंग
(C) 3′ सिरे पर टेलिंग
(D) एक्ज़ान का जुड़ना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. नाइट्रोजन अणु में नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के मध्य बन्धों की कुल संख्या होती है
(A) ½
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं :
कथन I : अनाज वाली फसलों में बाजरा सबसे अधिक शुष्क सहनशील फसल है ।
कथन II : “पेनीसिटम ग्लॉकम” बाजरा का वैज्ञानिक नाम है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान – लखनऊ
(B) भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान – कानपुर
(C) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली
(D) गन्ना प्रजनन संस्थान – पटना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. उत्तराखण्ड में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाले नग्नबीजी को बताइए ।
(A) सायकस
(B) एफीड्रा
(C) चीड
(D) जामिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. रोग प्रतिरोधकता की व्याख्या करने के लिए जीन टू जीन परिकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) एरिक्सन
(B) फ्लोर
(C) ब्लैकस्ली
(D) प्रीवोस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. Ni(CO)4 में Ni की ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ?
(A) +2
(C) +4
(B) +3
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. ए. टी. पी. के घटक हैं
(A) एडीनीन, राइबोज एवं फास्फेट
(B) एडीनीन, डिऑक्सीराइबोज एवं फास्फेट
(C) एडीनोसीन, राइबोज एवं फास्फेट
(D) एडीनोसीन, डिऑक्सीराइबोज एवं फास्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. आलू में किस तत्व की कमी से “ब्लैक हर्ट” डिसॉर्डर होता है ?
(A) कोबाल्ट
(B) जिंक
(C) सोडियम
(D) ऑक्सीजन (O2)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!