UKSSSC VDO Exam Paper 5 Dec 2021 Answer Key

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

21. ‘गणिका’ नामक नाटक लिखा गया :
(A) मुकुंदी लाल द्वारा
(B) मौला राम द्वारा
(C) कृष्णा पांडे द्वारा
(D) गुमानी पंत द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. भारत में किस संवैधानिक संशोधन के अनुसार जी०एस०टी० बिल पारित हुआ तथा किस अनुच्छेद के अंतर्गत जी०एस०टी० काउंसिल का गठन हुआ?
(A) संविधान संशोधन 100 और अनुच्छेद- 278
(B) संविधान संशोधन 103 और अनुच्छेद- 279
(C) संविधान संशोधन 101 और अनुच्छेद-279A
(D) संविधान संशोधन 100 और अनुच्छेद-279A

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. चंद वंश का वह शासक जो मुगल बादशाह अकबर का समकालीन था :
(A) रुद्रचंद
(B) सोमचंद
(C) कल्याणचंद
(D) जगतचंद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. बछेन्द्री पाल ने माउन्ट एवरेस्ट फतह कियाः
(A) 24 मई, 1984 ई० को
(B) 24 मई, 1983 ई० को
(C) 25 मई, 1984 ई० को
(D) 25 जून, 1984 ई० को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. एक व्यक्ति उत्तर की ओर 10 किलोमीटर चलता है, फिर 12 किलोमीटर पूर्व की ओर चलता है। इसके बाद 12 किलोमीटर पश्चिम की ओर चलता है, फिर 16 किलोमीटर दक्षिण की ओर चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूर है?
(A) 6 किलोमीटर
(B) 10 किलोमीटर
(C) 12 किलोमीटर
(D) 15 किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्न में से ‘जार्ज एवरेस्ट’ हाउस स्थित है:
(A) मसूरी में
(B) हल्द्वानी में
(C) रानीखेत में
(D) औली में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. ‘मुडिया’ उत्तराखण्ड के किस शहर का पुराना नाम है?
(A) जसपुर
(B) काशीपुर
(C) गदरपुर
(D) बाजपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पी०एम०जी०एस०वाई०) की शुरुआत हुई :
(A) राजीव गाँधी के कार्यकाल में
(B) अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में
(C) डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में
(D) नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. यदि x का अर्थ +, – का अर्थ +, + का अर्थ ÷ , ÷ का अर्थ x है, तो 16 × 4 + 10 ÷ 5 – 10 का मान होगा।
(A) 28
(B) 38
(C) 18
(D) 80

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जिले में नारायण आश्रम स्थित है ?
(A) बागेश्वर
(B) चम्पावत
(C) चमोली
(D) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. मूल रूप से स्काटलैंड का सैनिक वाद्य, जो कि उत्तराखण्ड राज्य में अत्यधिक लोकप्रिय है ?
(A) ढोल
(B) अलगोजा
(C) मशक बाजा
(D) नगाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. 97वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2011 द्वारा निम्नलिखित में से किस नीति निदेशक सिद्धांत को भारतीय संविधान में जोड़ा गया है?
(A) निःशुल्क कानूनी सहायता (अनुच्छेद-39A)
(B) समान आचार संहिता (अनुच्छेद-44)
(C) उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की भागीदारी (अनुच्छेद-43A)
(D) सहकारी समितियों को प्रोत्साहन (अनुच्छेद-43B)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. विश्व में शहरी जीवन की शुरुआत मानी जाती है :
(A) यूनान से
(B) ऑस्ट्रेलिया से
(C) चीन से
(D) मेसोपोटामिया से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. भारतीय संविधान में नगर निकायों की अवधि अंकित है।
(A) अनुच्छेद 243(P) में
(B) अनुच्छेद 243(O) में
(C) अनुच्छेद 243(P) में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. दर्रे के लिये प्रयुक्त अन्य शब्द है/हैं :
(A) ला
(B) घाट
(C) धुरा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. जौनसार क्षेत्र के महासू मंदिर में मनाया जाने वाला त्योहार है :
(A) सोमनाथ मेला
(B) गोचर मेला
(C) थल मेला
(D) जागड़ा मेला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ बनाई गई :
(A) ज्योतिराव फूले द्वारा
(B) नारायण गुरु द्वारा
(C) डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. उत्तराखण्ड राज्य में चैतू व माणकू थे:
(A) योद्धा
(B) चित्रकार
(C) संगीतकार
(D) लेखक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. कुमाऊँ गवर्नमेंट गार्डन के वन्य तथा फलदार पेड़ों का प्रथम कैटेलॉग प्रकाशित किया गया ।
(A) 1920 – 23 ई० में
(B) 1875 – 80 ई० में
(C) 1893 – 95 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. पंचायती राज का संबंध है।
(A) संघ सूची से
(B) अवशिष्ट शक्तियों से
(C) समवर्ती सूची से
(D) राज्य सूची से 

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!