21. देहरादून से गढ़वाली नामक पत्र प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ:
(A) 1907 ई० में
(B) 1905 ई० में
(C) 1909 ई० में
(D) 1903 ई० में
Show Answer/Hide
22. चटगांव काण्ड में शहीद महिला क्रान्तिकारी थीं
(A) सुनीति चौधरी
(B) प्रीतिलता वाडेदार
(C) बीना दास
(D) शान्ति घोष
Show Answer/Hide
24. विनोबा भावे द्वारा भूदान आंदोलन किया गया
(A) 1951 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1947 ई० में
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्राथमिक चट्टान है?
(A) आग्नेय
(B) कायान्तरित
(C) अवसादी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. वारुणी पंचकोसी यात्रा होती है:
(A) जनपद रुद्रप्रयाग में
(B) जनपद चमोली में
(C) जनपद उत्तरकाशी में
(D) जनपद बागेश्वर में
Show Answer/Hide
26. प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या होगी
(A) 13
(B) 12
(C) 14
(D) 17
Show Answer/Hide
27. ‘चचनामा’ संबंधित है:
(A) कश्मीर क्षेत्र के इतिहास से
(B) गुजरात क्षेत्र के इतिहास से
(C) सिन्ध क्षेत्र के इतिहास से
(D) बंगाल क्षेत्र के इतिहास से
Show Answer/Hide
28. ‘गरीबी और अकाल’ पुस्तक के लेखक हैं:
(A) अमर्त्य सेन
(B) वी०के०आर०वी० राव
(C) एडम स्मिथ
(D) जगदीश भगवती
Show Answer/Hide
29. किस पर्व को ह्वेन-सांग ने ‘मोक्ष पर्व’ कहा है?
(A) सोमनाथ पर्व को
(B) श्रावणी पर्व को
(C) कुम्भ पर्व को
(D) नन्दा देवी पर्व को
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिहन । स्थान पर संख्या होगी
462, 420, 380, ?, 306
(A) 322
(B) 332
(C) 352
(D) 342
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन-सा/से किला/किले अल्मोड़ा में चन्द शासकों द्वारा निर्मित किया गया/किए गए?
(A) लालमण्डी किला
(B) खगभरा किला
(C) मल्ला महल किला
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
32. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना हुई ?
(A) 1969 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1971 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. निम्न में से कौन-सी नदी गर्म जल स्रोत से उदगमित होती है?
(A) नन्दाकिनी
(B) भिलंगना
(C) धौली गंगा (पूर्वी)
(D) यमुना
Show Answer/Hide
34. कुमाऊँ के चौथे कमिश्नर थे।
(A) जी० टी० लशिंगटन
(B) हेनरी रैमजे
(C) जॉन हैलेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. दक्षिण भारत का एक शानदार व ऐतिहासिक केन्द्र हम्पी किस दक्षिण राज्य की राजधानी हुआ करता था?
(A) अहमदनगर
(B) गोलकुण्डा
(C) बीजापुर
(D) विजयनगर
Show Answer/Hide
36. विजय नगर साम्राज्य की प्रसिद्ध नहर थीः
(A) स्वेज नहर
(B) पनामा नहर
(C) हिरिया नहर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. भारत का सक्रिय ज्वालामुखी है:
(A) ग्रैड आइलैण्ड
(B) बैरन आइलैण्ड
(C) मजीली आइलैण्ड
(D) लक्षद्वीप आइलैण्ड
Show Answer/Hide
38. एक विधेयक वित्त विधेयक है या नहीं इसका निर्णय भारत में कौन करता है?
(A) गृह मंत्री
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) वित्त मंत्री
(D) वित्त सचिव
Show Answer/Hide
39. महाभारत में उत्तराखण्ड का वर्णन किस रूप में हुआ है
(A) उत्तरकुरु
(B) अर्थकरु
(C) विभक्तिक
(D) नागकरु
Show Answer/Hide
40. 1923 ई० में टिहरी रियासत में राज्य प्रतिनिधि सभा की स्थापना की थी।
(A) नरेन्दशाह ने
(B) कीर्तिशाह ने
(C) सुदर्शनशाह ने
(D) मानवेन्द्रशाह ने
Show Answer/Hide
QUS NO 97 answer is ‘A’. plz correct it.
26 ans (d) 17 24-10=14/2=7 17-3=14/2=7
Please explane q, no 68 I think u r anw is wrong
Question no. 70 answer is option ‘B’