61. देहरादून का कर्णपुर मोहल्ला बसाया गया :
(A) महारानी कर्णावती के नाम पर
(B) महारानी अहिल्याबाई के नाम पर
(C) दानवीर पूरन सिंह नेगी के नाम पर
(D) राजा करण सिंह के नाम पर
Show Answer/Hide
62. एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट तीव्र हो जाती है यदि इसे दोपहर 12 बजे सही किया जाता है तो यह प्रातः 4 बजे कितना समय दिखायेगी ?
(A) 4:30 AM
(B) 4:15 AM
(C) 4:20 AM
(D) 4:10 AM
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित चार समस्या आकृति और चार उत्तर आकृतियाँ दी गई हैं, चारों समस्या आकृतियाँ एक श्रृंखला बनाती है उत्तर आकृतियों में से एक आकृति कौन सी होगी जो इस श्रृंखला को जारी रखे ?
Show Answer/Hide
64. हुगली औद्योगिक क्षेत्र का केन्द्र है :
(A) कोलकाता – हावड़ा
(B) कोलकाता – मेदिनीपुर
(C) कोलकाता – रिशरा
(D) कोलकाता – कोननगर
Show Answer/Hide
65. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया :
(A) 21 मार्च, 2001 ई० को
(B) 20 मार्च, 2002 ई० को
(C) 21 मार्च, 2002 ई० को
(D) 20 मार्च, 2001 ई० को
Show Answer/Hide
66. विधायी विषयों की समवर्ती सूची को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) ब्रिटेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) दक्षिणी अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
67. राजा सुदर्शन शाह ने अपने राज्य की राजधानी टिहरी की स्थापना किस वर्ष की थी ?
(A) 28 दिसम्बर, 1816 ई० को
(B) 28 दिसम्बर, 1815 ई० को
(C) 28 दिसम्बर, 1814 ई० को
(D) 28 दिसम्बर, 1915 ई० को
Show Answer/Hide
68. उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी प्रवाह प्रणाली है:
(A) गंगा प्रवाह प्रणाली
(B) रामगंगा प्रवाह प्रणाली
(C) यमुना प्रवाह प्रणाली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. सम्मानित मानुसि छिल्लर मिस वर्ल्ड से होने वाली भारतीय सुन्दरी हैं :
(A) चौथी
(B) पाँचवी
(C) सातवीं
(D) छठवीं
Show Answer/Hide
70. प्रधानमंत्री आवास योजना (2015) के अंतर्गत कब तक सरकार ने सबके लिए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है ?
(A) 2025 ई० तक
(B) 2030 ई० तक
(C) 2022 ई० तक
(D) 2020 ई० तक
Show Answer/Hide
71. निम्न में से, उत्तराखण्ड में नंधौर अभ्यारण्य स्थित है
(A) नैनीताल जिले में
(B) चमोली जिले में
(C) उत्तरकाशी जिले में
(D) पौड़ी गढ़वाल जिले में
Show Answer/Hide
72. भारत में जनसंख्या से संबंधित सर्वाधिक पूर्ण एवं सतत् जनसांख्यिकीय अभिलेख उपलब्ध कराने वाली संस्था है :
(A) भारत का महापंजीकार (आर०जी०आई०)
(B) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एन०एस०एस०ओ०)
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सी०एस०ओ०)
(D) वाणिज्यिक सतर्कता एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डी०जी०सी०आई०एस०)
Show Answer/Hide
73. उत्तराखण्ड में ‘हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन’ के संस्थापक हैं:
(A) राजीव नयन बहुगुणा
(B) डॉ० खड़क सिंह वल्दिया
(C) डॉ० कमल जोशी
(D) डॉ० अनिल प्रकाश जोशी
Show Answer/Hide
74. ई०एम०आई० का पूर्ण रूप है :
(A) इलेक्ट्रो मोमेंट इंटरफेस
(B) इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंटरफेरेंस
(C) इलेक्ट्रॉनिक मेंटीनेन्स इनक्वेरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. ‘भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान’, मुक्तेश्वर की स्थापना 1893 ई० में की गई थी :
(A) विक्टर मोहन जोशी द्वारा
(B) डॉ० सी०जी० ब्लोनफील्ड द्वारा
(C) डॉ० एल्फ्रेड लिंग्गार्ड द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 338
(B) अनुच्छेद 338A
(C) अनुच्छेद 342
(D) अनुच्छेद 340
Show Answer/Hide
77. सन् 1919 ई० में कुमाऊँ परिषद् का तीसरा अधिवेशन सम्पन्न हुआ
(A) देहरादून में
(B) कोटद्वार में
(C) नैनीताल में
(D) अल्मोडा में
Show Answer/Hide
78. राज 6 किलोमीटर दक्षिण की तरफ चलता हैं और फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 7 किलोमीटर चलने के बाद फिर से बाईं ओर मुड़ कर 5 किलोमीटर चलता है। अब उसका चेहरा किस दिशा में होगा ?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
Show Answer/Hide
79. ऊँचे बुग्याल क्षेत्र में रहने वाले चरवाहों को कहते हैं :
(A) पातछ
(B) बकर वाल
(C) पालसी
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
80. ‘कूजा एक्ट’ का सबन्ध है:
(A) वन सरंक्षण से
(B) महिला संरक्षण से
(C) शराब बंदी से
(D) भूमि बंदोबस्त से
Show Answer/Hide