UKSSSC Draftsman Exam Paper - 01 Dec 2024 (Answer Key)

UKSSSC Draftsman Exam Paper – 01 Dec 2024 (Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन (UKSSSC Draftsman) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 01 दिसम्बर, 2024 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Draftsman Exam Paper on 01st  December 2024. This Exam Paper Uttarakhand Draftsman Exam Paper 2024 with Answer Key. 

Post Name  UKSSSC Draftsman परीक्षा 2024
Exam Date 
01 December, 2024 
Number of Questions   100
Paper Set 
C

UKSSSC Draftsman Exam Paper 2024
(Official Answer Key)

General Knowledge

71. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष- विश्व आर्थिक सूचकांक, 2024 सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के सन्दर्भ में, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन-सी है ?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) यूनाइटेड किंगडम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ऐतिहासिक दृष्टि से, जोशीमठ निम्न में से किस राजवंश की राजधानी रहा ?
(A) पँवार राजवंश
(B) गोरखा राजवंश
(C) चंद्र राजवंश
(D) कत्यूरी राजवंश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुवात किसने की ?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड एमहर्स्ट
(C) लार्ड मेकाले
(D) लार्ड कर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. 69वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में निम्न में से किस फीचर फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया ?
(A) भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
(B) बिग बुल
(C) रॉकेटरी : द नम्बी इफेक्ट
(D) पुष्पा : द राइज़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. निम्न में से कौन एक कारक पृथ्वी के धरातल पर तापमान को नियंत्रित नहीं करता है ?
(A) तट से दूरी
(B) समुद्री धारायें
(C) धरातलीय ढाल की प्रवृति
(D) प्राकृतिक आपदायें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. यूक्रेन के सन्दर्भ में दिये गये निम्न कथनों पर विचार करें एवं नीचे दिये गए कूटों/विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें।
1. कीव यूक्रेन की राजधानी है।
2. क्षेत्रफल के आधार पर यह यूरोप का तीसरा सबसे बड़ा देश है ।
3. वर्ष 1991 में यह स्वतंत्र हुआ ।
4. वर्ष 2022 में रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किया ।
कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 3 व 4
(C) 1, 2, 3 व 4
(D) केवल 1, 3 व 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. निम्न में से किस तारीख को, चंद्रयान-3 चन्द्रमा की सतह पर उतरा
(A) 23 जून, 2023
(B) 23 अगस्त, 2023
(C) 15 अगस्त, 2023
(D) 15 जून, 2023

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. पून, नाहर, चपलस, इरूपू किस्में है
(A) गेहूँ की
(B) रेशम की
(C) लकड़ी की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

79. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष पद पर पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला थी
(A) एनी बेसेन्ट
(B) कमला नेहरू
(C) सरोजिनी नायडू
(D) सावित्री बाई फुले

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. नीचे दिये गए कूटों की सहायता से, सूची – I को सूची -II से सुमेलित करें ।
सूची-I – सूची -II
a. वेवल योजना – 1. 1940
b. क्रिप्स मिशन – 2. 1946
c. अगस्त प्रस्ताव – 3. 1942
d. कैबिनेट (मंत्रिमण्डलीय) शिष्ट मण्डल योजना – 4. 1945
कूट :
.   a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 4 3 2 1
(D) 1 3 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!