21. निम्न में से कौन – सा सुमेलित युग्म नहीं है ?
(A) G° = 0, Keq= 1
(B) G° < 0, Keq< 1
(C) G° > 0, Keq< 1
(D) G° < 0, Keq > 1
Show Answer/Hide
22. अणुसूत्र C6H14 वाली एल्केन के कितने श्रृंखला समावयवी सम्भव हैं ?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 5
Show Answer/Hide
23. निम्न विकल्पों में से सही कथन चुनिये ।
(A) जल का विघटन अचक्रीय फॉस्फोरिलीकरण में होता है
(B) P700 तंत्र अचक्रीय फॉस्फोरिलीकरण में क्रियाशील नहीं रहता है
(C) चक्रीय फॉस्फोरिलीकरण में इलेक्ट्रॉन प्रवाह एक दिशा में होता है
(D) चक्रीय फॉस्फोरिलीकरण में ऑक्सीजन उत्पन्न होती है
Show Answer/Hide
24. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक 101, उसका IUPAC नाम क्या होगा ?
(A) Unnilbium
(B) Unununnium
(C) Ununnillium
(D) Unnilunium
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद एसिटिक एनहाइड्राइड के साथ ग्लूकोज के एसिटिलीकरण पर प्राप्त होता है ?
(A) ग्लूकोस ट्राइऐसीटेट
(B) ग्लूकोस टेट्राऐसीटेट
(C) ग्लूकोस पेन्टाऐसीटेट
(D) ग्लूकोस हेक्साऐसीटेट
Show Answer/Hide
26. एक जीवमंडल संरक्षित क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस भाग को सभी प्रकार की मानव गतिविधियों से मुक्त रखना चाहिए ?
(A) सेन्ट्रल ज़ोन
(B) कोर जोन
(C) बफ़र ज़ोन
(D) ट्राँजीशन ज़ोन
Show Answer/Hide
27. मानव रक्त का pH मान क्या होता है ?
(A) 7.0
(B) 7.4
(C) 8.4
(D) 6.4
Show Answer/Hide
28. विडाल टेस्ट निम्न की जाँच हेतु प्रयुक्त होता है
(A) निमोनिया
(B) मलेरिया
(C) टायफाइड
(D) फाइलेरिएसिस
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन – सा विकल्प फारेनहाइट तथा सेन्टीग्रेड तापमान के सही सम्बन्ध को प्रदर्शित करता है ?
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन-सी गेंदा की ट्रिपलायड किस्म है ?
(A) पूसा नारंगी गेंदा
(B) क्लाइमैक्स
(C) गोल्डन एज
(D) नगेट
Show Answer/Hide
31. CrO5 में Cr की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?
(A) + 10
(B) + 6
(C) + 5
(D) + 3
Show Answer/Hide
32. 10 atm दाब पर 4 लीटर आदर्श गैस 25°C पर समतापीय रूप से तब तक प्रसारित होता है, जब तक कि इसका कुल आयतन 10 लीटर न हो जाए । इस प्रसरण में कितनी ऊष्मा अवशोषित होती है एवं कितना कार्य किया जाता है ?
(A) कोई कार्य नहीं होता है एवं कोई ऊष्मा अवशोषित नहीं होती है
(B) दोगुना कार्य होता है एवं कोई ऊष्मा अवशोषित नहीं होती है
(C) कोई कार्य नहीं होता है एवं दोगुना ऊष्मा अवशोषित होती है
(D) दोगुना कार्य होता है एवं दोगुना ऊष्मा अवशोषित होती है
Show Answer/Hide
33. निम्न में से सेब की अल्ट्रा ड्वार्फ रूट स्टाक कौन-सा है ?
(A) एम-9
(B) एम एम – 104
(C) एम-27
(D) एम एम – 106
Show Answer/Hide
34. VSEPR सिद्धांत के अनुसार SO2 का आबंध कोण क्या होता है ?
(A) 109°28′
(B) 119.5°
(C) 104.5°
(D) 107°
Show Answer/Hide
35. निम्न में से कौन सा विकल्प नाइट्रोजन स्थिरीकरण से संबंधित नहीं है ?
(A) राइजोबियम
(B) एनाबीना
(C) स्यूडोमोनास
(D) नॉस्टाक
Show Answer/Hide
36. निम्न में से C4 पादप चुनिए ।
(A) गोभी
(B) धनिया
(C) पपीता
(D) गन्ना
Show Answer/Hide
37. “वैल्थ ऑफ नेशन्स” पुस्तक किसके द्वारा लिख गई थी ?
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) एडम स्मिथ
(C) रॉबिन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. कॉलम A में दी गयी घटनाओं को कॉलम – B में दिये गये माइटोटिक कोशिका विभाजन की स्थिति से नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सुमेलित कीजिये
कॉलम – A | कॉलम – B |
a. गुणसूत्र क्षैतिज रूप में मध्य रेखा पर व्यवस्थित हो जाते हैं | 1. एनाफेज़ |
b. पुत्रीय गुणसूत्र स्पिन्डल के विरोधी ध्रुवों की तरफ गमन करते हैं | ii. प्रोफेज |
c. गुणसूत्र पतली लम्बे धागे के समान स्पष्ट दिखायी देने लगते हैं | iii. टीलोफेज़ |
d. विशिष्ट दिखने वाले अपनी भिन्नता को खो देते हैं तथा गुणसूत्रीय जाल में बदल जाते हैं | iv. मेटाफेज गुणसूत्र |
कूट :
. a b c d
(A) i, iii, ii, iv
(B) iv, ii, i, iii
(C) iv, i, ii, iii
(D) ii, iv, i, iii
Show Answer/Hide
39. निम्न में से कौन-सी ग्रंथियाँ नेत्र – पक्ष्मों से सम्बन्धित होती हैं ?
(A) लेक्राईमल ग्रंथियाँ
(B) मीबोमियन ग्रंथियाँ
(C) सेरुमिनस ग्रंथियाँ
(D) सिबेशियस ग्रंथियाँ
Show Answer/Hide
40. निम्न में से किस प्रोकेरिओटिक शैवाल में क्लोरोफिल b पाया जाता है ?
(A) एनासिस्टिस
(B) आसीलेटोरिया
(C) प्रोक्लोरोन
(D) सायटोनीमा
Show Answer/Hide