UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 04 व 5 दिसम्बर, 2021 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Assistant Social Welfare Officer, Hostel Superintendent, Assistant Review Officer (State Election Commission), Assistant Consolidation Officer, Marten Care cum Hostel In-charge, Assistant Receptionist, Village Development Officer, Assistant Review Officer (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), Assistant Management-Industry, Village Panchayat Development Officer Exam Paper held on 04th and 5th December 2021. This Exam Paper (UKSSSC VDO/VPDO) 2021 Question Paper with Official Answer Key. 

Post Name – सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
Post Code – 520/454/29/2020/3, 122/454/29/2020/3, 526/012/29/2020/3, 485/652/29/2020/3, 296/455/29/2020/3, 550/820/29/2020/3, 190/101-113/29/2020/3, 526/024/29/2020/3, 513/406/29/2020/3, 187/201-213/29/2020/3
Exam Date – 05 December 2021 (Morning Shift)

Total Number of Questions – 100
Paper Set – B

Read Also.. 

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 04 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key
UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 05 Dec 2021 (Morning Shift) Official Answer Key
UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper – 05 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key
Click Here Download UKSSSC VDO/VPDO Official Answer Key
Read Also ...  UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

Uttarakhand VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021
(Morning Shift)
(Official Answer Key)

1. ‘मुद्दई’ का अर्थ है :
(A) वादी
(B) सलाहकार
(C) विवादी
(D) प्रतिवादी

2. निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है :
(A) गाँठ
(B) खंडगृह
(C) कोना
(D) गोरा

3. उद्गम के आधार पर शब्द समूह को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 6
(B) 3
(C) 5
(D) 1

4. तुलसीदास ने विनयपत्रिका की रचना किस भाषा में की ?
(A) संस्कृत
(B) अवधी
(C) मैथिली
(D) ब्रज

5. रूढ़ शब्द ऐसे शब्दों को कहते हैं:
(A) जिनके प्रयोग में एकरूपता बनी रहती है
(B) जिनका, अपेक्षित अर्थ की अभिव्यक्ति हेतु रूपान्तरण होता है
(C) जो दूसरे शब्दों के योग से बनते हैं
(D) जो दूसरे शब्दों के जोड़ से नहीं बनते हैं

6. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) दृष्टव्य
(B) द्रष्टव्य
(C) सन्यासी
(D) वांगमय

7. ‘भूरी-भूरी खाक धूल’ कविता है
(A) राजेश जोशी की
(B) सुमित्रानन्दन पंत की
(C) मंगलेश डबराल की
(D) मुक्तिबोध की

8. ‘यथेष्ट’ शब्द में सन्धि है:
(A) गुण सन्धि
(B) वृद्धि सन्धि
(C) दीर्घ सन्धि
(D) यण सन्धि

9. ‘कृदन्त’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A) विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) संज्ञा

Read Also ...  UKSSSC Secretariat Guard (सचिवालय रक्षक) Exam Paper 26 Sep 2021 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्न में से किस कवि की कविताओं में सामंती बोध एवं पूँजीवादी छल-छद्म दोनों का प्रतिकार है ?
(A) शैलेश मटियानी
(B) राजेश जोशी
(C) मंगलेश डबराल
(D) शेखर जोशी

11. निम्न में से ऊष्म व्यंजन नहीं है:
(A) ष
(B) म
(C) ह
(D) श

12. भाषा में लोकोक्ति व मुहावरों का प्रयोग निम्नलिखित में से उनके किस गुण कारण किया जाता है ?
(A) गतिशीलता
(B) स्वाभाविकता
(C) सहजता
(D) उपर्युक्त सभी के

13. ‘प्रस्तावना’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) प्राक्कथन
(B) वल्लभं
(C) अभ्यर्थना
(D) शर

14. संक्षेपण का अर्थ है
(A) स्पष्ट अभिव्यक्ति
(B) दृष्टांत का प्रयोग
(C) भावों, विचारों को बढ़ा-चढ़ा कर लिखना
(D) अनिवार्य तथ्यों का चयन

15. निम्न में से ‘फारसी’ शब्द है :
(A) कानून
(B) मकान
(C) हज़ार
(D) आदमी

16. विलोम शब्दों के निर्माण में बहुलता से प्रयोग किया जाता है :
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) परसर्ग
(D) उपर्युक्त सभी

17. ‘कोई आ रहा है।’ इस वाक्य में सर्वनाम है:
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

18. ‘काली घटा का घमंड घटा।’ इस पंक्ति में अलंकार है :
(A) उपमा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Read Also ...  Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. दूत का अर्थ संदेशवाहक है तो दयूत का अर्थ होगा
(A) सुधा
(B) कुँआ
(C) जुआ
(D) भूखा

20. उससे पढ़ा नहीं जाता। इस वाक्य में वाच्य है :
(A) कर्तृवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) उपर्युक्त सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!