UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (History)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। इतिहास (History) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – इतिहास (History)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019

Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – History

 

1. मोहनजोदड़ो जिले में स्थित है।
(a) मॉन्टगोमरी
(b) लाहौर
(c) लरकाना
(d) लायलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. वैदिक साहित्य का प्राचीनतम ग्रंथ कौन सा है ?
(a) ऋग्वेद
(b) उपनिषद
(c) सूत्र
(d) महाकाव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ऋग्वैदिक काल का सर्वशक्तिमान देवता था
(a) अग्नि
(b) सोम
(c) इन्द्र
(d) वरुण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. राजत्व की दैवी उत्पत्ति का सिद्धान्त प्रथम बार पाया जाता है।
(a) ऋग्वैदिक साहित्य में
(b) उत्तर वैदिक साहित्य में
(c) जैन साहित्य में
(d) बौद्ध साहित्य में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. हिरण्य कर था।
(a) सेवा कर
(b) बिक्री कर
(c) कृषि कर
(d) धार्मिक कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. वराहमिहिर ने प्रसिद्ध ग्रंथ लिखा
(a) अर्थशास्त्र
(b) मृच्छकटिकम
(c) शुक्रनीतिसार
(d) वृहतसंहिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. क्षत्रप किसके अधीन प्रान्तीय क्षत्रप थे ?
(a) कुषाण
(b) शक
(c) इन्डो-ग्रीक
(d) पल्लव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. अशोक के शासनकाल में धर्म व नैतिकता का अधिकारी कौन था ?
(a) महामात्र
(b) धर्म महामात्र
(c) राजुक
(d) पुलिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘कादम्बरी’ किसने लिखी ?
(a) हर्षवर्धन
(b) कालिदास
(c) बाणभट्ट
(d) शीलभद्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जैन धर्म का प्रथम तीर्थंकर कौन था ?
(a) महावीर स्वामी
(b) अरिष्टनेमि
(c) ऋषभदेव
(d) पार्श्वनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. तीसरी बौद्ध महासभा किसके सभापतित्व में हुई थी ?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) मोगल्लिपुत्त तिष्य
(d) अश्वघोष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ‘मुद्राराक्षस’ किसने लिखी ?
(a) कालिदास
(b) विशाखदत्त
(c) कौटिल्य
(d) पतंजलि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. कलिंग राजा खारवेल की मेघवाहन वंशावली किस राजवंश से सम्बन्धित थी ?
(a) चेदि
(b) सेन
(c) कदम्ब
(d) एहोम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘प्रयाग प्रशस्ति के अनुसार गुप्त शासक समुद्रगुप्त के सीमावर्ती राजाओं के साथ किस प्रकार के सम्बन्ध थे ?
(a) सर्व कर दान
(b) आज्ञाकरण
(c) प्राणामागमन
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. कनिष्क के समय का महान विद्वान कौन था ?
(a) नागार्जुन
(b) अश्वघोष
(c) वसुमित्र
(d) चरक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘राजतरंगिनी’ इतिहास का स्रोत है।
(a) गुजरात का
(b) पंजाब और बंगाल का
(c) काश्मीर का
(d) महाराष्ट्र का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. गुप्तकाल में ‘विष्टि’ शब्द प्रयुक्त होता था।
(a) भूमि अनुदान के लिए
(c) कृषि मजदूर के लिए
(b) बेगार श्रम के लिए
(d) दस्तकारों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. मैत्रक वंशी शासकों द्वारा किस प्रमुख शिक्षा केन्द्र को उदारतापूर्वक सहायता एवं संरक्षण दिया गया ?
(a) काशी
(b) जगदल्ल
(c) धारा
(d) वल्लभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ‘चार अश्वमेघ यज्ञ’ एवं सम्राट की उपाधि धारण करने वाला वाकाटक शासक निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) प्रवरसेन प्रथम
(b) रुद्रसेन द्वितीय
(c) नरेन्द्र सेन
(d) पृथ्वीसेन द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘कोल्लम सम्वत’ का प्रारम्भ किस दार्शनिक के सुधारों के समय से माना जाता है ?
(a) रामानुजाचार्य
(b) कबीर
(c) वल्लभाचार्य
(d) शंकराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Economics)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। अर्थशास्त्र (Economics) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – अर्थशास्त्र (Economics)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019

Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – Economics

 

1. उत्पादन फलन का सीधा सम्बन्ध है।
(a) यातायात
(b) बैंकिंग
(c) कीमतें
(d) उत्पादन के साधन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. जब औसत उत्पादन अधिकतम होता है तब
(a) सीमान्त उत्पाद बढ़ता है।
(b) कुल उत्पाद गिरता है।
(c) औसत उत्पाद सीमान्त उत्पाद के बराबर होता है।
(d) सीमान्त उत्पाद ऋणात्मक होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम दर्शाता है :
(a) स्थिर प्रतिफल
(b) घटता प्रतिफल
(c) बढ़ता प्रतिफल
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में कौन सी पूर्ति की लोच को मापने की विधि नहीं है ?
(a) प्रतिशत विधि
(b) कुल व्यय विधि
(c) बिन्दु विधि
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. विकुचित मांग वक्र का सम्बन्ध है।
(a) एकाधिकार
(b) समझौता अल्पाधिकार
(c) गैर-समझौता अल्पाधिकार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त पूर्ण-प्रतियोगिता से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) फर्मों की अधिक संख्या
(b) कीमत पर फर्म का नियन्त्रण
(c) समरूप-वस्तु
(d) पूर्णतया लोचदार माँग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. दीर्घकाल में पूर्ण-प्रतियोगिता होगी
(a) MR = MC
(b) AR = MR
(c) LAC = कीमत
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. एकाधिकार में माँग की आड़ी लोच
(a) इकाई से अधिक होती है।
(b) इकाई से कम होती है।
(c) शून्य होती है।
(d) अनन्त होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. एकाधिकार के अन्तर्गत कौन सा कथन सत्य है ?
(a) AR > MR
(b) AR = MR
(c) AR < MR
(d) AR = MR = 01

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. एक फर्म सूचित करती है कि श्रम का सीमान्त उत्पाद 5 है तथा श्रम की पूँजी के लिये सीमान्त प्रतिस्थापन की तकनीकी दर 2 है । पूँजी का सीमान्त उत्पाद होगा
(a) 0.4
(b) 1.0
(c) 2.5
(d) 3.0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. औसत स्थिर लागत वक्र (AFC) उत्पादन अक्ष को क्यों नही स्पर्श करता है ?
(a) क्योंकि AFC ऋणात्मक नहीं हो सकता।
(b) क्योंकि AFC शून्य नहीं हो सकता ।
(c) क्योंकि AFC एक से कम नहीं हो सकता ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. पूर्ण-प्रतियोगिता के अन्तर्गत यदि माँग की लोच इकाई से अधिक है तो सीमान्त आगम (MR) होगा
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) गणना नहीं की जा सकती।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. एक विशद्ध एकाधिकारी उत्पाद की साम्य अवस्था को प्राप्त करता है जबकि
(a) कीमत = सीमान्त लागत
(b) सीमान्त आगम = सीमान्त लागत
(c) कीमत न्यूनतम होती है
(d) कीमत उच्चतम होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. कीमत विभेदीकरण की शर्ते क्या हैं ?
(i) पूर्ति पर नियन्त्रण
(ii) बाजारों का पृथक्कीकरण
(iii) उपभोक्ताओं का विशेष व्यवहार
(iv) कानूनी स्वीकृति
(a) (i), (ii) एवं (iv)
(b) (i), (iii) एवं (iv)
(c) (ii), (iii) एवं (iv)
(d) (i), (ii), (iii) एवं (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. मौद्रिक लागत में सम्मिलित होता है।
(a) सामान्य लाभ
(b) अव्यक्त लागतें
(c) व्यक्त लागते
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. “द्वयाधिकार के कूनें मॉडल” के अन्तर्गत प्रत्येक द्वयाधिकारी द्वारा सन्तुलन की स्थिति में उत्पादन किया जायेगा
(a) कुल उत्पादन का आधा भाग
(b) कुल उत्पादन का एक-चौथाई भाग
(c) कुल उत्पादन का एक छठा भाग
(d) कुल उत्पादन का एक-तिहाई भाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. अवसर लागत वक्र यह मान कर चलता है कि
(a) श्रम ही केवल उत्पादन का साधन है।
(b) श्रम की प्रयुक्त मात्रा से ही किसी वस्तु की कीमत अथवा लागत मालूम की जाती है।
(c) श्रम समरूप है।
(d) उपरोक्त कोई नहीं ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. उपभोक्ता सन्तुलन के लिए द्वितीय क्रम (second order) की शर्त है।
(a) उपभोक्ता का एक दिया हुआ उदासीनता वक्र मानचित्र है।
(b) उपभोक्ता के पास एक निश्चित धनराशि है।
(c) एक दी हुई बजट रेखा एक उदासीनता वक्र को स्पर्श करनी चाहिये ।
(d) स्पर्शिता के बिन्दु पर उदासीनता वक्र मूल बिन्दु के प्रति उन्नोत्तदर होना चाहिये ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन सा एक देश के अपने उत्पादन सम्भवना वक्र पर उत्पादन हेतु आवश्यक नहीं है ?
(a) श्रम का पूर्ण रोजगार
(b) सभी उत्पादकों द्वारा अद्यतन तकनीकी का प्रयोग
(c) स्थिर कीमतें
(d) सभी उत्पादक, उत्पादन कुशलता रखते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. साधारण चक्रीय प्रवाह मॉडल में
(a) घरेलू संसाधनों के आपूर्तिकर्ता हैं।
(b) व्यवसाय अन्तिम वस्तुओं के आपूर्तिकर्ता हैं।
(c) घरेलू अन्तिम वस्तुओं के माँगकर्ता हैं।
(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Commerce)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। वाणिज्य (Commerce) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – वाणिज्य (Commerce)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019

Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – Commerce

1. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक कथन सत्य है ?
(a) विपणन एवं विक्रयन समानार्थी हैं।
(b) विपणन विक्रयन का ही एक भाग है।
(c) विक्रयन विपणन का ही एक भाग है।
(d) उपरोक्त में कोई भी नहीं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. विपणन अवधारणा है।
(a) ग्राहकोन्मुखी
(b) उत्पादोन्मुखी
(c) विक्रयोन्मुखी
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. नियोजन प्रक्रिया का प्रथम कदम है।
(a) विकल्पों का मूल्यांकन
(b) उद्देश्यों की स्थापना
(c) सर्वोत्तम विकल्प का चयन
(d) पूर्वानुमान लगाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से किसका प्रतिनिधायन किया जा सकता है ?
(a) उत्तरदायिता (जवाबदेही)
(b) अधिकार-सत्ता (प्रभुत्व)
(c) उत्तरदायित्व
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. अभिप्रेरण के सिद्धान्त “एक्स” व सिद्धान्त “वाइ” का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) हर्जबर्ग
(b) ए.एच. मैस्लो
(c) मैक्ग्रेगर
(d) विलियम औची

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन-सी नेतृत्व की शक्ति शैलियों से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) स्वेच्छाचारी
(b) जनतांत्रिक
(c) निर्बाध (ढीली लगाम)
(d) पर्यवेक्षणीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. वित्तीय प्रबंध का मुख्य उद्देश्य है।
(a) लाभों को अधिकतम करना।
(b) विक्रय को अधिकतम करना।
(c) सम्पदा को अधिकतम करना।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. यदि बिक्री 10,000 इकाइयाँ, दर के 10 प्रति इकाई, परिवर्तनशील लागत के 6 प्रति इकाई, स्थिर लागत ३ 20,000 हो, तो परिचालन उत्तोलन होगा।
(a) 2
(b) 4
(c) 10
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी एक तकनीक पूँजी संरचना विश्लेषण की नहीं है ?
(a) पूँजी बजटन
(b) पूँजी दन्तिकरण
(c) पूँजी की लागत
(d) ‘समता पर व्यापार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. किसी कम्पनी के समामेलन से पूर्व के अनुबन्ध किनके द्वारा प्रविष्ठ किये जाते हैं ?
(a) कम्पनी के निदेशकों द्वारा
(b) कम्पनी के प्रवर्तकों द्वारा
(c) कम्पनी के अंशधारियों द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. कंपनी के पार्षद सीमा नियम किसके मध्य सम्बन्धों को परिभाषित करते हैं ?
(a) कम्पनी एवं इसके निदेशक
(b) कम्पनी एवं इसके प्रवर्तक
(c) कम्पनी एवं इसके अंशधारी
(d) कम्पनी एवं बाह्य पक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. आन्तरिक प्रबन्धन का सिद्धान्त एक अपवाद है।
(a) ‘क्रेता सावधान’ सिद्धान्त का
(b) ‘रचनात्मक सूचना’ सिद्धान्त का
(c) ‘अधिकाराधीन कार्य’ सिद्धान्त का
(d) ‘अधिकारों से बाहर कार्य’ सिद्धान्त का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निधानी विवरण-पत्रिका (प्रविवरण) जिसके द्वारा निर्गत होती है, वह है।
(a) व्यापारिक कम्पनी
(b) निर्माणी कम्पनी
(c) ऐसी सार्वजनिक कम्पनी जिसके अंश किसी स्कन्ध विपणी में सूचीकृत किये गये हैं।
(d) सार्वजनिक वित्तीय संस्था अथवा बैंकिंग कम्पनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. किसी कम्पनी के पंजीयन का निर्णयात्मक साक्ष्य होता है।
(a) व्यापार आरंभ करने का प्रमाण-पत्र
(b) समामेलन का प्रमाण-पत्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. किसी कम्पनी का निदेशक-मण्डल निम्नलिखित में से किसे नियुक्त नहीं कर सकता ?
(a) स्वतंत्र निदेशक

(b) अतिरिक्त निदेशक
(c) वैकल्पिक निदेशक
(d) आकस्मिक रिक्ति भरने वाला निदेशक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित में किसे किसी कम्पनी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है ?
(a) कोई समामेलित संस्था
(b) कोई फर्म
(c) एक व्यक्ति
(d) उपर्युक्त सभी को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. कम्पनी की किसी मीटिंग में निष्पादित कार्यों के अभिलेख को क्या कहा जाता है ?
(a) कार्यक्रम
(b) कार्यवृत्त
(c) प्रतिवेदन
(d) प्रस्ताव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. राष्ट्रीय कम्पनी विधि अधिकरण है।
(a) प्रशासकीय संस्था
(b) न्यायिक संस्था
(c) अर्द्ध-न्यायिक संस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. एन.सी.एल.टी. के आदेश के विरुद्ध कहाँ अपील की जा सकती है ?
(a) कम्पनी विधि परिषद
(b) एन.सी.एल.ऐ.टी.
(c) उच्च न्यायालय
(d) उच्चतम न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. कम्पनी अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत सी.एस.आर. प्रावधानों के अनुपालन करने के लिए शुद्ध मूल्य की न्यूनतम सीमा है।
(a) ₹ 200 करोड़
(b) ₹ 500 करोड़
(c) ₹ 1000 करोड़
(d) ₹ 2000 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Agriculture)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। कृषि विज्ञान (Agriculture) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – कृषि विज्ञान (Agriculture)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019

Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – Agriculture

 

1. वायु के प्रति इकाई भार में जल वाष्प का भार क्या कहलाता है ?
(a) पूर्ण आर्द्रता
(b) विशिष्ट आर्द्रता
(c) सापेक्षिक आर्द्रता
(d) वाष्प दबाव में कमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. आठ गुणों के द्विस्तरीय वर्गीकरण में अन्तिम वर्ग बारम्बारताओं की कुल संख्या होनी चाहिए :
(a) 8C2
(b) 28
(c) 38
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में कौन सिंचाई जल की गुणवत्ता का मानक नहीं है ?
(a) विद्युत चालकता
(b) सोडियम अवशोषण अनुपात
(c) बोरोन की मात्रा
(d) नत्रजन की मात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. एलील फ्रीक्वेंसा में यादृच्छिक परिवर्तन को क्या कहते हैं ?
(a) जेनेटिक शिफ्ट
(b) जेनेटिक ड्रिफ्ट
(c) जेनेटिक लिफ्ट
(d) (a) और (b) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्न में से कौन सी नाबार्ड की एक गतिविधि नहीं है ?
(a) क्रेडिट
(b) विकास
(c) डेबिट
(d) नियामक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्न में से कौन धन का एक प्रकार नहीं है ?
(a) बाहरी धन
(b) नकारात्मक धन
(c) सामाजिक धन
(d) व्यक्तिगत धन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. डॉलीपुर सेप्टा का निर्माण किस फाइलम में होता है ?
(a) एसकोमाइकोटिना
(b) ज़ाईगोमाइकोटिना
(c) बैसीडियोमाइसीटा
(d) मैस्टीगोमाइकोटिना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. वाइरॉड के कारण कौन सी बीमारी लगती है ?
(a) गन्ना मोज़ेक
(c) नारियल का कैडाँग-कैडाँग
(b) ओकरा (भिण्डी) का पीला नस मोज़ेक
(d) सिट्रस ट्रिस्टीज़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. नाइसेस तथा शिष्ट्स का निर्माण किस प्रकार के चट्टान के बदलाव से होता है ?
(a) मेटामोरफिक चट्टानें
(b) आग्नेय चट्टानें
(c) सेडीमेन्टरी चट्टानें
(d) ऊपर के सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. न्यूक्लियोटाइड का समूह जो एक एमीनो एसिड को निर्दिष्ट करता है, कहलाता है।
(a) कोडोन
(b) द्विकोड
(c) तीन कोड
(d) चार कोड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. जिस भूसंस्तर में क्ले तथा हाइड्रोक्साइडस का अधिकतम एकत्रीकरण होती है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) एलूवियल संस्तर
(b) सी-संस्तर
(c) आईलूवियल संस्तर
(d) एफ-संस्तर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. बोर्डिक्स मिश्रण की खोज किसने की थी ?
(a) मैसन
(b) रॉबर्टसन
(c) प्रोवोस्ट
(d) मिल्लार्केट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. पाँच प्रेक्षकों का माध्य 5 तथा परास शून्य है। इन प्रेक्षकों का मानक विचलन है।
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. मृदा की क्षारक संतृप्ति ज्ञात करने में निम्नलिखित में से किसे माना जाता है ?
(a) Ca, Mg, S, K
(b) Ca, Mg, Na, K
(c) Ca, Mg, Mn, Na
(d) Ca, Mg, S, Na

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ट्राइकोग्रामा अण्डे किसमें देता है ?
(a) पत्तियों पर
(b) कीट लार्वा पर
(c) कीट प्यूपा में
(d) कीट अण्डों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ह्यूमस की सी.ई.सी. (धनानय विनिमय क्षमता) कितनी होती है ?
(a) 10-100 मिली तुल्यता/100 ग्राम
(b) 100-200 मिली तुल्यता/100 ग्राम
(c) 200-400 मिली तुल्यता/100 ग्राम
(d) 400-600 मिली तुल्यता/100 ग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. प्रतिस्थापन रहित, सरल यादृच्छिक प्रतिचयन में, प्रतिदर्श माध्य का प्रसरण होता है : (चिह्न अपने सामान्य अर्थों में प्रयुक्त हैं)
(a)
(b)
(c)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. होलोट्राइकिया कानसेन्गिनी का सामान्य नाम क्या है ?
(a) सफेद गिडार
(b) इन्टरनॉड बेधक
(c) तना बेधक
(d) जड़ बेधक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्न में से कौन एक मृदा निर्माणक मेटामोरफिक चट्टान है ?
(a) रियोलाइट
(b) डालोमाइट
(c) मार्ल
(d) नाइस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल “बी”, क्लोरोफिल “ए” से प्रचुर मात्रा में होती है ?
(a) फॉटोसिस्टम-I
(b) फॉटोसिस्टम-II
(c) ऊपर के दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!