41. पौध परजीवी सूत्रकृमि की अभिलाक्षणिक विशेषता क्या है ?
(a) भोजन-नलिका
(b) खोखला स्पीयर या स्टाईलेट (बरछा)
(c) स्पाइक्यूल
(d) (a) और (b) दोनों
Show Answer/Hide
42. भारत में बीज उत्पादन की किस पीढ़ी पद्धति को अपनाया जाता है ?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
Show Answer/Hide
43. सरल यादृच्छिक प्रतिचयन पुनस्र्थापना सहित में n आमापों के विशेष समुच्चय के प्रतिदर्श के रूप में चयनित होने की प्रायिकता होती है (जबकि N समष्टि का आमाप है)
(a)
(b)
(c)
(d)
Show Answer/Hide
44. फॉस्टीडियस बैक्टीरिया मुख्यता पौधों के किस भाग में सीमित रहते हैं ?
(a) एपीडरमिस
(b) वैस्कुलर बण्डलस
(c) अन्तस्त्वाचिका
(d) पेरेनकाइमेटस टिशू
Show Answer/Hide
45. रोगजनक जो केवल जीवित जीवों से अपना पोषण प्राप्त करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) बायोट्रॉफ
(b) नेक्रोट्रॉफ
(c) सेप्रोट्रॉफ
(d) हेमीबायोट्रॉफ
Show Answer/Hide
46. संकर धान बीज किस विधि से पैदा किया जाता है ?
(a) एकल लाइन विधि
(b) द्वि-लाइन विधि
(c) तीन लाइन विधि
(d) चार लाइन विधि
Show Answer/Hide
47. आलू की अगेती झुलसा रोग निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है ?
(a) आल्टरनेरिया आल्टरनेटा
(b) फ्यूज़ेरियम सोलानी
(c) राइज़ोक्टोनिया सोलानी
(d) आल्टरनेरिया सोलानी
Show Answer/Hide
48. स्पेक्ट्रम के रेड रेजीन (680 nm) के उपर प्रकाश-संश्लेषण की मात्रा घटने लगती है जिसे निम्नलिखित में से क्या कहते हैं ?
(a) फॉस्फोरीसेन्स
(b) इमरसन्स प्रभाव (Effect) या रेड ड्राप
(c) क्वॉन्टम उत्पादन
(d) फ्लोरीसेन्स
Show Answer/Hide
49. बेसिलस थ्यूरिनजिन्सिस एक –
(a) ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया है।
(c) नेगेटिव ग्राम बैक्टीरिया है।
(b) ग्राम पोसिटिव बैक्टीरिया है।
(d) पोसिटिव ग्राम बैक्टीरिया है।
Show Answer/Hide
50. रेशम कीट का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(a) फाइटोमाइज़ा अट्रिकौरनिस
(c) ऐन्थरेइया पेफिया
(b) एग्रोमाईज़ा फेज़ियोली
(d) बॉमबिक्स मोराई
Show Answer/Hide
51. निम्न खादों में नत्रजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक किसमें होती है ?
(a) केंचुए की खाद
(b) तिलहन खली
(c) हरी खाद
(d) मुर्गी की खाद
Show Answer/Hide
52. अफलाटोक्सिन निम्नलिखित में किसके द्वारा उत्पादित होता है ?
(a) म्यूकर
(b) यीस्ट
(c) एसपर्जीलस
(d) राइज़ोबियम
Show Answer/Hide
53. कीटों के रक्त को क्या कहते हैं ?
(a) हीमोलिम्फ
(b) हीमोग्लोबिन
(c) लिम्फ
(d) एलब्यूमिन
Show Answer/Hide
54. पेरासोनोस्पोरेल आर्डर के फफूदों द्वारा लगने वाले रोगों को क्या कहते हैं ?
(a) कण्ड कवक रोग
(b) रतुआ रोग
(c) मृदुलासिता रोग
(d) चूर्णसित रोग
Show Answer/Hide
55. सिट्रस केंकर बीमारी किस रोग जनक के कारण होता है ?
(a) स्यूडोमोनास
(b) जैन्थोमोनास
(c) एर्विनिया
(d) एग्रोबैक्टीरियम
Show Answer/Hide
56. कीटों में विकास किस प्रक्रिया से होता है ?
(a) रीजनरेशन
(b) मोडिफिकेशन
(c) ट्रांस्फॉर्मेशन
(d) मोल्टिंग
Show Answer/Hide
57. जीवाणु के उत्पादन वृद्धि के चरा घातांकी चरण में प्रजनन समय का क्या स्तर होता है ?
(a) स्थिर रहता है।
(b) वर्धित होता है।
(c) घटता है।
(d) परिवर्तित होता है।
Show Answer/Hide
58. फसल कटाई के बाद आंतरिक ब्राउनिंग (मलिनकीरण) द्रुतशीतन आघात एक आम लक्षण है :
(a) सेब में
(b) नींबू वंश में
(c) अनन्नाश में
(d) केले में
Show Answer/Hide
59. पत्तागोभी (बन्दगोभी), फूल गोभी तथा ब्रोकोलि में अंदरूनी कजलेपन के साथ खोखले तने का कारण होता है।
(a) मैग्नीशियम की कमी से
(b) बोरान की कमी से
(c) कैल्सियम की कमी से
(d) द्रुतशीतन तापमान से
Show Answer/Hide
60. ग्लाइकोलाइसिस चक्र में कुल कितने ए.टी.पी. मॉलीक्यूलस उत्पन्न होते हैं ?
(a) 38
(b) 4
(c) 2
(d) 6
Show Answer/Hide