UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper - 2018 (Economics)| TheExamPillar
UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Economics)

81. जहाँ पर किसी श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य हो जाती है, कहते हैं।
(a) चक्रीय बेरोजगारी
(b) प्रछन्न बेरोजगारी
(c) मौसमी बेरोजगारी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई
(a) 1952
(b) 1962
(c) 1982
(d) 1991

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. भारतीय कृषि के लिये निम्नलिखित में से कौन संस्थागत साख का स्रोत नहीं है ?
(a) गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी (एन.बी.एफ.सी.)
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) व्यापारिक बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित में से किस योजना के अन्तर्गत 18-70 वर्ष के आयु समूह के लोगों का 2 लाख रुपये का दुर्घटना (मृत्यु) बीमा दिया जाता है ?
(a) अटल पेंशन योजना
(b) प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(c) प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना
(d) अटल बीमा योजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. अपूर्ण प्रतियोगिता तब होती है जब विक्रेता की वस्तु का माँग वक्र गिरती हुई दशा में होता है । किसने कहा ?
(a) फर्गुसन एवं क्रिप्स
(b) चैम्बरलिन
(c) मार्शल
(d) ए.पी. लर्नर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. 50 पद मूल्यों का प्रमाप विचलन 6.5 है, यदि प्रत्येक पद मूल्य को 5 से बढ़ा दिया जाय तब प्रमाप विचलन होगा
(a) 1.5
(b) 6.5
(c) 8.5
(d) 11.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. विचरण गुणांक परिकलित किया जाता है।
(a)
(b)  
(C)
(d)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. वे मूल्य, जो समकों को चार बराबर भागों में बाँटते हैं, को कहते हैं।
(a) शतमक
(b) दशमक
(c) चतुर्थक
(d) उपरोक्त कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. सह-संबन्ध गुणांक समान होता है।
(a) bxy/ byx
(b) bxy + byx
(c) bxy – byx
(d) √(bxy. byx) 

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. सह-संबन्ध गुणांक की गणना की विधि किसके द्वारा दी गई ?
(a) कार्ल पियर्सन
(b) चार्ल्स स्पियरमेन
(c) इर्विंग फिशर
(d) लॉरेन्ज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. जहाँ पर R है ।
(a) प्रमाप विभ्रम
(b) सम्भाव्य विभ्रम
(c) सह-सम्बन्ध विभ्रम
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. सम्भाव्य विभ्रम क्या होगा यदि पदों की संख्या 100 तथा r = + 0.802 है ?
(a) 0.0141
(b) 0.0241
(c) 0.0341
(d) 0.0441

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. दो प्रतीपगमन रेखाएँ एक दूसरे से जितनी दूर होती जायेगी, सह-सम्बन्ध की मात्रा होगी
(a) शून्य
(b) कम
(c) अधिक
(d) कोई फर्क नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. दो-चरों की स्थिति में केवल एक ही प्रतीपगमन रेखा होगी, यह सह-सम्बन्ध है।
(a) अत्यधिक
(b) शून्य
(c) पूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. एक निर्देशांक आदर्श होता है यदि वह सन्तुष्ट करता है।
(a) केवल समय उत्क्रमणता परीक्षण
(b) केवल तत्त्व-उत्क्रमणता परीक्षण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. किसी समयावधि में चरों में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है।
(a) माध्य
(b) सह-सम्बन्ध
(c) सूचकांक
(d) अपकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. यह सूत्र

है
(a) ड्रोर्विश तथा बाउले विधि का
(b) मार्शल की विधि का
(c) फिशर की विधि का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. यदि ब्याज दर से मुद्रास्फीति दर अधिक है तो वास्तविक ब्याज दर होगी।
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. ‘तोरण वक्र’ (ओजाइव वक्र) खींचा जाता है, की सहायता से
(a) माध्यिका
(b) संचयी आवृति वितरण
(c) बहुलक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. कालानुक्रमिक वर्गीकरण में समंक निम्न के आधार पर वर्गीकृत होते हैं :
(a) स्थिति
(b) समय
(c) वर्गान्तरों
(d) गुण-समंकों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!