81. जहाँ पर किसी श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य हो जाती है, कहते हैं।
(a) चक्रीय बेरोजगारी
(b) प्रछन्न बेरोजगारी
(c) मौसमी बेरोजगारी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई
(a) 1952
(b) 1962
(c) 1982
(d) 1991
Show Answer/Hide
83. भारतीय कृषि के लिये निम्नलिखित में से कौन संस्थागत साख का स्रोत नहीं है ?
(a) गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी (एन.बी.एफ.सी.)
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) व्यापारिक बैंक
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से किस योजना के अन्तर्गत 18-70 वर्ष के आयु समूह के लोगों का 2 लाख रुपये का दुर्घटना (मृत्यु) बीमा दिया जाता है ?
(a) अटल पेंशन योजना
(b) प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(c) प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना
(d) अटल बीमा योजना
Show Answer/Hide
85. अपूर्ण प्रतियोगिता तब होती है जब विक्रेता की वस्तु का माँग वक्र गिरती हुई दशा में होता है । किसने कहा ?
(a) फर्गुसन एवं क्रिप्स
(b) चैम्बरलिन
(c) मार्शल
(d) ए.पी. लर्नर
Show Answer/Hide
86. 50 पद मूल्यों का प्रमाप विचलन 6.5 है, यदि प्रत्येक पद मूल्य को 5 से बढ़ा दिया जाय तब प्रमाप विचलन होगा
(a) 1.5
(b) 6.5
(c) 8.5
(d) 11.5
Show Answer/Hide
87. विचरण गुणांक परिकलित किया जाता है।
(a)
(b)
(C)
(d)
Show Answer/Hide
88. वे मूल्य, जो समकों को चार बराबर भागों में बाँटते हैं, को कहते हैं।
(a) शतमक
(b) दशमक
(c) चतुर्थक
(d) उपरोक्त कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
89. सह-संबन्ध गुणांक समान होता है।
(a) bxy/ byx
(b) bxy + byx
(c) bxy – byx
(d) √(bxy. byx)
Show Answer/Hide
90. सह-संबन्ध गुणांक की गणना की विधि किसके द्वारा दी गई ?
(a) कार्ल पियर्सन
(b) चार्ल्स स्पियरमेन
(c) इर्विंग फिशर
(d) लॉरेन्ज
Show Answer/Hide
91. जहाँ पर R है ।
(a) प्रमाप विभ्रम
(b) सम्भाव्य विभ्रम
(c) सह-सम्बन्ध विभ्रम
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. सम्भाव्य विभ्रम क्या होगा यदि पदों की संख्या 100 तथा r = + 0.802 है ?
(a) 0.0141
(b) 0.0241
(c) 0.0341
(d) 0.0441
Show Answer/Hide
93. दो प्रतीपगमन रेखाएँ एक दूसरे से जितनी दूर होती जायेगी, सह-सम्बन्ध की मात्रा होगी
(a) शून्य
(b) कम
(c) अधिक
(d) कोई फर्क नहीं
Show Answer/Hide
94. दो-चरों की स्थिति में केवल एक ही प्रतीपगमन रेखा होगी, यह सह-सम्बन्ध है।
(a) अत्यधिक
(b) शून्य
(c) पूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. एक निर्देशांक आदर्श होता है यदि वह सन्तुष्ट करता है।
(a) केवल समय उत्क्रमणता परीक्षण
(b) केवल तत्त्व-उत्क्रमणता परीक्षण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. किसी समयावधि में चरों में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है।
(a) माध्य
(b) सह-सम्बन्ध
(c) सूचकांक
(d) अपकिरण
Show Answer/Hide
97. यह सूत्र
है
(a) ड्रोर्विश तथा बाउले विधि का
(b) मार्शल की विधि का
(c) फिशर की विधि का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. यदि ब्याज दर से मुद्रास्फीति दर अधिक है तो वास्तविक ब्याज दर होगी।
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. ‘तोरण वक्र’ (ओजाइव वक्र) खींचा जाता है, की सहायता से
(a) माध्यिका
(b) संचयी आवृति वितरण
(c) बहुलक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. कालानुक्रमिक वर्गीकरण में समंक निम्न के आधार पर वर्गीकृत होते हैं :
(a) स्थिति
(b) समय
(c) वर्गान्तरों
(d) गुण-समंकों
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|