UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Agriculture)

81. जब प्रकाश की एक संक्षिप्त अनावरण द्वारा अल्प प्रदीप्त पादपों की अंधेरी अवधि बाधित होती है, तो पौधा
(a) तुरन्त फूल जाएगा।
(b) कभी नहीं फूलेगा।
(c) एक दीर्घ प्रदीप्त पादप में बदल जाएगा ।
(d) अधिक फूल पैदा करेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. ग्रेडिड बैंच टेरेसिंग किस भू-ढलान के लिए अनुमोदित है ?
(a) 0% – 10%
(b) 10% – 15%
(c) 16% – 33%
(d) > 33%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. आसंग (कन्टीनजेन्सी) सारणी में गुणों की स्वतंत्रता के परीक्षण के लिए निम्न में कौन सा परीक्षण उपयोग में लाया जाता है ?
(a) काई स्कवायर परीक्षण
(b) t-परीक्षण
(c) f-परीक्षण
(d) z-परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के लिए कौन से वृक्ष के रोपण की सिफारिश की जाती है ?
(a) अज़ाडिरेक्टा इंडिका
(b) डलबरगिया सिस्सू
(c) ग्रेविया आप्टिवा
(d) पापुलस डेलटोयडस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. धान का भूरा फुदका किस कुल में आता है ?
(a) पाइरेलिडी
(b) क्रायसोमेलिडी
(c) साइकाडेलिडी
(d) डेलफासिडी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. प्रायः संतति विश्लेषण का उपयोग किया जाता है।
(a) आनुवंशिकी अध्ययनकर्ता द्वारा
(b) पादप प्रजनक द्वारा
(c) (a) और (b) दोनों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. 2, 3, 5-ट्राईफिनाइल टेट्राज़ोलियम क्लोराइड घोल का रंग कैसा होता है ?
(a) लाल
(b) रंगविहीन
(c) नीला
(d) बैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. एक गुण अंतर वाले पौधों के बीच संकरण को क्या कहा जाता है ?
(a) ट्रिपल क्रॉस हाईब्रिड
(b) डबल क्रॉस हाईब्रिड
(c) सिंगल क्रॉस हाईब्रिड
(d) मोनो हाईब्रिड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. प्रसरण विश्लेषण (ANOVA) में F-परीक्षण की मान्यता के लिए निम्नलिखित में से कौन सी महत्त्वपूर्ण अभिधारणाएँ हैं ?
(a) प्रेक्षण प्रसामान्य समष्टि से हैं
(b) प्रेक्षण परस्पर स्वतंत्र हैं
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) (a) तथा (b) में से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. धान में खैरा बीमारी किस तत्त्व की कमी से होती है ?
(a) Zn
(b) Fe
(c) Mn
(d) Mo

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. सी-4 पादप, सी-3 पादपों की तुलना में प्रकाश-संश्लेषण में अधिक कुशल होते हैं, क्योंकि :
(a) अधिक पर्ण क्षेत्रफल
(b) पर्ण कोशिकाओं में अधिक संख्या में हरितलवकों की उपस्थिति
(c) महीन क्यूटिकल की उपस्थिति
(d) प्रकाशीय श्वसन की निम्न दर के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. पौध संरक्षण, संगरोध एवम् भण्डारण निदेशालय कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) फरीदाबाद
(c) गाज़ियाबाद
(d) गुड़गाँव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. इनमें से कौन सा चौड़ीपत्ती वाला खरपतवार नहीं है ?
(a) डाइजेरा अरवेन्सिस
(b) सेल्सिया अरजेनशिया
(c) इल्युसीन इण्डिका
(d) इक्लीपटा अलबा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ज़ेन उद्यान को इस नाम से भी जाना जाता है :
(a) इटालियन उद्यान
(b) मुगल उद्यान
(c) अँग्रेजी उद्यान
(d) जापानी उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. रिकैल्सिटेंट सीड (ब्रीज) का उदाहरण है :
(a) आम
(b) धान
(c) बाजरा
(d) उड़द

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्नलिखित पोषण तत्त्वों में से कौन एक तत्त्व जैविक नत्रजन स्थिरीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है ?
(a) बोरॉन
(b) मोलिब्डेनम
(c) कॉपर
(d) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित में कौन सा संकरण टॉप संकरण जाना जाता है ?
(a) इनब्रेड वेरायटी क्रॉस
(b) सिंगल क्रॉस
(c) डबल क्रॉस
(d) ट्रिपल क्रॉस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. इनमें से कौन सी सिंचाई अनुसूची पद्धति सबसे साधारण व आसान है ?
(a) लाईसीमीटर पद्धति
(b) जलवायवीय दृष्टिकोण
(c) भूमि नमी रिक्तीकरण पद्धति
(d) क्रांतिक अवस्था पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. किसी अधिवर्ष में 53 शुक्रवार होने की प्रायिकता है ?
(a) 1/7
(b) 2/7
(c) 53/365
(d) 53/366

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. ज्वार में प्राय किस प्रकार के संकर प्रजाति उपलब्ध हैं ?
(a) एकल संकरण
(b) द्विसंकरण
(c) त्रिसंकरण
(d) सिंगल क्रॉस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!