UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Economics)

21. यदि एक उत्पाद वेबलन वस्तु है तब
(a) माँग आय से विपरीत रूप से सम्बन्धित है।
(b) माँग कीमत से सीधे रूप से सम्बन्धित है।
(c) माँग स्थानापन्न की कीमतों से विपरीत रूप से सम्बन्धित है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. निकृष्ट वस्तुओं का आय प्रभाव होता है।
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) अनन्त
(d) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. अन्य बातें समान रहने पर, कीमत में वृद्धि उत्पन्न करती है।
(a) माँग को बाहर की ओर खिसकाना
(b) माँग को अन्दर की ओर खिसकाना
(c) माँग का संकुचन
(d) माँग का विस्तार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सन्तुष्टि के स्तर बिन्दु पर, सीमान्त उपयोगिता की प्रवृत्ति होती है।
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. सभी बिन्दु पर इकाई लोच की दशा में, माँग वक्र होता है।
(a) क्षैतिज
(b) लम्बवत्
(c) आयताकार हाइपरबोला
(d) उपरोक्त कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्न में किस नियम के कारण माँग वक्र नीचे की ओर ढाल वाला होता है ?
(a) उपभोक्ता सन्तुलन
(b) सीमान्त उपयोगिता ह्रास
(c) उपयोगिता निम्नतमीकरण
(d) उपयोगिता अधिकतमीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. उपभोक्ता सन्तुलन में होता है जब सीमान्त उपयोगिता होती है।
(a) वृद्धिमान
(b) उच्चतम
(c) समान
(d) न्यूनतम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. दुर्लभता एक दशा है जो विद्यमान होती है जब
(a) वस्तुओं की माँग स्थिर रहती है।
(b) उत्पाद के लिये अधिक माँग होती है।
(c) एक उत्पाद की सम्पूर्ण माँग को पूरा करने हेतु संसाधन पर्याप्त मात्रा में नहीं होते हैं।
(d) सभी उपर्युक्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ती है तब आय प्रभाव
(a) प्रतिस्थापन प्रभाव को मजबूत करता है यदि वस्तु सामान्य है।
(b) प्रतिस्थापन प्रभाव को निष्प्रभावी करता है यदि वस्तु निकृष्ट है।
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. एक चक्रीय मॉडल में, वास्तविक चर है।
(a) केवल संसाधन जो प्रयुक्त होते हैं ।
(b) मुद्रा जो साधन बाजार से घरेलू क्षेत्र की ओर प्रवाहित होती है।
(c) केवल वस्तु एवं सेवाएँ जो उत्पादित की जाती हैं।
(d) उत्पादित वस्तुएँ एवं सेवाएँ दोनों तथा संसाधन जो प्रयुक्त होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. यदि एक वस्तु की माँग बेलोच है, इसकी कीमत में वृद्धि से इस वस्तु के उपभोक्ताओं के कुल व्यय पर असर होगा
(a) वृद्धि होगी।
(b) कमी होगी।
(c) समान बना रहेगा।
(d) शून्य हो जायेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. किसी उदासीनता वक्र के प्रत्येक बिन्दु पर व्यक्त किया जाता है।
(a) कम सन्तुष्टि
(b) अधिक सन्तुष्टि
(c) समान सन्तुष्टि
(d) असमान सन्तुष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. “ट्रेट डी इकॉनोमिक पोलिटिक” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) कीन्स
(b) पीगू
(c) रिकार्डो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्नलिखित में से कौन कीन्स के आय एवं रोजगार सिद्धान्त की मान्यता नहीं है ?
(a) कीन्स का सिद्धान्त अल्पकालीन सिद्धान्त है।
(b) कीन्स का सिद्धान्त बन्द अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित है।
(c) कीन्स का सिद्धान्त अपूर्ण प्रतियोगिता पर आधारित हैं।
(d) अर्थव्यवस्था में अनैच्छिक बेरोजगारी उपस्थित रहती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. “क्रयशक्ति समता सिद्धान्त” का प्रतिपादन किया
(a) गुस्टाव कैसल
(b) कीन्स
(c) हिक्स
(d) सैमुअलसन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्नलिखित में से कौन सी विकसित अर्थव्यवस्था में राजकोषीय नीति का/के उद्देश्य है/हैं ?
(a) विनियोग के स्तर में वृद्धि करना
(b) पूर्ण रोजगार की प्राप्ति
(c) आर्थिक स्थिरता प्राप्त करना
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. निम्नलिखित में से कौन सा एक राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है ?
(a) करारोपण
(b) सार्वजनिक व्यय
(c) सार्वजनिक ऋण
(d) ब्याज की दर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. भुगतान सन्तुलन में असन्तुलन का / के कारण है/हैं ?
(a) चक्रीय उच्चावचन
(b) आय प्रभाव एवं कीमत प्रभाव
(c) व्यापार घाटा
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्नांकित में से उपभोग की सीमान्त प्रवृत्ति (MPC) के बारे में कौन सा एक सही है ?
(a) MPC सदैव शून्य के बराबर होती है।
(b) MPC सदैव 2 के बराबर होती है।
(c) MPC शून्य से अधिक लेकिन एक से कम होती है।
(d) MPC शून्य से कम लेकिन एक से अधिक होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. सकल राष्ट्रीय उत्पाद की आय विधि में किसको सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(a) सकल घरेलू निजी विनियोग
(b) मजदूरी, वेतन, लगान, ब्याज और लाभांश
(c) कर
(d) घिसावट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!