उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। वाणिज्य (Commerce) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग
विषय (Subject) – वाणिज्य (Commerce)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019
Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – Commerce
1. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक कथन सत्य है ?
(a) विपणन एवं विक्रयन समानार्थी हैं।
(b) विपणन विक्रयन का ही एक भाग है।
(c) विक्रयन विपणन का ही एक भाग है।
(d) उपरोक्त में कोई भी नहीं ।
Click to show/hide
2. विपणन अवधारणा है।
(a) ग्राहकोन्मुखी
(b) उत्पादोन्मुखी
(c) विक्रयोन्मुखी
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
3. नियोजन प्रक्रिया का प्रथम कदम है।
(a) विकल्पों का मूल्यांकन
(b) उद्देश्यों की स्थापना
(c) सर्वोत्तम विकल्प का चयन
(d) पूर्वानुमान लगाना
Click to show/hide
4. निम्नलिखित में से किसका प्रतिनिधायन किया जा सकता है ?
(a) उत्तरदायिता (जवाबदेही)
(b) अधिकार-सत्ता (प्रभुत्व)
(c) उत्तरदायित्व
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
5. अभिप्रेरण के सिद्धान्त “एक्स” व सिद्धान्त “वाइ” का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) हर्जबर्ग
(b) ए.एच. मैस्लो
(c) मैक्ग्रेगर
(d) विलियम औची
Click to show/hide
6. निम्नलिखित में से कौन-सी नेतृत्व की शक्ति शैलियों से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) स्वेच्छाचारी
(b) जनतांत्रिक
(c) निर्बाध (ढीली लगाम)
(d) पर्यवेक्षणीय
Click to show/hide
7. वित्तीय प्रबंध का मुख्य उद्देश्य है।
(a) लाभों को अधिकतम करना।
(b) विक्रय को अधिकतम करना।
(c) सम्पदा को अधिकतम करना।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Click to show/hide
8. यदि बिक्री 10,000 इकाइयाँ, दर के 10 प्रति इकाई, परिवर्तनशील लागत के 6 प्रति इकाई, स्थिर लागत ३ 20,000 हो, तो परिचालन उत्तोलन होगा।
(a) 2
(b) 4
(c) 10
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
9. निम्नलिखित में से कौन-सी एक तकनीक पूँजी संरचना विश्लेषण की नहीं है ?
(a) पूँजी बजटन
(b) पूँजी दन्तिकरण
(c) पूँजी की लागत
(d) ‘समता पर व्यापार
Click to show/hide
10. किसी कम्पनी के समामेलन से पूर्व के अनुबन्ध किनके द्वारा प्रविष्ठ किये जाते हैं ?
(a) कम्पनी के निदेशकों द्वारा
(b) कम्पनी के प्रवर्तकों द्वारा
(c) कम्पनी के अंशधारियों द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
11. कंपनी के पार्षद सीमा नियम किसके मध्य सम्बन्धों को परिभाषित करते हैं ?
(a) कम्पनी एवं इसके निदेशक
(b) कम्पनी एवं इसके प्रवर्तक
(c) कम्पनी एवं इसके अंशधारी
(d) कम्पनी एवं बाह्य पक्ष
Click to show/hide
12. आन्तरिक प्रबन्धन का सिद्धान्त एक अपवाद है।
(a) ‘क्रेता सावधान’ सिद्धान्त का
(b) ‘रचनात्मक सूचना’ सिद्धान्त का
(c) ‘अधिकाराधीन कार्य’ सिद्धान्त का
(d) ‘अधिकारों से बाहर कार्य’ सिद्धान्त का
Click to show/hide
13. निधानी विवरण-पत्रिका (प्रविवरण) जिसके द्वारा निर्गत होती है, वह है।
(a) व्यापारिक कम्पनी
(b) निर्माणी कम्पनी
(c) ऐसी सार्वजनिक कम्पनी जिसके अंश किसी स्कन्ध विपणी में सूचीकृत किये गये हैं।
(d) सार्वजनिक वित्तीय संस्था अथवा बैंकिंग कम्पनी
Click to show/hide
14. किसी कम्पनी के पंजीयन का निर्णयात्मक साक्ष्य होता है।
(a) व्यापार आरंभ करने का प्रमाण-पत्र
(b) समामेलन का प्रमाण-पत्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
15. किसी कम्पनी का निदेशक-मण्डल निम्नलिखित में से किसे नियुक्त नहीं कर सकता ?
(a) स्वतंत्र निदेशक
(b) अतिरिक्त निदेशक
(c) वैकल्पिक निदेशक
(d) आकस्मिक रिक्ति भरने वाला निदेशक
Click to show/hide
16. निम्नलिखित में किसे किसी कम्पनी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है ?
(a) कोई समामेलित संस्था
(b) कोई फर्म
(c) एक व्यक्ति
(d) उपर्युक्त सभी को
Click to show/hide
17. कम्पनी की किसी मीटिंग में निष्पादित कार्यों के अभिलेख को क्या कहा जाता है ?
(a) कार्यक्रम
(b) कार्यवृत्त
(c) प्रतिवेदन
(d) प्रस्ताव
Click to show/hide
18. राष्ट्रीय कम्पनी विधि अधिकरण है।
(a) प्रशासकीय संस्था
(b) न्यायिक संस्था
(c) अर्द्ध-न्यायिक संस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
19. एन.सी.एल.टी. के आदेश के विरुद्ध कहाँ अपील की जा सकती है ?
(a) कम्पनी विधि परिषद
(b) एन.सी.एल.ऐ.टी.
(c) उच्च न्यायालय
(d) उच्चतम न्यायालय
Click to show/hide
20. कम्पनी अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत सी.एस.आर. प्रावधानों के अनुपालन करने के लिए शुद्ध मूल्य की न्यूनतम सीमा है।
(a) ₹ 200 करोड़
(b) ₹ 500 करोड़
(c) ₹ 1000 करोड़
(d) ₹ 2000 करोड़
Click to show/hide