21. भारतवर्ष में कितनी अवक्षेपन (वर्षा) होती है ?
(a) 300 मिलियन हेक्टेयर मीटर
(c) 400 मिलियन हेक्टेयर मीटर
(b) 350 मिलियन हेक्टेयर मीटर
(d) 500 मिलियन हेक्टेयर मीटर
Show Answer/Hide
22. खेत में उपयोग के लिए किसी भी शाकनाशी को इस संरूपण में बनाया जा सकता है ?
(a) गीला होने वाला चूर्ण (जलस्नेही चूर्ण)
(b) पायसीकरणीय सांद्र
(c) घुलनशील चूर्ण
(d) दानेदार
Show Answer/Hide
23. एमरीटोडस एटकिनसोनी किस फल का प्रमुख नाशीकीट है ?
(a) केला
(b) आम
(c) अमरूद
(d) शरीफा
Show Answer/Hide
24. लाख का कीट किस ऑडर में आता है ?
(a) आइसोप्टेरा
(b) डरमेप्टेरा
(c) हेमीपटरा
(d) आडोनेटा
Show Answer/Hide
25. आनुवंशिकीय द्रव्य में स्थाई परिवर्तन को क्या कहते हैं ?
(a) म्यूटेशन
(b) आनुवंशिकीय बढ़त
(c) आनुवंशिकीय बहुतायत
(d) एपीस्टेसिस
Show Answer/Hide
26. दीमक के नियंत्रण हेतु गेहूँ के बीज को क्लोरपायरीफोस 20 EC की किस दर से उपचारित करते हैं ?
(a) 1 मिलि./कि.ग्रा. बीज
(b) 3-4 मिलि./कि.ग्रा. बीज
(c) 10 मिलि./कि.ग्रा. बीज
(d) 20 मिलि./कि.ग्रा. बीज
Show Answer/Hide
27. कौन सी मिट्टी में “मृदा नमी स्थिर मान” सबसे अधिक होती है ?
(a) चिकनी मिट्टी
(b) चिकनी दोमट मिट्टी
(c) दोमट मिट्टी
(d) रेतीली दोमट मिट्टी
Show Answer/Hide
28. ऊमाइसीट्स के सदस्यों के कोशिकावरण में कौन सी सामग्री पाई जाती है ?
(a) काइटिन
(b) सेलुलोज़
(c) लिग्निन
(d) म्यूकोपेप्टाइड
Show Answer/Hide
29. अधिकांश रोग जनक बैक्टीरिया पौधों के ऊत्तक में निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रवेश करते हैं ?
(a) घाव
(b) सुतरा
(c) बाह्य त्वचा
(d) बीजावरण
Show Answer/Hide
30. सरलता से अपरदनीय एवं कम निस्यंदन क्षमता वाली मृदाओं के लिए अपरदनीय कारक होगा।
(a) 0.2 – 0.3
(b) < 0.2
(c) > 0.3
(d) < 0.4
Show Answer/Hide
31. कार्बन डाइऑक्साइट का रात में ग्रहण एवं दिन में विसर्जन गुण है :
(a) क्रेसुलेशियन एसिड मेटाबोलिज्म
(b) फोटोफासफोरिलेशन
(c) हैच एवं स्लैक चक्र
(d) कैल्विन चक्र
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से कौन सा क्लाईमेक्टेरिक प्रकार का फल है ?
(a) लीची
(b) केला
(c) सन्तरा
(d) अँगूर
Show Answer/Hide
33. इनमें से क्या टपका सिंचाई विधि का घटक नहीं है ?
(a) खड़ा पाइप
(b) उर्वरक इकाई
(c) रेत छाननी
(d) पानी निकालने वाला छिद्र
Show Answer/Hide
34. ट्रिटिकेल का विकास, निम्नलिखित में से किन फसलों के संकरण से हुआ ?
(a) गेहूँ और जौ
(b) गेहूँ और फेलारिस
(c) जौ और राई
(d) गेहूँ और राई
Show Answer/Hide
35. ग्रेनाइट अम्लीय चट्टानों में सिलिका की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ?
(a) 20 – 30%
(b) 40 – 50%
(c) 60 – 80%
(d) 80 – 90%
Show Answer/Hide
36. “ग्रो आऊट टेस्ट” किस लिए किया जाता है ?
(a) बीजों की भौतिक शुद्धता के लिए।
(b) बीजों की आनुवंशिक शुद्धता के लिए
(c) बीज अंकुरण प्रतिशत के लिए
(d) बीज की सुडोलता के लिए
Show Answer/Hide
37. निम्न में से कौन सा बादल का मूल स्वरूप नहीं है ?
(a) निम्बस
(b) स्ट्राटस
(c) सिरस
(d) क्युमुलस
Show Answer/Hide
38. बीजों के लिए सन्तरी (Orange) certificate _______ संस्था द्वारा जारी किए जाते हैं।
(a) OECD
(b) AOSA
(c) ISTA
(d) UPOV
Show Answer/Hide
39. बिना निषेचन के बीज़ बनने को क्या कहते हैं ?
(a) एपोस्पोरी
(b) एपोमिक्सिस
(c) डायोलोस्पोरी
(d) प्रॉटोमिक्सिस
Show Answer/Hide
40. सूरज से उत्सर्जित सौर-विकरणों की मात्रा कितनी होती है ?
(a) 1.74 cal/cm2/min
(b) 1.84 cal/cm2/min
(c) 1.94 cal/cm2/min
(d) 2.14 cal/cm2/min
Show Answer/Hide