61. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था ?
(a) अप्रैल 1915 ई. में
(b) अगस्त 1915 ई. में
(c) अप्रैल 1916 ई. में
(d) जून 1915 ई. में
Show Answer/Hide
62. किस घटना के बाद रविन्द्रनाथ टैगोर ने ‘नाइटहुड’ का परित्याग किया ?
(a) बंगाल के विभाजन के बाद
(b) प्रथम विश्वयुद्ध की घोषणा के बाद
(c) जलियांवाला बाग के नरसंहार के पश्चात्
(d) चौरी चौरा काण्ड के बाद
Show Answer/Hide
63. निम्न में से किस वायसराय ने भारतीयों को ‘राय बहादुर’ और ‘खान बहादुर’ उपाधियाँ देना प्रारम्भ किया ?
(a) लॉर्ड रिपन ने
(b) लॉर्ड लिटन ने
(c) लॉर्ड मेयो ने
(d) लॉर्ड डफरिन ने
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन सा गवर्नर जनरल / वायसराय इतिहास एवं पुरातत्व का विद्वान था ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) विलियम बैंटिंक
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड डफरिन
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर चुनिये :
(i) वैवेल योजना की घोषणा
(ii) मुस्लिम लीग का सीधी कार्यवाही दिवस
(iii) कैबिनेट मिशन योजना की घोषणा
(iv) क्रिप्स मिशन का आगमन
कूट :
(a) (ii), (i), (iii), (iv)
(b) (ii), (iii), (iv), (i)
(c) (iv), (iii), (ii), (i)
(d) (iv), (i), (iii), (ii)
Show Answer/Hide
66. क्रान्तिकारी संगठन ‘अभिनव भारत’ कहाँ स्थापित किया गया था ?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) बंगाल में
(c) महाराष्ट्र में
(d) उड़ीसा में
Show Answer/Hide
67. सुभाषचन्द्र बोस ने ‘चलो दिल्ली’ का आह्वान कहाँ से किया ?
(a) सिंगापुर से
(b) बर्मा से
(c) जर्मनी से
(d) जापान से
Show Answer/Hide
68. निकोबार द्वीप को सुभाषचन्द्र बोस ने क्या नाम दिया ?
(a) शहीद
(b) आजाद
(c) वतन
(d) स्वराज
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से किसने दो बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?
(a) जॉर्ज यूल ने
(b) ए. वेब ने
(c) सर हैनरी कॉटन ने
(d) विलियम वेडरबर्न ने
Show Answer/Hide
70. “इण्डिया होम रूल सोसाइटी’, एक क्रान्तिकारी सोसाइटी का गठन भारत के बाहर किसने किया था ?
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
(b) लाला हरदयाल ने
(c) भाई परमानन्द ने
(d) राजा महेन्द्र प्रताप ने
Show Answer/Hide
71. गाँधीजी के आह्वान पर दांडी मार्च कब शुरू हुआ ?
(a) 12 मई, 1930 ई. को
(b) 12 अप्रैल, 1930 ई. को
(c) 12 मार्च, 1930 ई. को
(d) 12 फरवरी, 1930 ई. को
Show Answer/Hide
72. निम्न में से कौन उग्रवादी नेता नहीं था ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) विपिनचन्द्र पाल
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
73. गदर पार्टी का मुख्यालय कहाँ पर स्थित था ?
(a) न्यू ओरलेन्स
(b) सेन फ्रांसिस्को
(c) मेसाच्यूसेट्स
(d) न्यूयॉर्क
Show Answer/Hide
74. 23 मार्च, 1931 ई. को भगतसिंह के साथ जिन दो अन्य क्रान्तिकारियों को फाँसी दी गई थी उनका नाम था
(a) राजगुरु तथा सहदेव
(b) आजाद तथा सुखदेव
(c) राजगुरु तथा सुखदेव
(d) राजा तथा देव
Show Answer/Hide
75. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कब स्थापित किया गया था ?
(a) सन् 1925 ई. में
(b) सन् 1936 ई. में
(c) सन् 1933 ई. में
(d) सन् 1932 ई. में
Show Answer/Hide
76. बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(a) बदरूद्दीन तैय्यबजी ने
(b) महात्मा गाँधी ने
(c) वल्लभभाई पटेल ने
(d) विठ्ठलभाई जे. पटेल ने
Show Answer/Hide
77. निम्न में से कौन भारत का बिस्मार्क कहलाता है ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सुभाषचन्द्र बोस
Show Answer/Hide
78. पुनर्जागरण काल का वैज्ञानिक, जिसने बताया था कि ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं, का नाम था
(a) केपलर
(b) गुटेनबर्ग
(c) रेबेलेस
(d) फ्रांसिस बेकन
Show Answer/Hide
79. प्रसिद्ध चित्र मोनालिसा का चित्रकार था
(a) लियोनार्दो द विन्सी
(b) एल्बर्टी
(c) माइकेल एन्जेलो
(d) राफेल
Show Answer/Hide
80. लास्ट जजमेन्ट’ नामक चित्र निम्नलिखित में से किसकी कृति है ?
(a) राफेल
(b) लियोनार्दो द विन्सी
(c) माइकेल एन्जेलो
(d) फ्रांज हॉल्स
Show Answer/Hide
Rajtarangini me kashmir k itihas ka vardan h,punjab west bengal ka ni…answer wrong mark h ..see it again..