21. चोल कालीन स्थानीय स्वशासन एवं ग्राम व्यवस्था के अन्तर्गत सभा’ नामक संस्था कहाँ कार्यरत थी ?
(a) वलनाडु में
(b) नाडु में
(c) ब्राह्मण को दान में दिये जाने वाले गाँव में
(d) साधारण गाँव में
Show Answer/Hide
22. होयसलेश्वर एवं चेन्नाकेशव प्राचीन मन्दिर किस होयसाल शासक के संरक्षण में बनाए गए थे ?
(a) नरसिंह प्रथम
(b) वीर बल्लाल
(c) विष्णुवर्द्धन
(d) नरसिंह द्वितीय
Show Answer/Hide
23. किस पाल शासक के दरबार में जावा के राजा शैलेन्द्र बलपुत्रदेव ने नालन्दा विश्वविद्यालय में जावा के विद्यार्थियों के सम्बन्ध में एक दूत मण्डल भेजा था ?
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) नारायणपाल
(d) महिपाल
Show Answer/Hide
24. ‘दानसागर’ एवं अद्भुत सागर’ नामक ज्योतिष ग्रन्थों की रचना करने वाला सेन शासक था
(a) सामन्त सेन
(b) बल्लाल सेन
(c) विजय सेन
(d) लक्ष्मण सेन
Show Answer/Hide
25. किस राजवंश ने गुर्जर-प्रतिहारों पर दबाव डालने के लिए अरबों से मित्रता की, मस्जिद एवं कानून बनाने के साथ व्यापारिक सुविधाएँ प्रदान की ?
(a) बादामी के चालुक्यों ने
(b) पालों ने
(c) राष्ट्रकूटों ने
(d) परमारों ने
Show Answer/Hide
26. ‘पद्मावती कथा’ का रचनाकार कौन था ?
(a) मुल्ला दाऊद
(b) दामोदर कवि
(c) कुतुबन
(d) मलिक मुहम्मद जायसी
Show Answer/Hide
27. ‘इक्ता’ व्यवस्था लागू की थी
(a) इल्तुतमिश ने
(b) बलबन ने
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(d) नासिरुद्दीन मोहम्मद ने
Show Answer/Hide
28. वह सुल्तान जिसने स्वयं को खलीफा घोषित किया था।
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन मुबारकशाह
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) सिकन्दर लोदी
Show Answer/Hide
29. सुल्तान, जिसने आगरा नगर की स्थापना की, था
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) खिज्र खाँ
(c) फिरोज तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
Show Answer/Hide
30. चित्तौड़ पर कब्जा करने के बाद अलाउद्दीन खल्जी ने उसका नाम रख दिया
(a) खिज्राबाद
(b) आदिलाबाद
(c) किलोगढ़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. ‘सिकन्दर सानी’ की उपाधि किस सुल्तान ने धारण की थी ?
(a) बलबन
(b) फिरोज तुगलक
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) सिकन्दर लोदी
Show Answer/Hide
32. फारसी यात्री अब्दुर्रज्जाक किसके राज्यकाल में भारत आया था ?
(a) देवराय प्रथम
(b) देवराय द्वितीय
(c) हरिहर द्वितीय
(d) विरुपाक्ष द्वितीय
Show Answer/Hide
33. तेलुगू साहित्य का क्लासिक युग किस राजा के कार्यकाल में था ?
(a) राम राय
(b) कृष्णदेव राय
(c) सदाशिव राय
(d) वीर नरसिंह
Show Answer/Hide
34. ‘सि-अकबर’ फारसी अनुवाद है।
(a) उपनिषदों का
(b) रामायण का
(c) महाभारत का
(d) वेदों का
Show Answer/Hide
35. अकबर द्वारा प्रारम्भ किए गए मुद्रा सम्बन्धी सुधार के पश्चात राजकीय टकसाल का वैधानिक अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(a) ख्वाजा अब्दुस-समद
(b) टोडरमल
(c) राजा मानसिंह
(d) अब्दुर्रहीम खान-ए-खाना
Show Answer/Hide
36. अबुल फजल ने किस संगीतज्ञ के सन्दर्भ में कहा था कि “उसके जैसा गायक पिछले एक हजार वर्षों में भारत में नहीं हुआ ?
(a) तानसेन
(b) बाज बहादुर
(c) मुहम्मद हुसैन
(d) बैजू बावरा
Show Answer/Hide
37. लोगों में लोकप्रिय नाम मुजद्दिद से जाना जाने वाला सूफी संत था :
(a) शेख़ बहाउद्दीन जकारिया
(b) शेख़ नासिरुद्दीन चिराग-ए-दिल्ली
(c) शेख़ अहमद सरहिन्दी
(d) शेख़ शरफुद्दीन याहया
Show Answer/Hide
38. 16वीं एवं 17वीं शताब्दी के मध्य का वह क्षेत्र, जो विश्व का सर्वाधिक मलबरी रेशम उत्पादक क्षेत्र बना
(a) बंगाल
(b) मैसूर
(c) काश्मीर
(d) अहमदाबाद
Show Answer/Hide
39. “अब्दार खाना” किस विभाग से सम्बन्धित था ?
(a) वेतन विभाग
(b) उद्यान विभाग
(c) जल-आपूर्ति विभाग
(d) डाक विभाग
Show Answer/Hide
40. मुगल सैन्य विभाग में ‘अहदीस’ था :
(a) पैदल दस्ता
(c) प्रशिक्षित सुरक्षा दस्ता
(b) मंजनिक चालक इकाई
(d) उच्च वर्गीय घुड़सवार
Show Answer/Hide
Rajtarangini me kashmir k itihas ka vardan h,punjab west bengal ka ni…answer wrong mark h ..see it again..