21. चोल कालीन स्थानीय स्वशासन एवं ग्राम व्यवस्था के अन्तर्गत सभा’ नामक संस्था कहाँ कार्यरत थी ?
(a) वलनाडु में
(b) नाडु में
(c) ब्राह्मण को दान में दिये जाने वाले गाँव में
(d) साधारण गाँव में
Click To Show Answer/Hide
22. होयसलेश्वर एवं चेन्नाकेशव प्राचीन मन्दिर किस होयसाल शासक के संरक्षण में बनाए गए थे ?
(a) नरसिंह प्रथम
(b) वीर बल्लाल
(c) विष्णुवर्द्धन
(d) नरसिंह द्वितीय
Click To Show Answer/Hide
23. किस पाल शासक के दरबार में जावा के राजा शैलेन्द्र बलपुत्रदेव ने नालन्दा विश्वविद्यालय में जावा के विद्यार्थियों के सम्बन्ध में एक दूत मण्डल भेजा था ?
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) नारायणपाल
(d) महिपाल
Click To Show Answer/Hide
24. ‘दानसागर’ एवं अद्भुत सागर’ नामक ज्योतिष ग्रन्थों की रचना करने वाला सेन शासक था
(a) सामन्त सेन
(b) बल्लाल सेन
(c) विजय सेन
(d) लक्ष्मण सेन
Click To Show Answer/Hide
25. किस राजवंश ने गुर्जर-प्रतिहारों पर दबाव डालने के लिए अरबों से मित्रता की, मस्जिद एवं कानून बनाने के साथ व्यापारिक सुविधाएँ प्रदान की ?
(a) बादामी के चालुक्यों ने
(b) पालों ने
(c) राष्ट्रकूटों ने
(d) परमारों ने
Click To Show Answer/Hide
26. ‘पद्मावती कथा’ का रचनाकार कौन था ?
(a) मुल्ला दाऊद
(b) दामोदर कवि
(c) कुतुबन
(d) मलिक मुहम्मद जायसी
Click To Show Answer/Hide
27. ‘इक्ता’ व्यवस्था लागू की थी
(a) इल्तुतमिश ने
(b) बलबन ने
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(d) नासिरुद्दीन मोहम्मद ने
Click To Show Answer/Hide
28. वह सुल्तान जिसने स्वयं को खलीफा घोषित किया था।
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन मुबारकशाह
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) सिकन्दर लोदी
29. सुल्तान, जिसने आगरा नगर की स्थापना की, था
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) खिज्र खाँ
(c) फिरोज तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
Click To Show Answer/Hide
30. चित्तौड़ पर कब्जा करने के बाद अलाउद्दीन खल्जी ने उसका नाम रख दिया
(a) खिज्राबाद
(b) आदिलाबाद
(c) किलोगढ़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
31. ‘सिकन्दर सानी’ की उपाधि किस सुल्तान ने धारण की थी ?
(a) बलबन
(b) फिरोज तुगलक
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) सिकन्दर लोदी
Click To Show Answer/Hide
32. फारसी यात्री अब्दुर्रज्जाक किसके राज्यकाल में भारत आया था ?
(a) देवराय प्रथम
(b) देवराय द्वितीय
(c) हरिहर द्वितीय
(d) विरुपाक्ष द्वितीय
Click To Show Answer/Hide
33. तेलुगू साहित्य का क्लासिक युग किस राजा के कार्यकाल में था ?
(a) राम राय
(b) कृष्णदेव राय
(c) सदाशिव राय
(d) वीर नरसिंह
Click To Show Answer/Hide
34. ‘सि-अकबर’ फारसी अनुवाद है।
(a) उपनिषदों का
(b) रामायण का
(c) महाभारत का
(d) वेदों का
Click To Show Answer/Hide
35. अकबर द्वारा प्रारम्भ किए गए मुद्रा सम्बन्धी सुधार के पश्चात राजकीय टकसाल का वैधानिक अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(a) ख्वाजा अब्दुस-समद
(b) टोडरमल
(c) राजा मानसिंह
(d) अब्दुर्रहीम खान-ए-खाना
Click To Show Answer/Hide
36. अबुल फजल ने किस संगीतज्ञ के सन्दर्भ में कहा था कि “उसके जैसा गायक पिछले एक हजार वर्षों में भारत में नहीं हुआ ?
(a) तानसेन
(b) बाज बहादुर
(c) मुहम्मद हुसैन
(d) बैजू बावरा
37. लोगों में लोकप्रिय नाम मुजद्दिद से जाना जाने वाला सूफी संत था :
(a) शेख़ बहाउद्दीन जकारिया
(b) शेख़ नासिरुद्दीन चिराग-ए-दिल्ली
(c) शेख़ अहमद सरहिन्दी
(d) शेख़ शरफुद्दीन याहया
Click To Show Answer/Hide
38. 16वीं एवं 17वीं शताब्दी के मध्य का वह क्षेत्र, जो विश्व का सर्वाधिक मलबरी रेशम उत्पादक क्षेत्र बना
(a) बंगाल
(b) मैसूर
(c) काश्मीर
(d) अहमदाबाद
Click To Show Answer/Hide
39. “अब्दार खाना” किस विभाग से सम्बन्धित था ?
(a) वेतन विभाग
(b) उद्यान विभाग
(c) जल-आपूर्ति विभाग
(d) डाक विभाग
Click To Show Answer/Hide
40. मुगल सैन्य विभाग में ‘अहदीस’ था :
(a) पैदल दस्ता
(c) प्रशिक्षित सुरक्षा दस्ता
(b) मंजनिक चालक इकाई
(d) उच्च वर्गीय घुड़सवार
Click To Show Answer/Hide
Rajtarangini me kashmir k itihas ka vardan h,punjab west bengal ka ni…answer wrong mark h ..see it again..