multiple choice questions and answers - Page 2

Biology MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 4

 

1. वनस्पति तेलों का घी में परिवर्तन कैसे होता है ?
(A) जल-अपघटन द्वारा
(B) ऐगार-ऐगार के संयोजन से
(C) ऑक्सीकरण द्वारा वायु तथा एक उत्प्रेरक का उपयोग करके
(D) हाइड्रोजनीकरण द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ज्वर नियन्त्रण में सहायक औषधि का नाम है
(A) इब्रूप्रोफेन
(B) पेनिसिलिन
(C) पैरासेटामॉल
(D) कोर्टिकोस्टीरॉयड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. मधुमेह के रोगियों को मधुरण-कारक के रूप में दिए जाने वाले एक उत्पादन का नाम ‘एसपार्टम’ है। यह किस वर्ग से संबंधित है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) पेप्टाइड्स
(C) पॉलिहाइड्रिक अल्कोहॉल
(D) ऐलेलाइड्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित चार स्रावों में से कौन-सा, शेष तीन से, अपनी सत्रेत ग्रंथिसे कार्य स्थल तक अभिगमन-विधि में भिन्न है ?
(A) लार
(B) पसीना
(C) पित्त
(D) एपीनेफ्रीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. विषाणुओं (वायरसों) के विषय में क्या सर्वदा सत्य होता है ?
(A) इनमें ‘आर. एन. ए.’ का कोर होता है।
(B) इनमें कीटाणुओं (बैक्टीरिया) का संक्रमण हो सकता है।
(C) इनमें प्रतिरक्षियों का सृजन नहीं हो सकता
(D) वे केवल परपोषी कोशिकाओं में ही संवर्द्धन कर सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. हीमोग्लोबिन क्या होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. प्राकृतिक जैव उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों से अधिक अच्छे पाए जाने का कारण है
(A) रासायनिक उर्वरकों की उत्पादन क्षमता कम होती है।
(B) जैव उर्वरकों की उत्पादन क्षमता अधिक होती है।
(C) जैव उर्वरक भूमि की उत्पादकता को बनाए रखते हैं ।
(D) रासायनिक उर्वरक वैषिक होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. पर-भक्षण की निम्नोक्त परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर पर-भक्षी का अधिक नियंत्रण होगा?
(A) सिंह और हिरण
(B) सर्प और मेंढक
(C) छिपकली और कीट
(D) उल्लू औरचूहा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. नीचे लिखे जीव समूहों में से किसमें भोजन जीव के अन्दर प्रविष्ट होने के पहले ही पच जाता है ?
(A) जीवाणु और प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु और कवक
(C) कवक और प्रोटोजोआ
(D) म्यूकस और राइजोपस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नोद्र पद्धतियों में से किस एक का मृदा की उर्वरता फिरसे स्थापित करने के लिए प्रयोग करते हैं ?
(A) निराई (Weeding)
(B) समकरण (Levelling)
(C) परती छोड़ना (Fallowing)
(D) हेंगा चलाना (Harrowing)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Chemistry MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से किस मद का प्रयोग पुरातत्वीय महत्व की अति प्राचीन वस्तुओं के तिथि-निर्धारण के लिए किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरस-31
(B) ट्राइटियम
(C) रेडियम
(D) कार्बन-14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. घरेलू खाना पकाने की गैस में निम्नलिखित में से प्रायः क्या होता है ?
(A) मिथेन और ईथेन
(B) द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन
(C) हाइड्रोजन और ऐसीटिलीन
(D) ईथिलीन और कार्बन मोनोऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऊष्मा को सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?
(A) सेलुलॉइड
(B) रबड़
(C) एस्बेस्टॉस
(D) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए उस पर कलई चढ़ाने के काम में लाई जाने वाली धातु निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) जस्ता
(B) क्रोमियम
(C) सीसा
(D) ऐन्टिमनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पॉजीट्रॉन एमीशन टोमोग्राफी (PET) फक्शनल इमेजिंग के लिए सर्वोत्तम विधि है, क्योंकि –
(A) शरीर के मूल तत्वों के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(B) लम्बी अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(C) कम अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(D) पॉजीट्रॉन इमेज फोर्मेशन’ में स्वयं भागीदारी करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से किस कारण 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह करती है ?
(A) भाप में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(B) भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है।
(C) पानी में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(D) पानी में संलयन की गुप्त ऊष्मा होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘क्विक सिल्वर’ का रासायनिक नाम है –
(A) पारद (पारा)
(B) चाँदी
(C) स्वर्ण
(D) ताँवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. मक्खन होता है
(A) दूध में परिक्षिप्त वसा
(B) वसा में परिक्षिप्त पानी
(C) तेल में पनरिक्षिप्त पानी
(D) पानी में परिक्षिप्त वसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया नाइट्रोजनी उर्वरक है
(A) अमोनियम नाइट्रेट
(B) यूरिया
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) नाइट्रो-लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Physics MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से कौन पृष्ठीय तनाव का परिणाम होता है ?
(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) श्यानता
(C) केशिका क्रिया
(D) विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. वायुयान खड़े लूप में हवाई करतब दिखा सकता है –
(A) गुरुत्व के कारण
(B) अभिकेन्द्र बल के कारण
(C) भार के कारण
(D) अपकेन्द्री बल के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. आती हुई कार की चाल को मापने के लिए एक पुलिस अधिकारी उस पर निम्नलिखितास में से क्या चमकाता है ?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) सूक्ष्म तरंगे
(C) रेडियो तरंगे
(D) परा उच्च आवृत्ति तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. गरम मौसम के दौरान पंखे से सुख मिलता है, इसका कारण है
(A) पंखा ठंडी हवा देता है
(B) पंखे से हवा ठंडी हो जाती है
(C) हमारा पसीना जल्दी सूख जाता है
(D) हवा की चालकता बढ़ जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. जाली दस्तावेजों का पता निम्नलिखित में से किन किरणों द्वारा लगाया जाता है ?
(A) पराबैंगनी किरणों द्वारा
(B) अवरक्त किरणों द्वारा
(C) बीटा किरणों द्वारा
(D) गामा किरणों द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निलम्बी जल अणुओं के कारण, वर्षा के बाद इन्द्रधनुष’ दिखाई देता है, क्योंकि वे –
(A) लेन्सों का काम करते हैं
(B) दर्पणों का काम करते हैं
(C) प्रिज्मों का काम करते हैं
(D) स्लैबों का काम करते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. हीरे की चमक का कारण है –
(A) प्रकाश का सम्पूर्ण आंतरिक परातर्वन्
(B) प्रकाश का व्यतिकरण
(C) प्रकाश का ध्रुवण
(D) प्रकाश का अपवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यदि ताँबे के तार को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो उसका प्रतिरोध जाएगा –
(A) चार गुना
(B) एक-चौथाई
(C) दोगुना
(D) आधा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. डीजल इंजन में ईंधन को ज्वलित करने के लिए आवश्यक उच्च किसके द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(A) एक्जास्ट से ऊष्मा का उपयोग करके
(B) बैटरी द्वारा
(C) सिलिण्डरों में वायु को सम्पीडित करके
(D) बिजली की चिनगारी द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं
(A) अवरक्त किरणें
(B) पराबैंगनी किरणें
(C) रेडियों-तरंगे
(D) सूक्ष्म तरंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Polity MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 4

1. राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्यों के निवृत्त होने की अवधि क्या है ?
(A) प्रति वर्ष
(B) प्रति दो वर्ष
(C) प्रति तीन वर्ष
(D) प्रति चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी
(A) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(B) श्रीमती श्रीमाओ भंडारनायके
(C) श्रीमती बेनजीर भुट्टो
(D) श्रीमती सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से किसका सिद्धान्त है कि “व्यक्ति चाहे बदल जाएँ पर नियम नहीं बदलने चाहिए ?”
(A) निरंकुश राजतंत्र
(B) संवैधानिक सरकार
(C) अलिखित संविधान
(D) गणतंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
(A) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स प्रस्ताव
(C) माउन्टबेटेन योजना
(D) मंत्रिमंडलीय शिष्टमंडल योजना (कैबिनेट मिशन योजना)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु है
(A) 65 वर्ष
(B) 55 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 58 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संचित निधि पर भारित व्यय नहीं है ?
(A) पंचवर्षीय योजनाओं पर व्यय
(B) संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों पर व्यय
(C) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों पर व्यय
(D) भारत सरकार के ऋण प्रभार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नोक्त मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेदकर ने ‘संविधान का हृद्य एवं आत्मा’ की संज्ञा दी थी ?
(A) धर्म का अधिकार
(B) संवैधानिक उपायों को अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) शिक्षा का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब सम्बोधित करते हैं?
(A) प्रति वर्ष
(B) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) न तो (A) और न ही (B)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नोक्त में से किसने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश तथा लोकसभा अध्यक्ष के पदों को सुशोभित किया ?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) के. एस. हेगड़े
(C) सुब्बा राव
(D) पी. एन. भगवती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि वह –
(A) विदेश में पाँच वर्ष से अधिक रहा हो।
(B) विदेशी न्यायालय द्वारा दडित किया गया है।
(C) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर चुका है।
(D) दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर चुका है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Biology MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 3

 

1. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने पोलियो की बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का लक्ष्य किस वर्ष तक कारखा है ?
(A) 1999 तक
(B) 2001 तक
(C) 2002 तक
(D) 2000 तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. एक आलू कंद को दो आधे भाग में काटा गया है। इसमें से एक कटे भाग के पृष्ठ में आयोडीन विलयन की कुछ बूंदे गिराई गई हैं। इसमें किस रंग का परिवर्तन देखा जा सकता है ?
(A) भूरे से नीलाभ-काला
(B) भूरे से संतरी-लाल
(C) नीले से गुलाबी
(D) गुलाबी से नीलाभ-हरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ई. ई. जी. तकनीक किस क्रिया में अभिलेखन में प्रयुक्त होता है?
(A) हृदय
(B) फेफड़ा
(C) मस्तिष्क
(D) पेशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किसकी उपस्थिति के कारण गाय का दूध का रंग पीला होता है ?
(A) जैन्थोफिल
(B) राइबोफ्लेविन
(C) राइब्यूलोस
(D) कैरोटिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है?
(A) डायबिटीज
(B) डिप्थीरिया
(C) आर्थाइटिस
(D) कैन्सर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. पीलिया रोग किसके संचरण से होता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) गुर्दा
(D) प्लीहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक सामान्य व्यक्ति में प्रति मिनट के हिसाब से हृदयस्पन्द का दर कितना औसत होना चाहिए ?
(A) 82
(B) 92
(C) 72
(D) 98

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. उपापचय क्या है ?
(A) जैव अणु का संश्लेषण
(B) जैव अणु का टूट जाना
(C) जैव अण कासंश्लेषण और टूट जाना
(D) जैल अणु का पुनरावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘एन्जाइम’ मूल रूप से क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) एमीनो अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. अधोलिखित में से किस वर्ग के जीव जल्दी प्रजनन करते हैं ?
(A) शैवाल
(B) फजाई
(C) बैक्टीरिया
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Chemistry MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 3

 

1. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है
(A) सोना
(B) लोहा
(C) प्लेटिनम्
(D) टंगस्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘दियासलाई’ के विनिर्माण में प्रयुक्त मूल तत्व होता है –
(A) फॉस्फोरस
(B) मैग्नीशियम
(C) सिलिकॉन
(D) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जिलेटिन का प्रयोग प्रायः आइसक्रीम बनाने में किया जाता है, जिसका उद्देश्य होता है –
(A) कोलॉइड को बनने से रोकना
(B) कोलॉइड को स्थायी करना और क्रिस्टलीकरण को रोकना
(C) मिश्रण को स्थायी करना
(D) सौरभ में वृद्धि करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) एल्कोहॉल
(C) ईथर
(D) मिट्टी का तेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौन-से हैं जिनसे बहुत बड़ी संख्या में , यौगिक तैयार किए जा सकते हैं?
(A) कार्बन और हाइड्रोजन
(B) कार्बन और नाइट्रोजन
(C) कार्बन और ऑक्सीजन
(D) कार्बन और सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौन-सी है। जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?
(A) हीलियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) आर्गन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है ?
(A) कोर्नो चक्र
(B) ओटो-चक्र
(C) डीजल-चक्र
(D) बॉयल-चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ में होता है
(A) टिन
(B) सिलिकॉन
(C) सीजियम
(D) थैलियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. स्टफिक (क्वार्ट्ज) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(A) एलुमिना का
(B) कांच का
(C) सिलिका का
(D) चूना पत्थर का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Physics MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 3

 

1. लंबी अवधि के उपयोग के बाद, बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है। इसका कारण है
(A) टंगस्टन तन्तु की वाष्प बनकर वहाँ एकत्रित हो जाती है
(B) बल्ब की गरर्मी के कारण ऊपर वाला शीशा काला हो जाता है
(C) बल्ब के अन्दर वाली धूल का ऊपर की ओर घनीकरण हो जाता है
(D) गरमी के कारण शीशे में परिवर्तन आ जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. क्या कारों में ऐसे बंपर होने चाहिए जो टक्कर पर सिमट जाएँ ?
(A) हाँ, ताकि दोषी कार क्षतिग्रस्त हो जाए और अपनी गलती का हर्जाना भुगते
(B) नहीं, क्योंकि कार की मरम्मत करने में बहुत खर्चा आएगा
(C) नहीं, क्योकि टकराने वाली कार तब अन्दर बैठने वालों से टकरा कर उन्हें मार देगी।
(D) हाँ, क्योंकि वे टक्कर के प्रभाव को झेलकर यात्रियों की सुरक्षा करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ?
(A) रेडियो तरंगें
(B) अवरक्त
(C) दृश्य
(D) पराबैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया?
(A) जे. रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर
(B) एलबर्ट आईन्सटाइन
(C) सैमुएल कोहेन
(D) एडवर्ड टेलर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. चन्द्रमा की सतह पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
(A) यूरी गागरिन
(B) वैलेन्टिना तेरेशकोवा
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) स्टीवेन स्पाइलबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक व्यक्ति अवतल लेन्स वाला चश्मा पहनता है। इस कारण सामान्यतः (बिना चश्में के) दूर स्थित वस्तुओं का प्रतिबिम्ब उसकी आँखों में कहाँ पर फोकस होगा ?
(A) दृष्टिपटल (रेटिना) के पीछे
(B) दृष्टिपटल के सामने
(C) दृष्टिपटल के ऊपर
(D) अन्ध-बिन्दु (ब्लाइन्ड स्पॉट) के ऊपर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. तारकोल वाली सड़कों पर टूट-फूट तब होती है, जब उनमें –
(A) सड़क पर पानी स्थिर हो जाये
(B) अत्यधिक यातायात हो
(C) रख-रखाव न हो
(D) ढाल न हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘मायोपिया’ का दूसरा नाम है
(A) समीप दृष्टि
(B) अबिन्दुकता
(C) जरादूरदर्शिता
(D) दीर्घ दृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है
(A) चालन द्वारा
(B) संवहन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) परावर्तन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. भिन्न कोणों वाले परन्तु समान ऊँचाई वाले दो आनत समतलों पर किसी गोले के लुढ़कने में –
(A) समान समय लगता है
(B) एक ही गति होती है
(C) वही समय और वही गति लगते हैं
(D) वही समय और वही गतिज उर्जा लगती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Polity MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 3

 

1. भारतीय संविधान में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था ?
(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित किस अनुच्छेद के द्वारा हमारे संविधान में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 326
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 370

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधी मंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ-सूची के अंतर्गत समाविष्ट है ?
(A) पुलिस
(B) जनगणना
(C) भू-आगम
(D) लोक-स्वास्थ्य और सफाई का प्रबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1974 
(B) समाज के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा प्रतिनिधित संविधानसभा
(C) भारत की जनता
(D) राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संयुक्त राष्ट्र में पाँच महाशक्तियाँ निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती हैं ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(D) न्यासिता परिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवा-निवृत्त होते हैं ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 64 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?
(A) 15 दिनों में
(B) 1 महीने में
(C) 2 महीने में
(D) 3 महीने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारतीय संविधान में राज्य-नीति के निदेशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?
(A) कल्याण-राज्य की स्थापना के लिए
(B) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए
(C) सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए
(D) सरकार के विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है
(A) छः वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति की संतुष्टि तक
(C) छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(D) पाँच वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Biology MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 2

 

1. ‘अमीबता’ से क्या रोग होता है ?
(A) आमातिसार
(B) ज्वर
(C) सख्त ज्वर
(D) शिरो वेदना और सर्दी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
(A) केचुआ
(B) जीवाणु
(C) फजाई
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है ?
(A) गर्म और आर्द्र जलवायु
(B) गर्म और शुष्क जलवायु
(C) शीत और आर्द्र जलवायु
(D) शीत और शुष्क जलवायु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
(A) मुख गुहिका
(B) जठरत
(C) क्षुद्रांत्र
(D) बृहदांत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखिसत में से कौन-सा भाग ‘डार्विन के विकास सिद्धांत’ से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राकृतिक वरण
(B) जीवन संघर्ष
(C) योग्यतम की उत्तरजीविता
(D) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा प्रदान नहीं करता ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) गुर्दे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन-सा उर्वरक नहीं है ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. पीड़कनाशियों का प्रयोग किसे विनाश करने के लिए किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म जीव
(B) मृदा में स्थित विषैले पदार्थ
(C) विषैले पादप
(D) कीट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Chemistry MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 2

 

1. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है ?
(A) आसैनिक
(B) सीसा
(C) पोटैशियम
(D) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. दियासलाई में प्रयोग किया गया फॉस्फोरस का अपररूप होता है –
(A) कोई भी फॉस्फोरस
(B) लाल फॉस्फोरस
(C) बैंगनी फॉस्फोरस
(D) ब्लैक (कृष्ण) फॉस्फोरस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. काँच होता है –
(A) अतिशीतित द्रव
(B) धात्विक क्रिस्टल
(C) अणु क्रिस्टल
(D) सहसंयोजी क्रिस्टल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है ?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) जल
(C) अमोनिया
(D) केरोसीन (मिट्टी का तेल)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किसी तत्व की सापेक्ष परमाणु संहति कौन-सी है। जो परमाणुओं से बनी है, जिनमें प्रत्येक में 17 प्रोटॉन, 18 न्यूट्रॉन और 17 इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) 52
(B) 35
(C) 18
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा पदार्थ है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों की बढ़वार के लिए अत्यंत आवश्यक है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) दूध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?
(A) समस्थानिक
(B) समावयवी
(C) समभार परमाणु
(D) अपररूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘ऐस्बेस्टॉस’ क्या होता है?
(A) कैल्सियम मैग्नीशियम सिलीकेट
(B) ऐलुमिना
(C) कैल्सियम सिलीकेट
(D) मैग्नीशियम सिलीकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘सुगर’ से ऐल्कोहॉल में रूपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) किण्वन
(B) श्वसन
(C) प्रकाश-संश्लेषण
(D) उत्सर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. शर्करा या मंड के किण्वन से प्राप्त होता है
(A) एथानॉल
(B) एथानल
(C) मेथैनॉल
(D) मेथैनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!