Polity MCQ

Polity MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 4

1. राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्यों के निवृत्त होने की अवधि क्या है ?
(A) प्रति वर्ष
(B) प्रति दो वर्ष
(C) प्रति तीन वर्ष
(D) प्रति चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी
(A) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(B) श्रीमती श्रीमाओ भंडारनायके
(C) श्रीमती बेनजीर भुट्टो
(D) श्रीमती सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से किसका सिद्धान्त है कि “व्यक्ति चाहे बदल जाएँ पर नियम नहीं बदलने चाहिए ?”
(A) निरंकुश राजतंत्र
(B) संवैधानिक सरकार
(C) अलिखित संविधान
(D) गणतंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
(A) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स प्रस्ताव
(C) माउन्टबेटेन योजना
(D) मंत्रिमंडलीय शिष्टमंडल योजना (कैबिनेट मिशन योजना)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु है
(A) 65 वर्ष
(B) 55 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 58 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संचित निधि पर भारित व्यय नहीं है ?
(A) पंचवर्षीय योजनाओं पर व्यय
(B) संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों पर व्यय
(C) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों पर व्यय
(D) भारत सरकार के ऋण प्रभार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नोक्त मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेदकर ने ‘संविधान का हृद्य एवं आत्मा’ की संज्ञा दी थी ?
(A) धर्म का अधिकार
(B) संवैधानिक उपायों को अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) शिक्षा का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब सम्बोधित करते हैं?
(A) प्रति वर्ष
(B) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) न तो (A) और न ही (B)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नोक्त में से किसने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश तथा लोकसभा अध्यक्ष के पदों को सुशोभित किया ?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) के. एस. हेगड़े
(C) सुब्बा राव
(D) पी. एन. भगवती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि वह –
(A) विदेश में पाँच वर्ष से अधिक रहा हो।
(B) विदेशी न्यायालय द्वारा दडित किया गया है।
(C) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर चुका है।
(D) दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर चुका है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!