आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Physics MCQ Part – 3
1. लंबी अवधि के उपयोग के बाद, बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है। इसका कारण है
(A) टंगस्टन तन्तु की वाष्प बनकर वहाँ एकत्रित हो जाती है
(B) बल्ब की गरर्मी के कारण ऊपर वाला शीशा काला हो जाता है
(C) बल्ब के अन्दर वाली धूल का ऊपर की ओर घनीकरण हो जाता है
(D) गरमी के कारण शीशे में परिवर्तन आ जाता है
Click To Show Answer/Hide
2. क्या कारों में ऐसे बंपर होने चाहिए जो टक्कर पर सिमट जाएँ ?
(A) हाँ, ताकि दोषी कार क्षतिग्रस्त हो जाए और अपनी गलती का हर्जाना भुगते
(B) नहीं, क्योंकि कार की मरम्मत करने में बहुत खर्चा आएगा
(C) नहीं, क्योकि टकराने वाली कार तब अन्दर बैठने वालों से टकरा कर उन्हें मार देगी।
(D) हाँ, क्योंकि वे टक्कर के प्रभाव को झेलकर यात्रियों की सुरक्षा करते हैं।
Click To Show Answer/Hide
3. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ?
(A) रेडियो तरंगें
(B) अवरक्त
(C) दृश्य
(D) पराबैंगनी
Click To Show Answer/Hide
4. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया?
(A) जे. रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर
(B) एलबर्ट आईन्सटाइन
(C) सैमुएल कोहेन
(D) एडवर्ड टेलर
5. चन्द्रमा की सतह पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
(A) यूरी गागरिन
(B) वैलेन्टिना तेरेशकोवा
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) स्टीवेन स्पाइलबर्ग
Click To Show Answer/Hide
6. एक व्यक्ति अवतल लेन्स वाला चश्मा पहनता है। इस कारण सामान्यतः (बिना चश्में के) दूर स्थित वस्तुओं का प्रतिबिम्ब उसकी आँखों में कहाँ पर फोकस होगा ?
(A) दृष्टिपटल (रेटिना) के पीछे
(B) दृष्टिपटल के सामने
(C) दृष्टिपटल के ऊपर
(D) अन्ध-बिन्दु (ब्लाइन्ड स्पॉट) के ऊपर
Click To Show Answer/Hide
7. तारकोल वाली सड़कों पर टूट-फूट तब होती है, जब उनमें –
(A) सड़क पर पानी स्थिर हो जाये
(B) अत्यधिक यातायात हो
(C) रख-रखाव न हो
(D) ढाल न हो
Click To Show Answer/Hide
8. ‘मायोपिया’ का दूसरा नाम है
(A) समीप दृष्टि
(B) अबिन्दुकता
(C) जरादूरदर्शिता
(D) दीर्घ दृष्टि
Click To Show Answer/Hide
9. सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है
(A) चालन द्वारा
(B) संवहन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) परावर्तन द्वारा
Click To Show Answer/Hide
10. भिन्न कोणों वाले परन्तु समान ऊँचाई वाले दो आनत समतलों पर किसी गोले के लुढ़कने में –
(A) समान समय लगता है
(B) एक ही गति होती है
(C) वही समय और वही गति लगते हैं
(D) वही समय और वही गतिज उर्जा लगती है।
Click To Show Answer/Hide