Chemistry MCQ Part – 3

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 3

 

1. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है
(A) सोना
(B) लोहा
(C) प्लेटिनम्
(D) टंगस्टन

2. ‘दियासलाई’ के विनिर्माण में प्रयुक्त मूल तत्व होता है –
(A) फॉस्फोरस
(B) मैग्नीशियम
(C) सिलिकॉन
(D) सल्फर

3. जिलेटिन का प्रयोग प्रायः आइसक्रीम बनाने में किया जाता है, जिसका उद्देश्य होता है –
(A) कोलॉइड को बनने से रोकना
(B) कोलॉइड को स्थायी करना और क्रिस्टलीकरण को रोकना
(C) मिश्रण को स्थायी करना
(D) सौरभ में वृद्धि करना

4. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) एल्कोहॉल
(C) ईथर
(D) मिट्टी का तेल

5. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौन-से हैं जिनसे बहुत बड़ी संख्या में , यौगिक तैयार किए जा सकते हैं?
(A) कार्बन और हाइड्रोजन
(B) कार्बन और नाइट्रोजन
(C) कार्बन और ऑक्सीजन
(D) कार्बन और सल्फर

Read Also ...  Indian Geography (Introduction of India) MCQ Part – 1

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौन-सी है। जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?
(A) हीलियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) आर्गन

7. ‘फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है ?
(A) कोर्नो चक्र
(B) ओटो-चक्र
(C) डीजल-चक्र
(D) बॉयल-चक्र

8. सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ में होता है
(A) टिन
(B) सिलिकॉन
(C) सीजियम
(D) थैलियम

9. स्टफिक (क्वार्ट्ज) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(A) एलुमिना का
(B) कांच का
(C) सिलिका का
(D) चूना पत्थर का

10. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपरोक्त सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!