11. ‘एड्स’ वायरस नाश करता है, शरीर की –
(A) लाल रुधिर-कणिकाओं का
(B) यकृत का
(C) असंक्रामक तंत्र का
(D) परिसंचरण तंत्र का
Show Answer/Hide
12. मसालों की सौरभ और सुवास किसके कारण होती है ?
(A) अनिवार्य तेल
(B) फीमोल
(C) एरोमैटिक एमिनो अम्लों
(D) हॉर्मोन
Show Answer/Hide
13. ऊँट बिना पानी के कुछ दिन तक मरुस्थल में रहता है। ऐसा वह कर पाता है
(A) अपनी पेशी में जमा किए पानी का प्रयोग करके
(B) अपने ककुद (कूबर) में जमा किए चिकनाई का प्रयोग करके
(C) उपापचय क्रिया को कम करके।
(D) पानी के प्रयोग को कम करके
Show Answer/Hide
14. इस पृथ्वी के अपमार्जक कौन हैं?
(A) पशु
(B) पक्षी
(C) मृदा और जल
(D) जीवाणु आकर कवक
Show Answer/Hide
15. हीमोग्लोबिन और क्लोरोफिल दो जीव-अणु हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) दोनों में लोहा है
(B) दोनों में मैग्नीशियम है
(C) क्लोरोफिल में मैग्नीशियम है और हीमोग्लोबिन में लोहा
(D) हीमोग्लोबिन में कोबाल्ट है और क्लोरोफिल में क्लोरीन
Show Answer/Hide
16. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है –
(A) 40.5° सेल्सियस
(B) 36.9° सेल्सियस
(C) 98.4° सेल्सियस
(D) 82.4° सेल्सियस
Show Answer/Hide
17. रक्त-स्कन्दन में कौन-सा विटामिलन क्रियाशील होता है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K
Show Answer/Hide
18. एक अनिषेचित मानव अंडे में सामान्यतः होता है –
(A) एक X क्रोमोसोम
(B) एक Y क्रोमोसोम
(C) एक X और एक Y क्रोमोसोम
(D) दो X क्रोमोसोम
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से किस वर्ग में सभी तीन पदार्थों में प्रोटीन का तत्व प्रचुर मात्रा में है ?
(A) दूध, आम, गाजर
(B) अंडा, मटर, मछली
(C) सोयाबीन, चना, मक्का
(D) सेब, दही, मांस
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन-सा एमिनो अम्ल मानव पोषण के लिए अर्ध-अनिवार्य माना जाता है ?
(A) वेलीन
(B) हिस्टिडीन
(C) मेथाइओनीन
(D) ल्यूसीन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|