आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Biology MCQ Part – 2
1. ‘अमीबता’ से क्या रोग होता है ?
(A) आमातिसार
(B) ज्वर
(C) सख्त ज्वर
(D) शिरो वेदना और सर्दी
Click To Show Answer/Hide
2. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
(A) केचुआ
(B) जीवाणु
(C) फजाई
(D) प्रोटोजोआ
Click To Show Answer/Hide
3. वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है ?
(A) गर्म और आर्द्र जलवायु
(B) गर्म और शुष्क जलवायु
(C) शीत और आर्द्र जलवायु
(D) शीत और शुष्क जलवायु
Click To Show Answer/Hide
4. अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
(A) मुख गुहिका
(B) जठरत
(C) क्षुद्रांत्र
(D) बृहदांत्र
Click To Show Answer/Hide
5. निम्नलिखिसत में से कौन-सा भाग ‘डार्विन के विकास सिद्धांत’ से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राकृतिक वरण
(B) जीवन संघर्ष
(C) योग्यतम की उत्तरजीविता
(D) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
Click To Show Answer/Hide
6. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा प्रदान नहीं करता ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
8. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) गुर्दे
Click To Show Answer/Hide
9. निम्न में से कौन-सा उर्वरक नहीं है ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट
Click To Show Answer/Hide
10. पीड़कनाशियों का प्रयोग किसे विनाश करने के लिए किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म जीव
(B) मृदा में स्थित विषैले पदार्थ
(C) विषैले पादप
(D) कीट
Click To Show Answer/Hide